थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चो को एचआईवी ब्लड चढ़ाना अत्यंत दुखदाई दोषियों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कराया जाय - मनोज चौधरी
सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष और क्षेत्र के सक्रिय समाजसेवी मनोज चौधरी ने चाईबासा ब्लड बैंक कर्मियों द्वारा थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित अबोध बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने पर घोर नाराजगी जताते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज़ की उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमित ब्लड चढ़ाना पश्चिम सिंहभूम ब्लड बैंक और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का सुचक है थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित अबोध बच्चें और उनके परिवार पहले ही भारी परेशानी से जूझ रहा था ऐसी स्थिति में एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है ऐसे मामलों में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा केवल संज्ञान लेने एवं जांच कमेटी बैठाने से ज्यादा कुछ सुधार होने की संभावना कम है एवं ऐसे मामलों की पुर्नवृत्ति भी नहीं रुकेगी।
श्री चौधरी ने इस मामले पर कठोर कार्रवाई करते हुए ब्लड बैंक के कर्मी, पश्चिमी सिंहभूम के एसीएमओ, सिविल सर्जन और झारखंड के स्वास्थ्य विभाग को इस अमानवीय घटना का बराबर का जिम्मेवार बताया इसके लिए उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं महामहिम राज्यपाल से मामले में दोषी सभी कसूर वालों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज़ कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें