खरसावां थाना सीमावर्ती क्षेत्र के अन्तर्गत गुटुसाई गाँव एवं पश्चिम सिंहभूम के चाचा दोनों गाँव के बीच में एक नाले के किनारे रविवार को शव बरामद किया गया। शव की पहचान पोटोबेड़ा स्थित रतन स्वांई (45) पिता स्वरगीय हीरालाल स्वांई के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के बेटे दिपु स्वांई ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे अज्ञात दो युवक पिता से मिलने के लिए घर आए थे।टोकलो के झरझरा आए अज्ञात दोस्तों के साथ खाना खाया और खाने के बाद अपने पिता से शराब पीकर आते हैं बोलकर अपने दोस्तों के साथ घर से निकल कर चले गए।
उसके बाद पूरी रात बितने के बाद जब घर वापस नहीं आया तो घर वालों ने खोजबीन शुरू किया। इसी क्रम मे गुटुसाई के किसी व्यक्ति ने देखा नाले के पास एक शव पडा है। इसकी सूचना मिलने पर शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस घटना से गाँव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की जानकारी गाँव के मुंडा ने पंडरासाली ओपी प्रभारी मृणाल कुमार एवं आमदा ओपी को सूचना दी। मौके पर आमदा ओपी प्रभारी रमण कुमार विश्वकर्मा, पंडरासाली ओपी प्रभारी कृणाल कुमार घटना स्थल पहुंचे और घटना की जायजा लिया। मृतक के सर पर हल्की चोट का निशान मिला है और गले में बेल्ट से दबाने का निशान मिला है, वहीं घटना स्थल से पुलिस को चश्मा,अंडरवियर, लाल रंग का चप्पल और 300 मीटर दूर में शव का पेंट बरामद हुआ। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस हर बिंदुओं से जांच करने में जुट गई है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें