जमशेदपुर महापर्व छठ पूजा के लिए इस बार शहरवासियों को केला महंगा नहीं मिलेगा। जमशेदपुर मंडी में अब तक आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल से करीब 30 ट्रक केला पहुंच चुका है और आने वाले दिनों में अतिरिक्त खेप आने की संभावना है।
होलसेल विक्रेताओं के मुताबिक, इस बार भी केला के दाम पिछले वर्ष जैसे ही रहेंगे। बाजार में 300 से 600 रुपये तक की बड़ी और आकर्षक केला कानी आसानी से उपलब्ध रहेगी।
छठ पर्व में केला की अहम भूमिका होती है — लगभग हर घर में पूजा के लिए एक केला कानी खरीदी जाती है। ऐसे में लोग हर साल पहले से खरीदारी करने की होड़ में रहते हैं, लेकिन इस बार घबराने की जरूरत नहीं है।
विक्रेताओं का कहना है कि केला की कोई कमी नहीं है, और धीरे-धीरे बाकी खेप भी मंडी में पहुंच रही है। इसलिए पूरे शहर में पर्याप्त केला उपलब्ध रहेगा।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें