चाईबासा: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में एचआईवी संक्रमण का एक गंभीर मामला सामने आया है। चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया से पीड़ित पाँच बच्चों के रक्त संक्रमण के बाद एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
शनिवार को रांची से पाँच सदस्यीय चिकित्सा दल चाईबासा पहुँचा और पूरे मामले की जांच शुरू की। टीम का नेतृत्व झारखंड के स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. दिनेश कुमार कर रहे हैं। उन्होंने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक और पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) का निरीक्षण किया तथा उपचाररत बच्चों की जानकारी एकत्र की।
जांच के दौरान ब्लड बैंक में कई अनियमितताएं पाई गईं। डॉ. कुमार ने कहा, “प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि एक थैलेसीमिया मरीज को संक्रमित रक्त चढ़ाया गया था। ब्लड बैंक में कुछ खामियाँ मिली हैं, जिन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।”
पहला मामला:
पूरा मामला तब सामने आया जब एक सात वर्षीय थैलेसीमिया पीड़ित बच्चा एचआईवी पॉजिटिव पाया गया। बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया कि चाईबासा ब्लड बैंक से लिए गए खून में संक्रमण था। बच्चे को अब तक लगभग 25 यूनिट खून चढ़ाया जा चुका था।
इसके बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यीय स्थानीय जांच समिति गठित की, जिसकी अगुवाई डॉ. मीनू कुमारी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी (DRCH) कर रही हैं। समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
अधिक बच्चे आए चपेट में: शनिवार को जांच के दौरान चार और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई। इस तरह अब तक पाँच बच्चे इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
अभी जांच जारी: जिला सिविल सर्जन डॉ. सुसंतो माझी ने बताया कि संक्रमित बच्चों को जो रक्त दिया गया था, उन दाताओं की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, “हालांकि बच्चे के एचआईवी संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि संक्रमण ब्लड बैंक से आया है। अन्य संभावनाएँ, जैसे संक्रमित सुई या अन्य माध्यमों से भी संक्रमण हो सकता है।”
अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम सिंहभूम जिले में फिलहाल 515 एचआईवी पॉजिटिव मरीज और 56 थैलेसीमिया रोगी दर्ज हैं।
राज्य सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग अब ब्लड बैंक की प्रक्रियाओं की समीक्षा कर रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें