Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 26 अक्टूबर 2025

चाईबासा सदर अस्पताल में इलाजरत मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति ने की आत्महत्या

पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत सदर अस्पताल चाईबासा के मेल वार्ड से खुंटपानी प्रखंड गाँव पुरुनियाँ के बीमार मानसिक रूप से पीड़ित प्रधान पारू होनहागा ने आत्महत्या कर लिया,आत्महत्या के कारण मानसिक संतुलन खराब होने के कारण हमेशा डिप्रेशन में रहना, 23.10.2025 को प्रधान पारू होनहागा ने स्वयं अपने को सदर अस्पताल चाईबासा में आकर भर्ती कराया तबियत खराब होने के कारण दो दिन इलाज चला भी डॉक्टरों के द्वारा,इलाज के दौरान मानसिक तनाव के कारण रात्रि 1: 32 मिनट में प्रधान पारू होनहागा ने स्वयं आत्महत्या कर लिया।


घटना के सूचना मिलते ही खुंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा घटना स्थल पर पहुचे,मौके पर चाईबासा सदर SDPO बहमन टूटी, डिस्टिक सुपरीटेंडेंट शिवचरण हांसदा, जांच के दौरान सीसीटीवी खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज में प्रधान पारू होनहागा स्वयं आत्महत्या किया।मृत शरीर को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुरक्षित सौंप दिया गया।प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा अगर कोई व्यक्ति मानसिक रूप से तनाव या डिप्रेशन में हो उस व्यक्ति को इलाज की अति आवश्यक होती है और उस व्यक्ति को एकांत या अकेला नहीं छोड़ा जाना चाहिए। प्रधान पारु होनहागा दो दिन से सदर अस्पताल चाईबासा में इलाज होने के कारण एकांत और अकेला महसूस होने का कारण भी आत्महत्या का कारण हो सकता है। परिवार के कोई भी सदस्य इलाज के दौरान साथ में नहीं होने का कारण भी आत्महत्या का कारण हो सकता है। इस तरह से मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति को डॉक्टर के सलाह और इलाज की अति आवश्यकता होती है और परिवार का साथ होना सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है।






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking