प्रखण्ड क्षेत्र के शिशमहल में रविवार संयुक्त आदिवासी समाजिक संगठन आगामी संगठन विस्तार को लेकर बैठक बुलाई गई। बैठक के संचालन डोमेन बास्के ने किया परगना बाबा फकिर मोहन टुडू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस बैठक में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चारों प्रखंड से समस्त आदिवासी अनुसूचित जनजाति भूमिज- मुंडा संथाल उरांव,हो बिरहोर, समुदाय को लेकर संयुक्त रूप से आदिवासी संगठन का विस्तार किया जाएगा।सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार आगामी 20 दिसम्बर को विस्तार किया जाएगा।
जानकारी देते हुए संयुक्त आदिवासी समाजिक संगठन के अध्यक्ष मानिक सिंह सरदार बताया संगठन का विस्तार आदिवासी समाज के अति महत्वपूर्ण पहल साबित होगा।समाज के लोग अभी भी पिछड़ेपन से जीवन यापन कर रहे हे,संगठन का विस्तार होने से आदिवासी समाज का संपूर्ण उत्थान होगा।मौके पर आदिवासी संगठन के पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के सदस्य मौजूद रहे।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें