Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 26 अक्टूबर 2025

आदित्यपुर के निर्मल नगर में कचरे के ढेर में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में कचरे के ढेर में आग लगने से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आग की तपिश इतनी तेज थीं कि आसपास की झाड़ियों और फाइबर की केबल की ढेर को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग और स्थानीय थाना को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।



आग लगने की वजह का पता चल नहीं पाया है, स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा कचरे को जलाया गया था, जिससे आग फैल गई। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के घरों तक पहुंच सकती थी और एक बड़ा हादसा हो सकता था।


अग्निशमन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि ठंड के मौसम के कारण आग ज्यादा नहीं फैल पाई, लेकिन गर्मी के मौसम में ऐसा होना खतरनाक हो सकता था।

स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग की टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और कहा है कि अगर थोड़ी देर हो जाती तो अप्रिय घटना घट सकती थी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking