खरसावां :-कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि कोन्दो कुम्भकार की अध्यक्षता में खरसावां शहीद स्थल पहुंचकर प्रखण्ड खरसावां कांग्रेस कमिटी ने शहीद वेदी पर मलायर्पण किया, उसके बाद खरसावां प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री राज बागची जी को अंग वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत किया गया। साथ साथ में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा की कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रखण्ड के प्रत्येक पंचायत में जायेंगे और वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम को सफल करने का काम करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल हुए ।
प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, युवा जिलाध्यक्ष प्रेमेन्द्र कु मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्त्ता जगबंधु महतो, प्रखण्ड उपाध्यक्ष निरंजन दास, कन्हैया लाल समाड़, मंडल अध्यक्ष शंकर लोवादा, हरि महतो, महासचिव सौरव तांती, रामचंद्र लोहार, सूरज समाड़,विधानसभा अध्यक्ष राजाराम पडेया, एम डी वट्टो, अकबर जिया, बुधराज दिग्गी, जीतेन्द्र महतो, अर्जुन hembram, मंगल हांसदा, अमरुल्ला अंसारी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें