Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 18 अक्टूबर 2025

बिहार: नामांकन से पहले फूट-फूटकर रो पड़े खेसारी लाल यादव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन के अंतिम दिन (17 अक्टूबर) छपरा समाहरणालय में भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने RJD के टिकट पर छपरा से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन स्थल पर समर्थकों की भीड़ इतनी अधिक थी कि पुलिस को कई बार मोर्चा संभालना पड़ा। लोगों और समर्थकों का प्यार देखकर खेसारी भावुक हो उठे और फूट-फूटकर रो पड़े।

खेसारी की भावुकता और समर्थकों का प्यार नामांकन से पहले और बाद में खेसारी लाल यादव के साथ हज़ारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान मरहौरा विधायक जितेंद्र राय ने उन्हें गले लगाकर सांत्वना दी और माथे पर हाथ फेरकर उन्हें चुप कराया। खेसारी ने कहा कि यह जनस्नेह उनके लिए बहुत मूल्यवान है और इससे उन्हें जनता के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती है।

अन्य दिग्गज नेताओं के नामांकन इस अवसर पर कई अन्य राजनीतिक दिग्गजों ने भी नामांकन किया। रणधीर सिंह (जदयू, मांझी), छोटी कुमारी (भाजपा, छपरा), केदारनाथ सिंह (भाजपा, बनियापुर), मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह (जदयू, एकमा) और अल्ताफ आलम राजू (निर्दलीय, मरहौरा) समेत कई नेताओं ने अपनी उम्मेदवारी दाखिल की।

खेसारी ने खुद किया चुनाव लड़ने का ऐलान गुरुवार की शाम ही खेसारी लाल यादव ने अपनी पत्नी चंदा देवी के साथ RJD का दामन थामा। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि वे छपरा विधानसभा से जनता के लिए चुनाव लड़ेंगे, राजनीति कुर्सी की दौड़ नहीं, बल्कि जनता की सेवा उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व का आशीर्वाद अपने लिए प्रेरणा बताया।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking