Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 22 जुलाई 2025

PM मोदी ने बुलाई अहम बैठक…

 

 संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे के बीच हुई। विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहसें देखने को मिलीं। इसी बीच PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन में एक अहम बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई वरिष्ठ मंत्रियों ने हिस्सा लिया। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संसद सत्र की रूपरेखा, विधायी एजेंडा और विपक्ष की रणनीति से निपटने की योजना पर चर्चा हुई। सरकार की मंशा है कि इस सत्र में कई अहम विधेयक पेश कर पारित किये जाये। हालांकि बैठक के आधिकारिक एजेंडे पर सरकार ने कुछ नहीं कहा है।

ब्रिटेन और मालदीव के दौरे पर जाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23-24 जुलाई को ब्रिटेन के आधिकारिक दौरे पर जायेंगे, जो उनकी चौथी ब्रिटेन यात्रा होगी। इसके बाद वह 25-26 जुलाई को मालदीव की यात्रा करेंगे। यह दौरा मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइज्जु के आमंत्रण पर हो रहा है और PM मोदी की यह तीसरी मालदीव यात्रा होगी। इन दौरों को कूटनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें