आदित्य एन्क्लेव प्रामाणिक सोसाइटी, वार्ड संख्या 16, दीनदली बस्ती की ओर से आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अपार्टमेंट प्रांगण में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सोसाइटी के सभी सदस्य, फ्लैट मालिक एवं रेंटर्स मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे वातावरण देशभक्ति की भावना से भर उठा। वहीं महिलाओं ने म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वतंत्रता दिवस समारोह को और भी आनंददायक बना दिया।
झंडोत्तोलन का कार्य सोसाइटी कमिटी के सचिव दीपक प्रामाणिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर कमिटी के अध्यक्ष अमित प्रामाणिक, कोषाध्यक्ष पी.के. मल्लिक, संयुक्त कोषाध्यक्ष डी.के. मांझी दा एवं सुरेश पान समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
🇮🇳 सोसाइटी परिसर देशभक्ति के नारों और तिरंगे की शान से गूंज उठा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें