उदयपुर के सेवाश्रम क्षेत्र स्थित एक होटल में उस समय हड़कंप मच गया, जब कबाड़ के पीछे से एक के बाद एक 18 कोबरा के बच्चे और एक बड़ा कोबरा बाहर निकल आये। अचानक इतने सांपों को देखकर होटल स्टाफ और मेहमानों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही डॉ. चमन सिंह चौहान के नेतृत्व में वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बताया कि सभी सांप हाल ही में अंडों से निकले प्रतीत हो रहे थे।
हैरान करने वाली बात यह रही कि वयस्क कोबरा बच्चों के साथ शांत मुद्रा में बैठा था, जबकि आमतौर पर यह प्रजाति अपने ही बच्चों के लिए खतरनाक मानी जाती है। रेस्क्यू टीम ने पूरी सतर्कता के साथ सभी 19 कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी और सभी सांप भी सुरक्षित रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हैंडल से शेयर किया गया है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें