सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं अपराध नियंत्रण की रणनीति तय करने के लिए पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में सरायकेला एवं चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, अंचल निरीक्षक तथा शाखा प्रभारी शामिल हुए।
बैठक में आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर विशेष विमर्श किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। साथ ही जुलाई माह में घटित अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गई तथा अधिकाधिक मामलों के शीघ्र निष्पादन पर बल दिया गया। जून माह में बेहतर कार्य करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को सुसेवांक से सम्मानित भी किया गया।
गोष्ठी में संपत्तिमूलक अपराधों की समीक्षा, प्रहरी पहल को और प्रभावी बनाने, सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, मादक पदार्थों व अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज करने, बलात्कार व पोक्सो मामलों का 60 दिनों में निष्पादन, साइबर अपराध की रोकथाम, लंबित वारंट-कुर्की का निपटारा और CCTNS व ई-साक्ष्य ऐप के बेहतर उपयोग पर विशेष जोर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिले में पुलिस की दृश्यता बढ़ाने तथा जनता के विश्वास को और मजबूत करने पर बल दिया।