Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 22 जुलाई 2025

कैंसर से मिलेगी दुनिया को मुक्ति? वैज्ञानिकों के इस नए रिसर्च में मिली बड़ी सफलता, जल्द आ सकती है वैक्सीन…

 

 कैंसर के वैक्सीन पर जल्‍द म‍िल सकती है खुशखबरी दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक कैंसर है। इस बीमारी से हर साल दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत होती है। वहीं कैंसर रिसर्च के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मिली है। फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक नई mRNA वैक्सीन डेवलप की है, जो शरीर के इम्यून सिस्टम को ट्यूमर के खिलाफ मजबूत बनाती है।यह रिसर्च ‘नेचर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग’ नाम की मैगजीन में पब्लिश हुआ है। स्टडी में पाया गया कि जब इस वैक्सीन को इम्यूनोथेरेपी की आम दवाओं (जिन्हें इम्यून चेकपॉइंट इनहिबिटर कहा जाता है) के साथ मिलाया गया, तो चूहों में ट्यूमर के खिलाफ बेहतर असर देखने को मिला। यह खोज भविष्य में कैंसर के इलाज के नए रास्ते खोल सकती है।

mRNA तकनीक से ट्यूमर हुआ खत्म

इस खोज को खास और उम्मीद जगाने वाला इसलिए माना जा रहा है क्योंकि यह mRNA वैक्सीन किसी खास ट्यूमर प्रोटीन को निशाना नहीं बनाती। इसके बजाय, यह शरीर की इम्यून सिस्टम को ऐसे सक्रिय करती है जैसे वह किसी वायरस से लड़ रही हो। इससे ट्यूमर में PD-L1 नामक प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे ट्यूमर इलाज के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो जाता है।

यूएफ हेल्थ के बाल रोग विशेषज्ञ और इस रिसर्च के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एलियास सयूर ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि यह खोज कैंसर के इलाज का एक नया रास्ता दिखा सकती है — जिसमें सर्जरी, कीमोथेरेपी या रेडिएशन पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं होगी। इस रिसर्च को अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान और अन्य बड़े संस्थानों का सहयोग भी मिला है।







बांग्लादेश : स्कूल से टकरा गया चीन निर्मित लड़ाकू विमान,19 लोगों की मौत

 

बांग्लादेश में सोमवार (21 जुलाई) को एक बड़ा हादसा हुआ। ढाका के उत्तरा में स्थित एक स्कूल-कॉलेज के परिसर में लड़ाकू विमान गिर गया। इस घटना के बाद बांग्लादेश की सेना की तरफ से बयान जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि फाइटर जेट स्कूल की बिल्डिंग से टकरा गया। इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हुई, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए।








बहरागोड़ा: प्रशासन की ओर से अबुआ आवास योजना के तहत 21 लाभुकों का कराया गया गृह प्रवेश.....

बहरागोड़ा संवाददाता 



बहरागोड़ा: मंगलवार को बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड क्षेत्र के झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे अबुआ आवास योजना के अंतर्गत पूर्ण नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समीर मोहंती उपस्थित हुए.जिन्हें प्रखंड परिवार की ओर से पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार स्वागत किया गया.साथ ही विधिवत तरीके से अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. अबुआ आवास योजना के माध्यम से ज़रूरतमंद परिवारों को स्थायी आवास मुहैया कराना झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैः- समीर मोहंती विधायक समीर मोहंती ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की झारखंड सरकार राज्य में निवास करने वाले लोगों के लिए कई महत्वाकांक्षी योजना चला रही है. जिसमें से अबुआ आवास योजना एक महत्वपूर्ण योजना है.जोकि समाज के कमजोर वर्गों को गरिमा पूर्ण जीवन की दिशा में सशक्त आधार प्रदान करती है. अबुआ आवास योजना के माध्यम से ज़रूरतमंद परिवारों को स्थायी आवास मुहैया कराकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.वहीं हेमंत सोरेन की सरकार ने आवास के साथ-साथ दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त में दे रही है.यही नहीं लोगों को बेहतर जीवन यापन करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कई योजना चलाई जा रही है जिसमें महिलाओं को मईंया योजना के तहत ढाई हजार रुपए, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुलो झानो आशीर्वाद योजना आदि चलाए जा रहे हैं. जिससे कि लोग योजनाओं के द्वारा अधिक से अधिक लाभ लेकर अपना जीवन स्तर को ऊंचा कर सकें. तथ समय सीमा में पूरा करें आवास सरकार की ओर से पायें उपहारः-उप विकास आयुक्त उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अबुआ आवास योजना के लाभुक तय समय सीमा में अपना आवास पूरा करें सरकार से उपहार पाएं यही नहीं आवास के साथ-साथ हर घर नल योजना के तहत पेयजल, शौचालय ,बिजली एवं खाना बनाने के लिए गैस जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अन्य योजनाओं का भी लाभ उठाएं. स्थानीय रीति रिवाज के अनुसार कराया गया गृह प्रवेशः- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कुल 21 लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से उनके नए आवास की चाबी एवं उपहार भेंट किए गये. इसी क्रम में ग्राम पंचायतों में भी संबंधित लाभुकों द्वारा स्थानीय रीति-रिवाज के अनुसार नारियल फोड़ के एवं फीता काटने की परंपरा के साथ विधिवत गृह प्रवेश किया गया. मौके पर उपस्थित गण्यमान्य लोगः- इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, अंचल अधिकारी राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा,बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य, संबंधित मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभिन्न पंचायत से आए हुए ग्रामीण उपस्थित रहे.

केन्द्र सरकार कि ओर से सम्मानित किए जाने के बाद प्रबुद्ध जनों ने किया सीएससी संचालक अत्री पाण्डेय को किया सम्मानित

ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड के सितु मिलन चौक के सीएससी संचालक अत्री कुमार पाण्डेय को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों ने सोमवार को मिलन चौक में सम्मानित किया गया। विगत 16 जुलाई को देश के राजधानी नई दिल्ली में डिजिटल इंडिया के दस वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार कि ओर से अत्रि पांडे को सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव,मंत्री जितिन प्रसाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। वही सीएससी संचालक अत्री कुमार पाण्डेय के द्वारा हजारों नागरिकों को बीमा,एनपीएस,ऋण माफी आवेदन,पैन कार्ड,आधार सुधार का लाभ प्रदान किया गया था। उन्होंने बैंक ऑफ़ इंडिया में दो हजार से अधिक नागरिकों के जन धन खाते खुलवाए है। 





इस दौरान उन्होंने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेन देन किया है। उनके इसी कार्य को देखते हुए उन्हें दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था और सम्मानित किया गया। उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए क्षेत्र के लोग ने श्री पांडे को फुल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वही अत्रि पांडे ने कहा कि लोगों का विश्वास और सहयोग से आज उन्हें सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि इमानदारी और लगन से कार्य करने पर मंज़िल अपने आप मिल जाता है। मौके पर समाजसेवी व झारखंड आंदोलनकारी राम प्रसाद महतो, पंचानन पातर,डॉ सृष्टिधर महतो, गौरी शंकर वर्मा, नासीम अंसारी, महादेव महतो, विष्णु पद महतो, बुधराम गोप, भुवनेश्वर महतो आदि उपस्थित थे।











खरसावां में चला ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई-गौरव कुमार

खरसावां में चला ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई-गौरव कुमार

खरसावां में चला ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, शराब पीकरवाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई-गौरव कुमार



सरायकेला खरसावां जिला आरक्षी अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायक के आदेशानुसार खरसावां पुलिस ने सोमवार को ड्रंक एंड ड्राइव जांच अभियान लचाया गया। खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में ड्रंक एंड ड्राइव के तहत बाइक और कार की जांच की गई। जिसमें बाइक एवं कार के कागजात, हेलमेट व डिक्की की तलाशी ली जा रही है। अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं है। खरसावां में पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगी। खरसावां थाना के प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि इस अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करना है। उन्होंने कहा कि लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं और बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होतीं हैं। यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यस्ततम सड़कों पर चालकों के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को रोकने के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे यातायात नियमों (ट्रैफिक रूल्स) का पालन करें।




ब्रीद एनालाइजर से वाहन चालकों की शुरू हुई जांच

सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर गोंदपुर चौक के पास सभी दो पहिया. चार पहिया और भारी वाहनों के ड्राइवरों की जांच की गयी। ब्रीद एनालाइजर लेकर पहुंची पुलिस ने सरायकेला-खरसावां मुख्य सड़क से गुजरने वाले सभी वाहनों के ड्राइवरों की इस मशीन से जांच की। चेकिंग के दौरान कोई भी चालक शराब के नशे में नहीं पाया गया।

‘बाइक चलाने वाले हेलमेट पहनें, कार चलाने वाले सीट बेल्ट लगाएं’

खरसावां थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि बाइक चलाने वाले हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें। अगर आप कार चला रहे हैं, तो सीट बेल्ट जरूर बांध लें. चालकों से यह भी अपील की है कि अपने साथ गाड़ी के सभी कागजात जरूर रखें। उन्होंने वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।

रविवार, 20 जुलाई 2025

बहरागोड़ा:-एक पेड़ मां के नाम” – घाघरा में 76वां वन महोत्सव, सांसद-विधायक ने किया पौधारोपण, लगेगा 30 हज़ार पौधों का जंगल....


बहरागोड़ा संवाददाता



बहरागोड़ा प्रखंड के घाघरा गांव स्थित फुटबॉल मैदान में शनिवार को 76वां वन महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। सामाजिक वानिकी प्रमंडल, आदित्यपुर के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक समीर कुमार महंती शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक स्वागत और दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों को प्रतीक रूप में पौधे भेंट किए गए। सांसद ने दिया संदेश सांसद महतो ने कहा, “हर वर्ष मां के नाम एक पेड़ लगाना चाहिए। पेड़ों की कटाई से जलवायु संकट गहराता जा रहा है। हमें इसे जन आंदोलन बनाना होगा।” विधायक का आह्वान विधायक समीर महंती ने कहा, “वन महोत्सव को सामाजिक आंदोलन बनाएं। हर व्यक्ति 5 पौधे लगाए। जंगल कटने से हाथी गांवों की ओर आ रहे हैं, संतुलन जरूरी है।” 30 हज़ार पौधों का लक्ष्य वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि घाघरा में 30,000 पौधे लगाए जाएंगे। स्थानीय लोगों की सहभागिता से यह क्षेत्र हरित वन बनेगा। सामूहिक शपथ और पौध वितरण मुखिया विधान चंद्र मांडी के संचालन में कार्यक्रम में पर्यावरण की शपथ दिलाई गई। ग्रामीणों को पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजन का उद्देश्य ‘हरित झारखंड’ की ओर ठोस कदम बढ़ाना था।

पिता के हिस्सा मांगने पर पुत्र को डरने धमकाने के बाद देख लेने की बात कह रहे है अपने हे रिश्तेदार , थाने में दी है लिखित शिकायत

 

आदित्यपुर दिल्ली बस्ती वार्ड नंबर 16 अवैध रूप से सपन महतो के द्वारा अपने ही परिवार के सदस्य का हिस्सा को घेरा जा रहा है इसको लेकर शशि भूषण महतो ने आदित्यपर थाना में लिखित सूचना दी शशि भूषण महतो का कहना है हमारे परिवार का जमीन जायदाद का हिस्सा हो चुका है और हिस्सा होने के बाद सपन महतो और उसके परिवार के अन्य सदस्य द्वारा मेरे पिताजी का हिस्सा को घेरा जा रहा है हम लोग मना करने से भी नहीं सुन रहे हैं उल्टा हमें ही डराया धमकाया जा रहा है इसलिए आज में आदित्यपुर थाना में लिखित रूप से सूचना दी गई है







नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) पर एक आधारित कार्यशाला का आयोजन

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के केंद्रीय सभागार में भारतीय ज्ञान प्रणाली (आईकेएस) पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। भौतिकी विभाग और भूगोल विभाग द्वारा अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ और आईक्यूएसी के सहयोग से आयोजित किये गये इस कार्यशाला का केंद्रीय विषय "राजनीति से राग तक: आधुनिक शिक्षा के लिए प्राचीन भारतीय ज्ञान का सामंजस्य" निर्धारित किया गया था।

इस कार्यशाला में मुख्य वक्ताओं के रूप में डॉ. पारोमिता रॉय और डॉ. अशोक कुमार मंडल ने भारतीय ज्ञानकोष की विभिन्न जटिलताओं से संबंधित विभिन्न पक्षों से कार्यशाला में आए सहभागियों को अवगत करवाया।

*"एक स्वास्थ्य एक राष्ट्र" भारत में एक नीतिगत पहल है- डॉ. पारोमिता रॉय*

सर्वप्रथम कार्यशाला में अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए डॉ. पारोमिता रॉय, सहायक प्रोफेसर, आरकेएमवीईआरआई, कोलकाता ने "कौटिल्य के अर्थशास्त्र में एक स्वास्थ्य की अवधारणा" के बारे में बताया। उन्होंने उदाहरणों के माध्यम से खूबसूरती से समझाया कि कैसे एक स्वास्थ्य में मृदा स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य, पर्यावरणीय स्वास्थ्य जैसे सभी मानदंड शामिल हैं और ये सभी मानव स्वास्थ्य से जुड़े हुए हैं और एक-दूसरे से भी जुड़े हुए हैं। प्राचीन कौटिल्य के अर्थशास्त्र में अच्छी तरह से समझाई गई यह अवधारणा आधुनिक युग में भी प्रासंगिक है।

 "एक स्वास्थ्य एक राष्ट्र" भारत में एक नीतिगत पहल है, जिसका उद्देश्य सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को प्राप्त करने के लिए मानव, पशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य क्षेत्रों को एकीकृत करना है, विशेष रूप से एसडीजी 3, जो सभी आयु वर्गों के लोगों के लिए स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करने और कल्याण को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।

*भारतीय वाद्ययंत्र भारतीय अस्मिता की पहचान- डॉ. अशोक कुमार मंडल*


इसके पश्चात कार्यशाला के दूसरे सत्र में डॉ. अशोक कुमार मंडल, सहायक प्रोफेसर, एनआईटी जमशेदपुर ने भारतीय तार वाद्य यंत्रों के विज्ञान पर एक व्याख्यान दिया।

यह एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला सत्र था जिसमें उन्होंने वाद्ययंत्रों को व्यवहारिक रूप से चित्रित करते हुए समझाया कि तार वाद्य यंत्रों में संगीत की विभिन्न आवृत्तियाँ कैसे उत्पन्न होती हैं। इस कार्यशाला में बी.ए. अंग्रेजी की छात्रा श्रबोना और बी.ए. भूगोल की छात्रा कामिनी द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक और क्षेत्रीय नृत्यों ने इसके आकर्षक को और भी अधिक बढ़ा दिया।

कार्यशाला में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि, आईक्यूएसी निदेशक, विभिन्न विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, शोधार्थी और विभिन्न संस्थानों व विश्वविद्यालयों से आए प्रतिभागियों की उपस्थिति ने इसे और भी रोचक और सार्थक बना दिया। कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और आभार स्वरूप अतिथि वक्ताओं को सुंदर डोगरा कलाओं से सम्मानित किया गया।

सावन: आस्था, अनुशासन और शिव से जुड़ाव का पावन महीना

 


लेखक: आशीष सिंह

जनसंपर्क, इवेंट्स व ब्रांडिंग प्रोफेशनल, जमशेदपुर

भारत में वर्षा ऋतु केवल मौसम का परिवर्तन नहीं है, बल्कि यह एक आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत है। जब आकाश में काले बादल छाते हैं और धरती पर पहली बारिश गिरती है, तभी आरंभ होता है श्रावण—जिसे हम सावन के रूप में जानते हैं। यह पवित्र महीना भगवान शिव को समर्पित होता है, जिन्हें त्याग, तपस्या और परिवर्तन का प्रतीक माना जाता है।

सावन केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि आस्था, आत्मशुद्धि और प्रकृति से जुड़ाव का महीना है। इस मास में हर सोमवार को विशेष महत्व दिया जाता है, जिसे सावन सोमवार व्रत कहा जाता है। श्रद्धालु उपवास रखते हैं, मंदिर जाते हैं और शिवलिंग पर जल, दूध व बेलपत्र अर्पित करते हैं, ताकि उन्हें सुख, शांति व मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद प्राप्त हो।



बेलपत्र, दूध और जल का महत्व क्या है?

हर पूजा-पद्धति का एक गहरा अर्थ होता है

बेलपत्र: भगवान शिव को अति प्रिय trifoliate पत्ते, जो उनके त्रिशूल का प्रतीक माने जाते हैं। यह पवित्रता, समर्पण और सादगी का प्रतीक है।

दूध से अभिषेक: शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से उनकी उग्र ऊर्जा को शांत करने की भावना है। साथ ही यह आरोग्य, समृद्धि और आत्म-शुद्धि का संकेत है।

जल अर्पण: पवित्र नदियों से लाया गया जल शिवलिंग पर चढ़ाना नकारात्मक प्रभावों को दूर करने और कर्मशुद्धि का माध्यम माना जाता है।

सोमवार और व्रत का विशेष महत्व क्यों है?

सावन में उपवास करना आत्मनियंत्रण का अभ्यास है। विशेष रूप से सोमवार का दिन चंद्रमा (सोम) को समर्पित होता है, जो मन का स्वामी माना जाता है। शिव की पूजा मानसिक शांति और संतुलन प्रदान करती है।


महिलाएं पति की दीर्घायु और अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति हेतु व्रत रखती हैं, वहीं पुरुष आत्मिक शक्ति व ज्ञान की प्राप्ति के लिए उपवास करते हैं।


सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण

सावन का एक और पहलू पर्यावरण से जुड़ा हुआ है। इस दौरान कई स्थानों पर वृक्षारोपण, जल संरक्षण और नदी स्वच्छता जैसे कार्य होते हैं। यह प्राचीन परंपराओं और आधुनिक जिम्मेदारियों के बीच सेतु का कार्य करता है।

निष्कर्ष नीचे पढ़ें 




सावन केवल परंपरा नहीं, संवेदनशील जुड़ाव का महीना है। शिव की पूजा के माध्यम से हम अपने भीतर के नकारात्मकता को समाप्त कर सकारात्मकता और ऊर्जा के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश प्राप्त करते हैं। यह एक ऐसा समय है जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है और जीवन के गूढ़ रहस्यों को समझने का अवसर देता है।


इस आधुनिक समय में भी, सावन हमें सिखाता है कि "आध्यात्मिकता केवल एक धर्म नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है।"

बहरागोड़ा:-शनिवार देर रात को एनएच-18 पर दर्दनाक हादसा......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के शनिवार देर रात को एनएच-18 पर दर्दनाक हादसा.बहरागोड़ा महाविद्यालय के समीप डिवाइडर पर आराम कर रहीं दस गौमाताएं तेज़ रफ्तार गैस टैंकर {NH-01L-0259} की चपेट में आ गईं.मौके पर नौ गायों की मौत हो गई, जबकि एक घायल. घटनास्थल पर स्थित लोग ने कहें टैंकर टाटा से कोलकाता की ओर जा रहा था. घटना के बाद बहरागोड़ा थाना और बड़शोल थाना मौके पर पहुंची और गैस टैंकर {NH-01L-0259} जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जुट गई है.