आदित्यपुर के इमली चौक पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में सालडीह बस्ती निवासी गोलू महतो की बस की चपेट में आने से मौत हो गई हैं । वह सांकची स्थित रिलायंस ट्रेंड में ड्यूटी करने जा रहा था। मृतक अपनी मां के साथ रहता था और उसकी देखभाल करता था।
मृतक के परिवार की स्थिति घटना के बाद से मां की हालत खराब है। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासी भी आक्रोशित हैं और जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टीएमएच अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
दर्दनाक हादसों का सिलसिला यह आदित्यपुर में कोई पहला सड़क हादसा नहीं है। इससे पहले भी कई सड़क हादसे हो चुके हैं। जो कि आज तक न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। यातायात पुलिस की कार्यशैली पर भी कई बार सवाल उठते रहे हैं।
स्थानीय निवासी और मृतक के परिजन पुलिस से न्याय की अपेक्षा कर रहे हैं। वे मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वही, मुआवजा के लिए 15 लाख रुपए की मांग रखी है।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें