स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर श्रीनाथ यूनिवर्सिटी, आदित्यपुर, झारखंड की NSS कमेटी ने जैकान गाँव में विविध सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों के साथ एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुआ, जिसके बाद हाई स्कूल के विद्यार्थियों के लिए देशभक्ति विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न हुई।
बच्चों के उत्साह को बढ़ाने के लिए गीत, नृत्य और अन्य मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। विजेताओं को पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को स्टेशनरी भेंट स्वरूप प्रदान की गई। इसके साथ ही, बच्चों को पौधों के सैम्पल देकर “एक पौधा माँ के नाम” अभियान के तहत अपनी माताओं को समर्पित करने के लिए प्रेरित किया गया, जिसने पर्यावरण संरक्षण का सुंदर संदेश दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन NSS प्रमुख श्रीमती शालिनी ओझा के नेतृत्व में सहायक प्रोफेसर श्री अजीत मुर्मू, श्री सुमित, श्रीमती रूबी संत्रा और श्री चंद्रशेखर मित्रा की टीम ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्यों को मोमेंटो और शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। स्थानीय ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ बच्चों में देशभक्ति, सामाजिक जागरूकता और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देती हैं।
इस विशेष पहल की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो ने कहा कि हमें अपने एनएसएस टीम पर गर्व है जो लगातार समाज की सेवा में लगा रहता है। इससे जुड़े प्रोफेसर और छात्रों को उन्होंने सामाजिक कार्यों के लिए धन्यवाद दिया है। श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ एसएन सिंह ने सोशल सर्विस टीम को एक महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। उन्होंने मीडिया टीम से बातचीत के दौरान बताया कि एनएसएस टीम लगातार आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक बदलाव के लिए अथक प्रयास कर रही है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें