सरायकेला :सरायकेला दीपावली के मौके को खास बनाने के लिए सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी रविवार को ओल्ड एज होम पहुंचे और बुजुर्गों के साथ दीपावली की खुशियां बांटी.
इस मौके पर उन्होंने ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों को फुलझड़ी और मिठाइयां देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यहां आकर बेहद सुकून मिलता है. हालांकि उन्होंने बुजुर्गों के इस अवस्था पर चिंता जताई और कहा कि ईश्वर न करें यह दिन किसी को देखना पड़े, फिर भी बुजुर्गों का उन्हें हमेशा से आशीर्वाद मिलता रहा है. जब भी अवसर मिलेगा बुजुर्गों की सेवा करने सेवा पीछे नहीं हटेंगे. इधर मनोज चौधरी को अपने बीच पाकर बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे. उन्होंने जी भरकर मनोज चौधरी को दुआएं दी. मालूम हो कि हर खास मौके पर मनोज कुमार चौधरी बुजुर्ग आश्रम पहुंचते हैं और बुजुर्गों के साथ खुशियों का पल साझा करते हैं.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें