आदित्यपुर: छठ महापर्व की पावन बेला पर आदित्यपुर का छठ घाट इस बार कुछ अलग ही नजर आ रहा है। श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक सौंदर्य के संगम के बीच सार्थक यूथ क्लब के युवाओं ने घाट की दीवारों पर एक अद्भुत पेंटिंग तैयार की है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।
घाट पर बनी यह पेंटिंग सिर्फ रंगों का मेल नहीं, बल्कि छठ महापर्व की आत्मा को दर्शाने वाला जीवंत चित्रण है। इसमें उगते सूरज की आराधना करती व्रतिन महिलाएँ, नदी किनारे की स्वच्छता, और प्रकृति की सुंदरता को इस तरह उकेरा गया है कि हर देखने वाला व्यक्ति छठ के महत्व को महसूस कर सके।
क्लब के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया, “छठ पर्व सिर्फ आस्था नहीं, यह प्रकृति, स्वच्छता और सामाजिक एकता का प्रतीक है। हमारी कोशिश है कि इस पेंटिंग के जरिए हर आने वाला व्यक्ति छठ की भावना को अनुभव कर सके।”
सार्थक यूथ क्लब के सदस्यों ने मिलकर कई दिनों की मेहनत से इस कलाकृति को तैयार किया है। पेंटिंग में प्रयुक्त रंग और विषयवस्तु पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देते हैं। घाट पर आए श्रद्धालु इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे “छठ घाट की नई पहचान” बता रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की रचनात्मक पहलें युवाओं को समाज और संस्कृति से जोड़ने का कार्य करती हैं। क्लब ने यह भी घोषणा की है कि आने वाले दिनों में वे और भी कई सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण जागरूकता का अभियान चलाएंगे।
छठ के इस पावन अवसर पर सार्थक यूथ क्लब का यह प्रयास न केवल भक्ति का प्रतीक बना है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि जब युवा अपनी संस्कृति से जुड़ते हैं, तो समाज अपने आप सजने-संवरने लगता है।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें