Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2025

त्योहारों से पहले सफाई और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग — मनोज चौधरी ने नगर प्रशासक से की मुलाकात

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष और सक्रिय समाजसेवी द्वारा नगर पंचायत के प्रशासन समीर बोदरा से दीपावली, धनतेरस और छठ पूजा से पुर्व शहर के सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई एवं छठ घाटों की व्यवस्था दुरुस्त करवाने के लिए मुलाकात की


उन्होंने प्रशासक को पत्र सौपकर आगामी दीपावली, धनतेरस और महापर्व छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान सरायकेला नगर के सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और शहर के जगन्नाथ घाट, कुदरसाई घाट, माजना घाट को छठव्रतियों के अनुकूल बनाने एवं उक्त घाटों में प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम कंट्रोल रूम और वर्तमान नदी में बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा के लिए रेड रिबन लगवाने एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं बहाल करने की मांग की एवं श्मशान काली मंदिर की साफ सफाई भी सुनिश्चित करने मांग की 


साफ-सफाई की मांग: त्योहारों के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही को देखते हुए, नगरों की सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई सुनिश्चित करने की मांग की गई है, जिसमें घाटों की विशेष सफाई भी शामिल है।

प्रकाश व्यवस्था: कई स्थानों पर सड़कों और घाटों पर खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने औरFestival के दौरान बेहतर रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की गई है।

               अन्य सुविधाएं: छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के अनुकूल घाटों का निर्माण, साफ सफाई एवं सौंदर्यकरण, समुचित पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, सुचारू आवागमन एवं जाम की स्थिति से निपटने के लिए जगरनाथ घाट कुदरसाई घाट में अस्थाई पार्किंग स्थल का निर्माण, चेंजिंग रूम कंट्रोल रूम, घाटों में बड़े हुए जलस्तर को देखते हुए सुरक्षा के लिए रेड रिबन लगाने, साथ-साथ पीने के पानी की व्यवस्था जैसी अन्य सुविधाएं प्रदान करने की मांग भी की गई है।











0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking