Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

बिहार में गरजे अमित शाह, बोले- जंगलराज की वापसी का प्रतीक है लालू-राहुल की जोड़ी


पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सारण के तरैया विधानसभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार को एक बार फिर अंधकार में नहीं जाने देना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने जिस गति से राज्य को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है, उसे बनाए रखना जनता की जिम्मेदारी है।

अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता तय कर चुकी है कि नीतीश कुमार ही अगले मुख्यमंत्री होंगे, और यह चुनाव एनडीए को भारी बहुमत दिलाने वाला होगा।

चार-चार दीपावली’ मनाने का अवसर शाह ने कहा कि इस बार बिहार की जनता को “चार-चार दीपावली” मनाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे और एनडीए को बहुमत मिलेगा, तब वह दिन बिहार की बड़ी दीपावली होगी।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता विकास, सुशासन और स्थिरता चाहती है, इसलिए एनडीए की जीत सुनिश्चित है।

विपक्ष पर तीखा हमला: ‘जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे’

गृह मंत्री ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव की जोड़ी “जंगलराज की वापसी” का प्रतीक है। शाह ने कहा कि जब लालू यादव की सरकार थी, तब अपहरण, हत्या और भ्रष्टाचार चरम पर था।

इसके विपरीत, एनडीए सरकार ने बिहार में कानून व्यवस्था, विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार किए हैं।

जनता से अपील: विकास के नाम पर करें मतदान अमित शाह ने जनता से कहा कि जाति और भावनाओं के जाल में न फंसें, बल्कि विकास और सुशासन को ध्यान में रखकर मतदान करें।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सीटें जीतने का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है। सभा के अंत में शाह ने विश्वास जताया कि सारण की सभी सीटों पर एनडीए ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य आगे बढ़ता रहेगा।

सभा में भाजपा-जदयू के नेता और हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking