Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 19 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर में 70 फीट ऊंचा पंडाल और 35 फीट की मां काली प्रतिमा ने बटोरी चर्चा

जमशेदपुर लगभग 70 फीट ऊंचा पंडाल और 35 फिट का मां काली की प्रतिमा । जमशेदपुर के टेल्को यंग ब्याज क्लब का 50 वर्ष पूरा होने पर गोल्डन जुबली मानते हुए एक काल्पनिक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है जो पूरी तरह से गोल्डन कलर में बन रहा है वही अब तक 22 फिट की मूर्ति का निर्माण होता आया है मगर इस बार 35 फिट का मूर्ति बना कर पूरी तरह से चर्चा में आ गई है यंग ब्याज काली पूजा कमिटी । 



जिस पूजा पंडाल के अधिकारी के अनुसार इस बार खास है इस कारण इस बार बिहार,बंगला,उड़ीसा और झारखंड में इस पूजा पंडाल और प्रतिमा में कोई मुकाबला नहीं है सबसे अच्छा और सुंदर , अदभुत पंडाल एवं मूर्ति हमारा ही है 








 

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking