चाईबासा। जिले की पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। 9 और 10 अक्टूबर की रात राखामाटी क्षेत्र में पुलिया को नुकसान पहुंचाने की घटना में शामिल दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों नक्सली हाल ही में क्षेत्र में सक्रिय थे और पुलिया विस्फोट में उनकी संलिप्तता की पुष्टि हुई है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ से नक्सलियों के नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी मिलेगी।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें