घाटशिला। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए आजसू सुप्रीमो एवं झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो घाटशिला पहुंचे। उनके साथ इचागढ़ के पूर्व प्रत्याशी हरेलाल महतो सहित कई अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे।
सभा में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि बाबूलाल सोरेन की जीत निश्चित है, क्योंकि जनता विकास और स्थिरता चाहती है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान कर बाबूलाल सोरेन को विजयी बनाएं।
सभा में “झारखंड हित में भाजपा—आजसू साथ-साथ” के नारे गूंजते रहे और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में सराबोर रहा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें