Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

आदित्यपुर में दर्दनाक सड़क हादसा।

आदित्यपुर के इमली चौक पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सालडीह बस्ती निवासी गोलू महतो की बस की चपेट में आने से मौत हो गई हैं । वह सांकची स्थित रिलायंस ट्रेंड में ड्यूटी करने जा रहा था। मृतक अपनी मां के साथ रहता था और उसकी देखभाल करता था।



मृतक के परिवार की स्थिति घटना के बाद से मां की हालत खराब है। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासी भी आक्रोशित हैं और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टीएमएच अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

दर्दनाक हादसों का सिलसिला यह आदित्यपुर में कोई पहला सड़क हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। जो कि आज तक न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। यातायात पुलिस की कार्यशैली पर भी कई बार सवाल उठते रहे हैं।

स्थानीय निवासी और मृतक के परिजन पुलिस से न्याय की अपेक्षा कर रहे हैं। वे मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वही, मुआवजा के लिए 15 लाख रुपए की मांग रखी है।

महालिमोरूप : धातकीडीह गाँव में हुई भक्तिभाव से मनसा पूजा

सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत धातकीडीह गाँव में सर्पो की देवी माता मानस की भव्य प्रतिमा स्थापित कर भक्ति भाव से पूजा अर्चना की गई। पूजा की शुरुआत घटवारी से हुई।शुक्रवार शाम को श्रद्धालुओं द्वारा घट में जल भरकर मन्दिर परिसर लाया गया। जहाँ पंडित रामानाथ होता एव रूपक होता ने घट की स्थापना कर विधिवत मंत्रोउच्चरण के साथ सर्पो की देवी माता मानसा की पूजा अर्चना की। वहीं गाँव के श्रद्धांलुओं ने निर्जला उपवास रहकर अपने व परिवार की सुख समृद्धि व वैभव देवी माता से मांगी। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित एल आई सी ,जमशेदपुर के अधिकारी सोहन लाल मुखी ने बताया कि मनसा की पूजा गांवों में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहारों में एक है। इस पूजा का गाँव में विशेष महत्व है, मां मनसा को लेकर कई मान्यताएं हैं. सांप-बिच्छू व बरसाती कीड़ों के विष से बचने के लिए मां मनसा की पूजा लोक परंपरा है. 

महालिमोरूप क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने बताया कि गांवों में मां मनसा की पूजा पूरे भक्तिभाव से मनाने के पीछे भी मान्यता है कि मां मनसा की पूजा-अर्चना से सांप-बिच्छुओं के खतरों से उन्हें सुरक्षा मिलती है. इसी कारण गांव के लोग मां मनसा की आराधना पूरे भक्तिभाव से करते हैं.

मौक पर सोहनलाल मुखी, अशोक महतो, धीरेंद्र महतो, सुभाष चंद्र महतो, नगेन महतो, कृष्णा महतो, बुधेश्वर् दास, कमलदेव दास, लखिन्द् नायक समेत अन्य उपस्थित थे।

कदमा: धनतेरस पर रूहानियत से ओतप्रोत स्नेह मिलन एवं विश्व शांति योग कार्यक्रम का आयोजन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, कदमा शाखा में धनतेरस के पावन अवसर पर एक रूहानियत से भरपूर स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित भाई–बहनों ने पूरे भारतवर्ष और विश्व की शांति, सुख एवं समृद्धि के लिए सामूहिक योग साधना की, जिससे वातावरण में दिव्यता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।



कार्यक्रम के पश्चात कदमा शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी संजू दीदी ने उपस्थित भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि-दशहरे के बाद दीपावली और धनतेरस हमें यह स्मरण कराते हैं कि असली धन सोना–चांदी नहीं, बल्कि आत्मा के भीतर स्थित गुण, पवित्रता और ज्ञान का खजाना है। जब आत्मा अपने अंदर की अंधियारी इच्छाओं को मिटाकर शिव बाबा के ज्ञान दीप से प्रकाशित होती है, तब वही सच्ची धनतेरस मनाती है।”

दीदी ने आगे कहा कि दशहरा जहां अंदर के रावण रूपी विकारों के दहन का प्रतीक है, वहीं दीपावली और धनतेरस आत्मिक उजियारे और दिव्य सम्पन्नता का प्रतीक हैं। जब आत्मा तेरह इंद्रियों पर विजय पा लेती है, तब वह सच्चे अर्थों में धनवान आत्मा बन जाती है।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, योग अनुभव साझा और दीप प्रज्वलन समारोह भी हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारीज के भाई–बहने उपस्थित थे। सभी ने इस आयोजन को शांति, शक्ति और सद्भाव का उत्सव बताया।

राँची:रात का अंधेरे में गोलीबारी कर तहलका मचाने वाले सात धराये

राँची: चार अक्टूबर की रात रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में ऐसी खामोशी टूटी, जिसने आसपास के लोगों की नींद हराम कर दी। सत्यभामा अपार्टमेंट के सामने अचानक हुई ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग ने रात को दहशत में बदल दिया। घरों की खिड़कियां बंद हो गईं, लोग अपने दरवाजों में छिप गए और चारों तरफ सिर्फ गोली की गूंज और खौफ की लहरें फैल गईं। इस दुस्साहसिक वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला शहर के लिए चेतावनी बन गया। बात जब रांची पुलिस कप्तान राकेश रंजन तक पहुंची, तो उन्होंने मामले को बेहद गंभीरता से सिया। सिटी एसपी पारस राणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जो अपराधियों की तलाश में निकल पड़ी।

तफ्तीश के दरम्यान पता चला कि अपराधी शहर के कारोबारियों और व्यापारियों से रंगदारी वसूलते थे, और जब उनके विरोध का सामना करना पड़ता, तो डराने या जान से मारने के इरादे से फायरिंग करते थे। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदेही लड़के बीआईटी मेसरा ओपी के नेवरी गोलचक्कर की तरफ बढ़ रहे हैं, शायद कोई बड़ा कांड अंजाम देने की फिराक में हैं।

मिली इंफॉर्मेशन पर पुलिस की टीम ने रिंग रोड स्थित स्वर्ण रेखा नदी पुल पर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान, दो स्पोर्ट्स बाइक पर सवार चार युवकों को पकड़ लिया गया। उनके पास से दो लोडेड पिस्टल और 23 गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ में उन्होंने खुद को सुजीत सिन्हा गैंग और कोयलांचल शांति सेना (K.S.S.) का सदस्य बताया। जांच की गहराई में ये चार युवक तीन अन्य साथियों तक ले गए, जिनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूरे गिरोह को धर दबोचा। इनके कब्जे से दो अपाची बाइक, एक स्विफ्ट डिजायर कार और 9 मोबाइल जब्त किए गए।

गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम जितेश कुमार उर्फ पीटर, संतोष मिश्रा उर्फ तीरू, मंयक कुमार उर्फ रिषु महतो, राजू महतो, प्रिन्स मिश्रा, सुमीत वर्मा उर्फ गोलू और अभिषेक कुमार राम उर्फ गोलू बताये गये। इन लोगों की उम्र 19 से 30 साल के बीच है।

इस पूरे मामले में पुलिस ने धारा 317(5)/111(3)/111(4) B.N.S और Arms Act के तहत केस दर्ज किया और सभी सात आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

इन गुंडों को दबोचने में सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा, सदर थानेदार कुलदीप कुमार, मेसरा ओपी प्रभारी अजय कुमार दास, खेलगांव ओपी प्रभारी अभिषेक राय, एसआई बसंत कुमार, एएसआई शाह फैसल, संतोष कुमार सिहं, रामविनय राम, अंजय कुमार, हवलदार सम्मेलन लुगून, सिपाही अजमत असारी, अगस्टीन बाडा, नीमाई कुमार ओझा और एसएसपी की क्यूआरटी की भूमिका सराहनीय रही।

बिहार: नामांकन से पहले फूट-फूटकर रो पड़े खेसारी लाल यादव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन के अंतिम दिन (17 अक्टूबर) छपरा समाहरणालय में भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने RJD के टिकट पर छपरा से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन स्थल पर समर्थकों की भीड़ इतनी अधिक थी कि पुलिस को कई बार मोर्चा संभालना पड़ा। लोगों और समर्थकों का प्यार देखकर खेसारी भावुक हो उठे और फूट-फूटकर रो पड़े।

खेसारी की भावुकता और समर्थकों का प्यार नामांकन से पहले और बाद में खेसारी लाल यादव के साथ हज़ारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान मरहौरा विधायक जितेंद्र राय ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी और माथे पर हाथ फेरकर उन्हें चुप कराया। खेसारी ने कहा कि यह जनस्नेह उनके लिए बहुत मूल्यवान है और इससे उन्हें जनता के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती है।

अन्य दिग्गज नेताओं के नामांकन इस अवसर पर कई अन्य राजनीतिक दिग्गजों ने भी नामांकन किया। रणधीर सिंह (जदयू, मांझी), छोटी कुमारी (भाजपा, छपरा), केदारनाथ सिंह (भाजपा, बनियापुर), मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह (जदयू, एकमा) और अल्ताफ आलम राजू (निर्दलीय, मरहौरा) समेत कई नेताओं ने अपनी उम्मेदवारी दाखिल की।

खेसारी ने खुद किया चुनाव लड़ने का ऐलान गुरुवार की शाम ही खेसारी लाल यादव ने अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ RJD का दामन थामा। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि वे छपरा विधानसभा से जनता के लिए चुनाव लड़ेंगे, राजनीति कुर्सी की दौड़ नहीं, बल्कि जनता की सेवा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व का आशीर्वाद अपने लिए प्रेरणा बताया।

बिहार में गरजे अमित शाह, बोले- जंगलराज की वापसी का प्रतीक है लालू-राहुल की जोड़ी


पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सारण के तरैया विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को एक बार फिर अंधकार में नहीं जाने देना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने जिस गति से राज्य को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है, उसे बनाए रखना जनता की जिम्मेदारी है।

अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता तय कर चुकी है कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे, और यह चुनाव एनडीए को भारी बहुमत दिलाने वाला होगा।

चार-चार दीपावली’ मनाने का अवसर शाह ने कहा कि इस बार बिहार की जनता को “चार-चार दीपावली” मनाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे और एनडीए को बहुमत मिलेगा, तब वह दिन बिहार की बड़ी दीपावली होगी।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास, सुशासन और स्थिरता चाहती है, इसलिए एनडीए की जीत सुनिश्चित है।

विपक्ष पर तीखा हमला: ‘जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे’

गृह मंत्री ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव की जोड़ी “जंगलराज की वापसी” का प्रतीक है। शाह ने कहा कि जब लालू यादव की सरकार थी, तब अपहरण, हत्या और भ्रष्टाचार चरम पर था।

इसके विपरीत, एनडीए सरकार ने बिहार में कानून व्यवस्था, विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार किए हैं।

जनता से अपील: विकास के नाम पर करें मतदान अमित शाह ने जनता से कहा कि जाति और भावनाओं के जाल में न फंसें, बल्कि विकास और सुशासन को ध्यान में रखकर मतदान करें।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सीटें जीतने का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है। सभा के अंत में शाह ने विश्वास जताया कि सारण की सभी सीटों पर एनडीए ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य आगे बढ़ता रहेगा।

सभा में भाजपा-जदयू के नेता और हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

धनतेरस पर भूलकर भी न करें इन चीजों का दान, वरना रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी

धनतेरस का पर्व दीपावली की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इस वर्ष यह शुभ अवसर 18 अक्टूबर (शनिवार) को मनाया जाएगा। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को पड़ने वाला यह दिन अत्यंत पवित्र माना गया है। इसी दिन समुद्र मंथन से भगवान धन्वंतरि का प्राकट्य हुआ था, इसलिए इसे धनत्रयोदशी भी कहा जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और कुबेर देवता की विशेष पूजा का विधान है। हालांकि, शास्त्रों में धनतेरस पर कुछ चीजों का दान वर्जित बताया गया है, क्योंकि ऐसा करने से दरिद्रता आ सकती है और मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं।

काले रंग से जुड़ी वस्तुओं का दान वर्जित हिंदू मान्यताओं के अनुसार, काला रंग राहु और शनि ग्रह से जुड़ा होता है, जिसे अशुभ माना गया है। इसलिए धनतेरस के दिन काले कपड़े, जूते-चप्पल या कोई भी काली वस्तु दान नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है और आर्थिक स्थिरता पर असर पड़ता है।


नुकीली वस्तुएं और नमक-चीनी का दान अशुभ चाकू, कैंची, सुई जैसी नुकीली वस्तुएं संबंधों में दरार और विवाद का संकेत मानी जाती हैं। इनका दान करने से कलह और तनाव बढ़ सकता है।

इसी तरह नमक का दान करने से जीवन में आर्थिक अस्थिरता, जबकि चीनी का दान करने से धन हानि का योग बनता है।

धन और खाली बर्तन का दान भी न करें धनतेरस के दिन धन (पैसे) का दान करना शुभ नहीं माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का स्थाई वास घर में नहीं रहता।

इसी तरह खाली बर्तन का दान भी वर्जित है, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता का प्रतीक माना गया है।

यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं पर आधारित है। इन्हें अपनाने से पहले किसी योग्य पंडित या धार्मिक सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना: हेमंत सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, महिलाओं के खातों में खटाखट आने लगेंगे ₹2500

रांची/धनबाद: दीपावली से पहले झारखंड की महिलाओं के लिए खुशखबरी लेकर आई है हेमंत सरकार। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की लगभग 51 लाख महिलाओं के बैंक खातों में ₹2500 की राशि भेजने का आदेश जारी कर दिया गया है। यह सरकार की ओर से दिवाली का सबसे बड़ा गिफ्ट माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि19 अक्टूबर तक सभी लाभुकों के खाते में राशि भेज दी जाए, ताकि महिलाएं त्योहार से पहले आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें और खुशियों से दीपावली मना सकें।

पहले चरण में 12 जिलों की महिलाओं को मिलेगा लाभ -सूत्रों के अनुसार, अगले *24 घंटे के भीतर राज्य के 12 जिलों — रांची, जमशेदपुर, लोहरदगा, धनबाद, देवघर, बोकारो, गुमला, जामताड़ा, सिमडेगा, चतरा, पाकुड़ और गढ़वा* — की महिलाओं के खातों में राशि पहुंच जाएगी। इन जिलों की लाभुक महिलाओं के दस्तावेज और डीबीटी (DBT) पहले ही वेरिफाई कर लिए गए हैं।

दिवाली से पहले सभी जिलों तक पहुंचेगा पैसा- बाकी जिलों की महिलाओं को भी *दूसरे चरण में दिवाली से पहले पैसा* भेजा जाएगा। राज्य सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों और बैंक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित न रह जाए।

दोहरी खुशी उन महिलाओं को-सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि *जिन महिलाओं को पिछली किस्त नहीं मिली थी,* उन्हें इस बार *दोनों किस्तों की राशि* यानी *कुल ₹5000,* एक साथ दी जाएगी।

महिलाओं के चेहरे पर लौटी रौनक- मंईयां सम्मान योजना की यह *15वीं किस्त* दीपावली से पहले जारी होने के कारण राज्यभर की महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक लाभुक महिलाएं इस योजना को अपनी *“आर्थिक स्वतंत्रता की रोशनी”* बता रही हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य है कि हर झारखंडी महिला आत्मनिर्भर बने और त्योहार की खुशियों में किसी की कमी न रहे।

आदित्यपुर में नगर निगम की छापेमारी, होटल लॉज पर जुर्माना

आदित्यपुर।झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश के बाद आदित्यपुर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा होटल और लॉजों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में साफ-सफाई, सुरक्षा, फायर सेफ्टी, सीसीटीवी कैमरे, रजिस्टर मेंटेनेंस और वैध ट्रेड लाइसेंस की जांच की गई।



नगर निगम की उपायुक्त पारुल सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पाया गया कि कई होटल और लॉज निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतर रहे थे। इस वजह से लगभग पाँच होटलों पर जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान यह देखा गया कि कई होटलों में साफ-सफाई की स्थिति खराब थी.फायर सेफ्टी के उपकरण मौजूद नहीं थे.रजिस्टर का समुचित रख-रखाव नहीं थे।ट्रेड लाइसेंस अद्यतन नहीं थे.सीसीटीवी कैमरे या तो नहीं लगे थे या काम नहीं कर रहे थे.नगर निगम द्वारा यह अभियान 15 नवंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान जो भी होटल और लॉज नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.




खरसावां: अशोका इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई रंगोली प्रतियोगिता

खरसावां: खरसावां स्थित अशोका इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इस गतिविधि के अंतर्गत कक्षा नर्सरी से कक्षा 2 तक दीया कलरिंग प्रतियोगिता, कक्षा 3 से 4 तक दीवार पर शिल्प कला की प्रतियोगिता तथा कक्षा 6 से 10 तक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.


कार्यक्रम का संचालन गतिविधि प्रभारी तनुश्री विश्वकर्मा ने किया तथा कार्यक्रम का निरीक्षण विद्यालय के प्राचार्या सारिका कुमारी ने किया. गतिविधि में सभी छात्र छात्राओं ने काफी उत्साहपूर्वक भाग लिया और गतिविधि में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शांति रानी, शोभा कुमारी, सरिता तिरिया, शबनम गोडसोरा, सुषमा बोदरा, सेजल कुमारी, नीलम बाउरी, तनुश्री विश्वकर्मा, जसविंदर कौर, उमेश महतो, अबरार कुरैशी, जीशान अली, कृष्ण चंद्र महतो, कल्पना कुमारी और प्रिय रंजन उपस्थित रहे.






Breaking