Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 30 जुलाई 2025

'सिंदूर तो उजड़ गया फिर ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों'? जया बच्चन ने पूछ दिए सवाल

नयी दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. बुधवार को भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल और जवाबों का सिलसिला जारी रहा. समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई सवाल किए. जया बच्चन ने कहा कि सरकार ने आतंकवाद खत्म करने का वादा किया था क्या हुआ.

सिंदूर नाम क्यों दिया गया? बोलीं जया बच्चन

जया बच्चन ने कहा, 'सर एक तो मैं आप लोगों को बधाई दूंगी कि आपने ऐसे लेखकों को रखा हुआ है जो बड़े-बड़े नाम देते हैं. ये नाम सिंदूर दिया क्यों? सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का. जो मारे गए जिनकी पत्नियां रह गई. प्लीज. आप बोलिए.'

जया बच्चन ने कहा, 'सर एक तो मैं आप लोगों को बधाई दूंगी कि आपने ऐसे लेखकों को रखा हुआ है जो बड़े-बड़े नाम देते हैं. ये नाम सिंदूर दिया क्यों? सिंदूर तो उजड़ गया लोगों का. जो मारे गए जिनकी पत्नियां रह गई. प्लीज. आप बोलिए।'








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें