रांची: राजधानी रांची के जाकिर हुसैन पार्क के पास अब न तो माइक गूंजेगा, न नारों की गूंज सुनाई देगी। राजधानी की धड़कती सड़कों पर उठने वाली जनता की आवाज अब दूसरी दिशा मोड़ दी गई है। दरअसल, जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है धरना स्थल अब जाकिर हुसैन पार्क के बजाय वेजिटेबल मार्केट के पास शिफ्ट किया जायेगा। रिपोर्टस के मुताबिक आने वाले 3-4 दिनों में यह स्थानांतरण पूरा हो जायेगा।
कल SDO उत्कर्ष कुमार ने वेजिटेबल मार्केट का निरीक्षण किया और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था के साथ प्रदर्शन की जगह चिह्नित करने के निर्देश दिये। यह बदलाव कोई एक दिन की बात नहीं, बल्कि पिछले 15 दिनों से चल रही तैयारी का नतीजा है। कचहरी चौक से लेकर पार्क तक अतिक्रमण हटाया गया और अब धरना स्थल को ट्रैफिक जाम की पीड़ा से मुक्ति दिलाने के नाम पर हटाया जा रहा है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें