जमशेदपुर बिस्टुपुर के डीसी लाऊंज सौलून में असामाजिक तत्वों ने मचाया तांडव। जमकर तोड़ फोड़...सुचना मिलने पर बिस्टुपुर थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुटी।
किसी बात को लेकर अचानक असामाजिक तत्व के लोगों ने बिष्टुपुर डीसी लाऊंज सेलून में जमकर तोड़फोड़ की, सैलून के कर्मचारी कुछ समझ पाते हैं, उससे पहले ही असामाजिक तत्वों ने टेबल कुर्सी,कांच के शीशे सभी को तोड़ डाला,जमकर उत्पात मचाया, सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू कर दिया, बताया जा रहा है की साकची और बिष्टुपुर तक दो पक्ष के बीच 1घंटे तक हंगामा होता रहा, हालांकि सूचना मिलते ही साकची और बिस्टुपुर थाना के पुलिस ने मोर्चा संभाला और सभी असामाजिक तत्व के लोगो को खदेड़ा।... *बताया जा रहा है की विवाद के कारण* बच्चों के बीच आपसी झगड़ा होने की बात सामने आ रही है, हालांकि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें