सरायकेला : नगर निकायों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए जाने की पात्रता निर्धारण के लिए जिले में संपन्न ट्रिपल टेस्ट के डोर टू डोर सर्वे करने मंगलवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम ने सरायकेला पहुंची. इस दौरान सरायकेला परिसदन में पहुंचे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव, सदस्य नंदकिशोर मेहता एवं लक्ष्मण यादव से नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर छऊ नगरी सरायकेला में उनका स्वागत किया गया श्री चौधरी ने वर्तमान नगर निकायों के चुनाव लंबित रहने के कारण बिना जनप्रतिनिधि के नगर वासियों की परेशानी से उन्हें अवगत कराया गया एवं पत्र सौपकर नगर निकायों में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की पात्रता को तय कर लंबित नगर निकाय चुनावों को जल्द कराने कराने की मांग की
श्री चौधरी ने बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम और अध्यक्ष से जानकी यादव से मुलाकात सकारात्मक रही पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष और उनकी टीम द्वारा पिछड़े वर्ग हेतु डोर टू डोर सर्वे का काम पूरा कर मतदाता सूची में पाई गई त्रुटियां को सुधारने के बाद जल्द नगर निकाय चुनाव कराने का भरोसा दिलाया।