झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के निर्देशानुसार सरायकेला - खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल सुपर लीग अर्जुना कप 20 अगस्त से 30 अगस्त के मध्य खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में 24 टीमों के मध्य संपन्न लीग प्रतियोगिता में अपने-अपने ग्रुप में प्रथम स्थान पर रहने वाली होने वाली 6 चैम्पियंस टीमें भाग लेगी । खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में प्रतिदिन 2:30 बजे से
जिले के प्रसिद्ध छह टीमों के मध्य खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता का पहला मैच 20 अगस्त को रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेंनिंग सेंटर खरसावां एवं अर्जुना अकादमी के एफ सी,खरसावां के मध्य खेला जाएगा । 21 अगस्त को सरना तारूब कांड्रा का मुकाबला तुडीयान एफ सी खरसावां से, 22 अगस्त को रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेंनिंग सेंटर का मुकाबला माहिर एफ सी सीनी से, 25 को तुडीयान एफ सी का मुकाबला एस एम सी प्रधानगोडा से, 26 को माहिर एफ सी सीनी का मुकाबला अर्जुना अकादमी के एफ सी से, 27 को एस एम सी प्रधानगोडा का मुकाबला सरना तारूब कांड्रा से होगा।
30 अगस्त को ग्रुप ए के चैंपियन का महामुकाबला ग्रुप बी के चैंपियन से संपन्न होगा। इस मैच से वर्ष 2025 का लीग चैंपियन का फैसला होगा।
जिला फुटबॉल सुपर लीग को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आज जिले के रेफरियों की एक बैठक सचिव मो0 दिलदार की अध्यक्षता में अर्जुना स्टेडियम में संपन्न हुई जिसमें प्रमुख रूप से पिनाकी रंजन, बलराम महतो, संजय सुंडी, संतोष महतो, रघुनाथ महतो, अनुराग सोय, विशाल गोप, सुखदेव गौड़, धनंजय कालिंदी,संजय सरदार, सहित कई लोग उपस्थित थे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें