बॉलीवुड : सनी देओल ने हाल ही में 'गदर 2' और 'जाट' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों की कामयाबी के बाद वह काफी फिल्में साइन कर रहे हैं। फिलहाल सनी देओल के पास 'लाहौर 1947', 'रामायण' और 'बॉर्डर 2' जैसी बड़ी फिल्में हैं। खबर है कि सनी देओल ने फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ एक नई फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रोजेक्ट एक एक्शन थ्रिलर है। पिंकविला के मुताबिक सनी देओल पहली बार एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ काम करने जा रहे हैं। बताया जाता है कि दोनों के बीच कुछ वक्त से बातचीत चल रही है। वे एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म पर साथ काम करने के लिए तैयार हैं। सनी देओल को स्क्रिप्ट पसंद आई है। वह फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के साथ इस फिल्म में काम करने को लेकर तैयार हैं।
फिल्म में सनी देओल का बड़ा किरदार होगा। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में सनी देओल ऐसी भूमिका में होंगे जिसे दर्शक देखना पसंद करते हैं। एक्सेल भी यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहा है कि सनी देओल के साथ उनकी पहली फिल्म ऐसी हो जिससे सिनेमा देखने वाले दर्शकों को यह एक उपहार की तरह लगे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें