Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 19 अक्टूबर 2025

चांडिल में ब्रेक थ्रू साइंस सोसायटी का प्रथम जिला स्तरीय विज्ञान सम्मेलन, डॉ. अमिताभ बोस ने वैज्ञानिक सोच अपनाने का किया आह्वान

ब्रेक थ्रू साइंस सोसायटी की ओर से सरायकेला-खरसावां जिला स्तरीय प्रथम विज्ञान सम्मेलन शनिवार को बाबूर बागान हॉल, चांडिल मे आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हन यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रॉक्टर, ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर के मैथमेटिक्स डिपार्मेंट के पूर्व विभागाध्यक्ष सह ब्रेक थ्रू साइंस सोसाइटी झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष डॉ अमिताभ बोस उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत लर्निंग साइंस थ्रो एक्सपेरिमेंट तथा अंधविश्वास विरोधी प्रदर्शन के माध्यम से हुआ।


सभा को संबोधित करते हुए डॉ अमिताभ बोस ने कहा कि एक तरफ हम लोग विज्ञान के क्षेत्र में काफी तरक्की किए हैं। मंगल ग्रह में यान भेज रहे हैं, चंद्रमा और अंतरिक्ष में जा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ हमारे समाज में अंधविश्वास, कुसंस्कार और रूढ़िवादी चिंतन से भरा हुआ है। वर्तमान समय में भी लोग सांप डंसने झाड़ फूंक करते हैं, डायन के नाम पर प्रताड़ना हो रही है। समाज को इससे मुक्ति दिलाना है। यह तभी संभव है जब वैज्ञानिक चिंतन को हम लोग लोगों के अंदर में ले जा पाएंगे।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking