चांडिल क्षेत्र में मुख्य सड़क तांती बांध के किनारे जमा कचरे के विशाल ढेर को हटाने का काम शुरू हो गया है। एक पीले रंग की जेसीबी मशीन (JCB) को सड़क के किनारे, झाड़ियों और पेड़ों के पास जमा कूड़े को साफ करते हुए देखा जा सकता है।ये कार्य आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो जी के द्वारा किया गया।
यह सफाई अभियान उस जगह चलाया जा रहा है जहाँ लंबे समय से कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा था, जिससे सड़क किनारे गंदगी और प्रदूषण की समस्या पैदा हो रही थी। जेसीबी मशीन कचरे को साफ किया जा रहा।
सड़क पर यातायात सामान्य रूप से जारी है, जहाँ दोपहिया वाहन चालक और अन्य गाड़ियाँ गुजर रहे हैं। यह कदम क्षेत्र को स्वच्छ बनाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य तथा पर्यावरण की बेहतरी की दिशा में महत्वपूर्ण है ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें