खरसावां थाना परिसर में तेली साई पदमपुर काली मेला को लेकर शांति समिति की एक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकु, एवं थाना प्रभारी गौरव कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में की गई, इस बैठक में आगामी 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय काली मेला के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्णय लिया गया।
सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के उपस्थित पर निर्णय लिया गया कि तेली साई पदमपुर काली मेला में विधि व्यवस्था बनाएं रखने के लिए हब्बा डब्बा जुआ और शराब पर प्रतिबंध बनाए रखने के लिए अब्बाडब्बा, जुआ और शराब पर प्रतिबंध रहेगा पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी। इसके अलाबे जगह-जगह लाइटिंग व्यवस्था करने मेले की निगरानी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, मेले में सरकारी गाइडलाइन के तहत मेला लगाने, मेले के मुख्य गेट पर एंबुलेंस की व्यवस्था करने में ले मेले परिसर में आवाजाही की व्यवस्था सुनिश्चित करने मेला में कताबद्ब तरीके से दुकान लगाने विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस केम्प लगाने, स्वास्थ्य सेवा के लिए सात दोनों तक पदमपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करने, मेला में अग्निशामक यंत्र लगाने, मेला के आसपास गांव में नियमित बिजली देने, बोडडा चौक, मेला परिसर द्वारा आदि जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तेलीसाई चौक, खरसावा कब्रिस्तान चौक, बोडडा चौक में चेक पोस्ट बनाने। मंदिर परिसर में कताबद्ब तरीके से मां काली के दर्शन के लिए व्यवस्था करने की आदि का निर्णय लिया गया। साथ ही मेला में हुड़दंगियों पर पैनी नजर बनाये रखने के लिए मंदिर परिसर व मेला में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी ने कहा कि मेला भारतीय सभ्यता का प्रतीक है इससे आपसी भाईचारे का माहौल बनता है। आपसी विवाद को भूलाकर मेला का सफल संचालन करें। खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार ने कहा कि तेलीसाई पदमपुर मेला में शांति व्यवस्था व सद भावना बनाये रखें भारतीय संस्कृति में त्योहार मात्र औपचारिक अनुष्ठान भर नहीं है बल्कि हर त्योहार हर उत्सव हर पर्व के पीछे एक सामाजिक संदेश छिपा हुआ है। जो मनुष्य की जीवन यापन करने की प्रेरणा देता है। बैठक में मौजूद थे मुख्य रूप से एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधान माझी, परिक्षामान डीएसपी पूजा कुमारी, अंचल अधिकारी कप्तान सिंकु, थाना प्रभारी गौरव कुमार, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, ग्राम प्रधान खालिद खान,, अश्विनी कुमार मंडल, मनमित सिंह देव, दत सिंह, रोबिन सिंह, ओखय मंडल, सत्यनारायण मंडल सहित शांति समिति के सभी सदस्यों, मेला समिति के सभी सदस्यों उपस्थित थे। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें