कैंसर के वैक्सीन पर जल्द मिल सकती है खुशखबरी दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियों में से एक कैंसर है। इस बीमारी से हर साल दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत होती है। वहीं कैंसर रिसर्च के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मिली है। फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने एक नई mRNA वैक्सीन डेवलप की है, जो शरीर के इम्यून सिस्टम को ट्यूमर के खिलाफ मजबूत बनाती है।यह रिसर्च ‘नेचर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग’ नाम की मैगजीन में पब्लिश हुआ है। स्टडी में पाया गया कि जब इस वैक्सीन को इम्यूनोथेरेपी की आम दवाओं (जिन्हें इम्यून चेकपॉइंट इनहिबिटर कहा जाता है) के साथ मिलाया गया, तो चूहों में ट्यूमर के खिलाफ बेहतर असर देखने को मिला। यह खोज भविष्य में कैंसर के इलाज के नए रास्ते खोल सकती है।
mRNA तकनीक से ट्यूमर हुआ खत्म
इस खोज को खास और उम्मीद जगाने वाला इसलिए माना जा रहा है क्योंकि यह mRNA वैक्सीन किसी खास ट्यूमर प्रोटीन को निशाना नहीं बनाती। इसके बजाय, यह शरीर की इम्यून सिस्टम को ऐसे सक्रिय करती है जैसे वह किसी वायरस से लड़ रही हो। इससे ट्यूमर में PD-L1 नामक प्रोटीन की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे ट्यूमर इलाज के प्रति ज्यादा संवेदनशील हो जाता है।
यूएफ हेल्थ के बाल रोग विशेषज्ञ और इस रिसर्च के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एलियास सयूर ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि यह खोज कैंसर के इलाज का एक नया रास्ता दिखा सकती है — जिसमें सर्जरी, कीमोथेरेपी या रेडिएशन पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं होगी। इस रिसर्च को अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान और अन्य बड़े संस्थानों का सहयोग भी मिला है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें