Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

एक अगस्त से महंगा होगा जमीन-फ्लैट खरीदना…

 

धनबाद : बैंक मोड़, हीरापुर और सरायढेला जैसे इलाकों में अब जमीन व फ्लैट खरीदना और महंगा हो जायेगा. उपायुक्त आदित्य रंजन ने शहरी इलाकों की जमीन व फ्लैट की सरकारी दरों में अधिकतम 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है. यह नयी दरें एक अगस्त से प्रभावी होंगी और उसी दर पर रजिस्ट्री की जाएगी।

बैंक मोड़ इलाके में हुई सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

धनबाद के सबसे महंगे इलाके बैंक मोड़ की जमीन की सरकारी दर अब 28.01 लाख रुपये प्रति डिसमिल हो गई है, जो पहले 25.46 लाख रुपये थी. व्यवसायिक दुकानों की कीमत भी 5092 रुपये से बढ़कर 5601.2 रुपये प्रति वर्गफुट हो गयी है. फ्लैट की कीमतें भी बढ़ी हैं और डिलक्स अपार्टमेंट की रजिस्ट्री अब 3113 रुपये प्रति वर्गफुट दर पर होगी।

इन इलाकों में सीधा असर

धनबाद मौजा के वार्ड 30, 31, 32, 33, हीरापुर के वार्ड 26, 27 और सरायढेला के वार्ड 26, 27 में कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. इन क्षेत्रों में पांच से दस प्रतिशत तक वृद्धि की गई है, वहीं कुछ मौजों में जहां अधिक संख्या में रजिस्ट्री होती है, वहां 10 से 20 फीसदी तक दरें बढ़ी हैं।

हर दो साल पर होती है समीक्षा

सरकारी प्रावधानों के तहत हर दो साल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन की सरकारी दरों की समीक्षा की जाती है. 2023 में भी दरों में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई थी. इस बार भी उसी क्रम में रिवाइज दरें तय की गई हैं।

नयी दरों पर एक नजर (1 अगस्त से लागू) :

मौजा वार्ड आवासीय दर (रु./डिसमिल) व्यवसायिक दर (रु./डिसमिल)

धनबाद 32 11,67,188 28,01,200हीरापुर 26 8,93,420 21,43,208सरायढेला 22 4,26,349 10,23,242

फ्लैट की कीमतें भी बढ़ीं

बैंक मोड़, हीरापुर और सरायढेला के डिलक्स अपार्टमेंट्स की रजिस्ट्री अब 3113 रुपये प्रति वर्गफुट में होगी. वहीं इन इलाकों के मुख्य मार्ग पर स्थित व्यवसायिक फ्लैट की कीमत 5092 रुपये से बढ़कर 5602 रुपये प्रति वर्गफुट हो गई है।








"झारखंड आतंकी संगठनों की शरणस्थली बनता जा रहा : बाबूलाल मरांडी"

"मुख्यमंत्री सख्त कार्रवाई का निर्देश दें"

रांची  : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गुजरात एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) द्वारा हाल ही में बेंगलुरु के हेब्बल इलाके से गिरफ्तार की गई संदिग्ध महिला आतंकी शमा परवीन का झारखंड के कोडरमा जिले से सीधा संबंध सामने आना बेहद चिंताजनक है। एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि शमा अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट  जैसे खतरनाक आतंकी संगठन से जुड़ी थी और सोशल मीडिया के जरिए आतंकी विचारधारा का प्रचार कर रही थी।

कहा कि गौर करने वाली बात है कि शमा मूल रूप से कोडरमा की रहने वाली है और पिछले कुछ वर्षों में हैदराबाद होते हुए बेंगलुरु में अपने भाई के साथ रह रही थी। यह गिरफ्तारी झारखंड में पनप रहे आतंकी नेटवर्क की एक और कड़ी को उजागर करती है।कहा कि बीते वर्षों में रांची, जमशेदपुर, लोहरदगा, हजारीबाग जैसे जिलों से भी आतंकी गतिविधियों और संदिग्ध गिरफ़्तारियों की खबरें आती रही हैं। 

कहा कि  झारखंड धीरे-धीरे आतंकी संगठनों की शरणास्थली बनता जा रहा है। ऐसी घटनाएं पूरे राज्य की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। पुलिस को निर्देश देकर राज्य में फल फूल रहे सभी आतंकी नेटवर्क को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दें।








बुधवार, 30 जुलाई 2025

'सिंदूर तो उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों'? जया बच्चन ने पूछ दिए सवाल

नयी दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. बुधवार को भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल और जवाबों का सिलसिला जारी रहा. समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई सवाल किए. जया बच्चन ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद खत्म करने का वादा किया था क्या हुआ.

सिंदूर नाम क्यों दिया गया? बोलीं जया बच्चन

जया बच्चन ने कहा, 'सर एक तो मैं आप लोगों को बधाई दूंगी कि आपने ऐसे लेखकों को रखा हुआ है जो बड़े-बड़े नाम देते हैं. ये नाम सिंदूर दिया क्यों? सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का. जो मारे गए जिनकी पत्नियां रह गई. प्लीज. आप बोलिए.'

जया बच्चन ने कहा, 'सर एक तो मैं आप लोगों को बधाई दूंगी कि आपने ऐसे लेखकों को रखा हुआ है जो बड़े-बड़े नाम देते हैं. ये नाम सिंदूर दिया क्यों? सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का. जो मारे गए जिनकी पत्नियां रह गई. प्लीज. आप बोलिए।'








ट्रंप ने नहीं निभाई दोस्ती, मोदी को दिखाई आंखें, भारत पर लगाया 25% का टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

 

नयी दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ की 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले ही भारत के ऊपर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है. टैरिफ लगाते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए धमकी भरी भाषा का प्रयोग किया.

डोनाल्ड ट्रंप ने ये टैरिफ भारत को रूस से दोस्ती निभाने की वजह से लगाया है. दरअसल, भारत रूस से बीते कई सालों से सबसे ज्यादा कच्चा तेल आयात कर रहा है. जिस वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के ऊपर 25 प्रतिशत का टैरिफ और साथ में जुर्माना लगाया है.

रूस से कारोबार पड़ा भारत को भारी

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 साल से युद्ध चल रहा है, जिस वजह से यूरोप के देशों ने रूस के ऊपर कई प्रतिबंध लगाए हुए हैं और यूरोपीय देश रूस से कच्चे तेल और गैस आयात नहीं कर रहे है. इस वजह से भारत पिछले कई सालों से रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीद रहा है, जो कि अमेरिका और यूरोप की आंखों की किरकिरी बना हुआ था. इसी के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के ऊपर 25 प्रतिशत का टैरिफ और जुर्माना लगाया है।









जमशेदपुर कोल्हान के डीआईज़ी अनुरंजन क्रिसपोटा अपराध पर लगाम लगाने की विभाग को दी शख्त निर्देश

 

 जमशेदपुर कोल्हान के डीआईज़ी अनुरंजन क्रिसपोटा जमशेदपुर पहुंचे, जंहा एसएसपी कार्यालय मे उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर्स दिया गया।  उसके बाद कार्यालय सभागार मे उन्होंने जिला के एसएसपी पीयूष पांडे, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, जिला के तमाम डीएसपी, सहित तमाम थानेदारो के साथ एक अहम बैठक की।  साथ ही जिला के सभी थाना क्षेत्रों मे हुई आपराधिक गतिविधियों पर विशेष चर्चा की। वही उन्होंने सभी अधिकारीयों को जल्द सभी आपराधिक मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।  डीआईज़ी ने सभी थाना प्रभारियों को उनके थाना क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाएं ना हो इसको सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।  तमाम उपस्थित पदाधिकारियों को अपराध और आपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया।  उन्होंने सभी को अपराध से जुड़े लोगों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।  साथ ही सभी अधिकारीयों को उनके क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित कर उन पर लगाम लगाने का निर्देश दिया है।  डीआईज़ी ने निर्देश देते हुए अधिकारीयों को कहा कि किसी हाल मे अपराध से जुड़े लोगों पर अंकुश लगाने को कहा है।








सनी देओल की आगामी फिल्मे, पहली बार एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ करेंगे काम

 

बॉलीवुड : सनी देओल ने हाल ही में 'गदर 2' और 'जाट' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों की कामयाबी के बाद वह काफी फिल्में साइन कर रहे हैं। फिलहाल सनी देओल के पास 'लाहौर 1947', 'रामायण' और 'बॉर्डर 2' जैसी बड़ी फिल्में हैं। खबर है कि सनी देओल ने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ एक नई फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रोजेक्ट एक एक्शन थ्रिलर है। पिंकविला के मुताबिक सनी देओल पहली बार एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ काम करने जा रहे हैं। बताया जाता है कि दोनों के बीच कुछ वक्त से बातचीत चल रही है। वे एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म पर साथ काम करने के लिए तैयार हैं। सनी देओल को स्क्रिप्ट पसंद आई है। वह फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ इस फिल्म में काम करने को लेकर तैयार हैं।

फिल्म में सनी देओल का बड़ा किरदार होगा। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में सनी देओल ऐसी भूमिका में होंगे जिसे दर्शक देखना पसंद करते हैं। एक्सेल भी यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहा है कि सनी देओल के साथ उनकी पहली फिल्म ऐसी हो जिससे सिनेमा देखने वाले दर्शकों को यह एक उपहार की तरह लगे।









17 साल बाद लौटा 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' सीजन 2 की धमाकेदार एंट्री

 

स्टार प्लस के आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने 17 साल बाद फिर से वापसी की है और इस बार भी शो के पहले ही एपिसोड ने दर्शकों के दिलों में पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। सीजन 2 का प्रीमियर 29 जुलाई को रात 10:30 बजे स्टार प्लस और जियो सिनेमा पर हुआ, जिसमें स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने अपने प्रतिष्ठित किरदार तुलसी और मिहिर विरानी के रूप में शानदार वापसी की। जैसे ही शो शुरू हुआ और तुलसी को शांति निकेतन में दरवाज़ा खोलते हुए देखा गया, सोशल मीडिया पर पुरानी यादों की बाढ़ आ गई। 

वापसी के बाद ही लोगों में बढ़ा क्रेज

एक्सप पर फैंस ने भावनाओं से भरे कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, 'कोई भी शब्द इस एहसास को बयां नहीं कर सकता... यह शुद्ध पुरानी यादें हैं। टेलीविजन का वह सुनहरा युग लौट आया है!' एक अन्य फैन ने तुलसी की स्क्रीन पर वापसी पर उत्साह जताते हुए लिखा, 'तुलसी में आज भी वही शान और गरिमा है। दरवाज़ा खोलने का वो दृश्य और पुराने टाइटल सॉन्ग के साथ परिचय… आइकॉनिक!' कुछ दर्शकों ने तो अपनी भावनाएं रोक नहीं पाईं। एक यूजर ने लिखा, 'मैं बच्चों की तरह रो रहा था... इस टाइटल ट्रैक से कई यादें जुड़ी हैं। तुलसी और सविता की सास-बहू की जोड़ी, पारिवारिक मूल्य और बीजीएम... बिल्कुल ओरिजिनल फीलिंग। 

पुराने किरदारों की वापसी ने बढ़ाई शो की चमक

एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, 'मिहिर, प्लीज इस बार कोई अफेयर मत करना और बिना शादी के बच्चे मत करना। अब कुछ तो रहम करो!' शो में पुराने सितारों की वापसी से फैंस बेहद खुश हैं। हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की जोड़ी यानी करण और नंदिनी को देख दर्शक भावुक हो गए। एक यूजर ने लिखा, 'करण और तुलसी का रिश्ता वाकई बहुत अनमोल था। करण-नंदिनी की केमिस्ट्री अब भी वैसी ही है।' एक दर्शक ने नोट किया कि जहां बाकी शो 2-3 साल में पीढ़ी बदल देते हैं, वहीं केएसबीकेबीटी 2 में असल समय के साथ बदलाव दिखाए गए हैं, जिससे किरदारों का ग्रोथ ऑर्गेनिक लगता है। शो में 25 साल का जेन्युइन टाइम जंप देखने को मिला है।

KSBKBT का इतिहास

2000 से 2008 तक चलने वाला 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एकता कपूर के बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स का सुपरहिट शो था, जिसने भारतीय टेलीविजन की परिभाषा ही बदल दी थी। स्मृति ईरानी की तुलसी भारतीय बहू का चेहरा बन गई थीं और शो के प्रसारण समय पर लोग अपनी दिनचर्या बदल लिया करते थे। इस नए सीजन में पुराने चेहरों के साथ-साथ नए कलाकार भी जुड़े हैं। जहां केतकी दवे, कमालिका गुहा ठाकुरता, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान और शक्ति आनंद जैसे कलाकार अपनी पुरानी भूमिकाओं में लौटे हैं, वहीं रोहित सुचांती, अमन गांधी, शगुन शर्मा और तनिषा मेहता जैसे नए चेहरे भी शामिल हुए हैं।








उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डीटीओ, एसडीएम, डीएमओ एवं संबंधित विभागीय पदाधिकारी रहे मौजूद, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी ऑनलाइन जुड़े सभी सीओ/ थाना प्रभारी को सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन व अन्य खनिजों के अवैध परिवहन पर सख्ती का दिया गया निर्देश।


समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई । वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री भगीरथ प्रसाद, डीटीओ श्री धनंजय, एसडीएम घाटशिला श्री सुनील चंद्र, एसडीएम धालभूम श्री गौतम कुमार, एसडीपीओ घाटशिला श्री सुनील चंद्र, डीएमओ श्री सतीश नायक, डीएसपी श्री भोला प्रसाद समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे वहीं अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए । बैठक में जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध खनन. भंडारण एवं परिवहन के विरूद्ध पिछले माह हुई कार्रवाई की गहन समीक्षा की गई ।

बैठक में जानकारी दी गई कि पिछले एक माह में हुई 28 छापेमार कार्रवाई में 25 वाहन के साथ-साथ 921 टन खनिज जब्त किया गया, 11 प्राथमिकी दर्ज कराई गई एवं करीब 7 लाख रूपए जुर्माना वसूला गया । उपायुक्त ने उक्त कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए सभी सीओ एवं थाना प्रभारी को समेत खनन टास्क फोर्स की पूरी टीम को सघनता बढ़ाने के निर्देश दिए । विशेषकर बहरागोड़ा एवं गुड़ांबादा अंचल क्षेत्र में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन पर सख्ती का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी माध्यम से प्राप्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। 

उपायुक्त ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खनिज कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई परिणात्मक होनी चाहिए। टास्क फोर्स में शामिल सभी विभाग अपने सूचनातंत्र को मजबूत करते हुए संयुक्त रूप से अवैध कारोबारियों पर सटीक कार्रवाई करें।  बैठक में उपायुक्त द्वारा अवैध ईंट भट्ठों एवं क्रशर संचालकों की जांच कर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई का निर्देश दिया गया । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी औद्योगिक या निर्माण इकाई में नाबालिग श्रमिक कार्यरत न हों, इसकी नियमित रूप से जांच की जाए। साथ ही, बंद पड़ी खदानों में अवैध उत्खनन की संभावनाओं पर सतत निगरानी रखने और ऐसी गतिविधियों को सख्ती से रोकने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

पर्यावरण एवं श्रमिक सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी औद्योगिक गतिविधियों की नियमित ऑडिट की आवश्यकता पर बल दिया गया। उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि सभी इकाइयों को लाइसेंस, पर्यावरणीय स्वीकृति एवं श्रम कानूनों के अनुपालन की स्थिति स्पष्ट रूप से जांची जाए। 



बहरागोड़ा:-मेहुलडांगरी से निकला था युवक गोवा जाने के लिए रास्ता से हुआ लापता परिजनों की बढ़ी चिंता....

बहरागोड़ा संवाददाता:-{BAPI}

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी पंचायत अंतर्गत मेहुलडांगरी गांव का रहने वाला युवक विकास पाल बीते शनिवार यानी 26 जुलाई को अपने घर से गोवा जाने के लिए निकला था. उसने बालेसोर से ट्रेन पकड़ने की योजना बनाई थी.शनिवार रात करीब 10 बजे विकास ने अपनी मां से आखिरी बार बात की. उसने कहा कि वह खाना खा रहा है और मोबाइल में चार्ज नहीं है, इसलिए बाद में बात करेगा. इसके बाद से ही उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है.रविवार सुबह जब उसकी मां ने फिर से फोन किया, तो संपर्क नहीं हो पाया. परिजनों ने गोवा में रहने वाले उसके साथियों से जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन वहां भी किसी को विकास के पहुंचने की जानकारी नहीं मिली.घटना के बाद विकास के पिता सुकुमार पाल ने बहरागोड़ा थाना में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे परिवार में गहरी चिंता और बेचैनी बनी हुई है.