Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 25 सितंबर 2025

गम्हरिया में सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला भिक्षुक की मौत

गम्हरिया में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला भिक्षुक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे भटक रही महिला भिक्षुक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना टाटा-कांड्रा मेन रोड पर स्थित शहीद सुनील महतो के समाधि स्थल के सामने हुई।


महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अक्सर क्षेत्र में घूमती दिखाई देती थी। हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई और पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।

घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है, और लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण की जरूरत पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।





जमशेदपुर: सिदगोड़ा फूड प्लाज़ा में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का 66वां वर्ष, मैथिली समाज ने किया भजन-कीर्तन व भोग वितरण

जमशेदपुर: शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, फूड प्लाज़ा सिदगोड़ा में इस वर्ष 66वां दुर्गोत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है।


विशेष बात यह रही कि इस बार मैथिली समाज के श्रद्धालुओं ने 9 दिनों तक अखंड पाठ का आयोजन कर मां दुर्गा की आराधना की। पूरे परिसर में भक्ति-भाव से भजन-कीर्तन गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूर्णतः आध्यात्मिक बना रहा।


नवरात्र के दौरान रोजाना भक्तों के बीच भोग का वितरण भी किया जायेगा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ उठाएंगे ।

समिति पदाधिकारियों ने बताया कि नवरात्र पर्व के अवसर पर पंडाल को आकर्षक रूप से सजाया गया है। सुरक्षा, स्वच्छता और भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।

पिछले 66 वर्षों से यह पूजा समिति सामाजिक और सांस्कृतिक एकजुटता का प्रतीक बनी हुई है, जिसमें शहरवासियों का अपार सहयोग और सहभागिता देखने को मिल रहा है।







बुधवार, 24 सितंबर 2025

बहरागोड़ा: मानसी प्लस से कराया गया 361 साहियायों को कौशल जाँच सह ज्ञान वृधि मूल्यांकन

बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में मानसी प्लस परियोजना की ओर से पुरे नौ दिन में 361 साहियायों का कौशल जाँच सह ज्ञान वृधि मूल्यांकन कार्यक्रम समापन हुआ । 


पुरे पर्यवेक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू ने कहा कि मानसी प्लस की इस प्रकार कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम है जो आगे चल कर हमारे जो उदेश्य है शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर को कम करना सचमुच में हमलोग सफल हो पाएंगे। साहियायों को बारीकी से सभी प्रकार की कौशल जाँच जैसे हाथ धोने का विधि, बच्चा का वजन लेने का विधि, तापमान लेने का विधि, शिशु को कम्बल में लपेटने का विधि, दम घुटा शिशु के लिए चूसन पंप का प्रयोग विधि,ओआरएस घोल बनाने के विधि, निमोनिया बीमारी के लिए तेज सांस की गिनती आदि जाँच के साथ प्रशिक्षण दिया गया। विश्वास है कि सभी साहियायों का काम पे गुणवत्ता के साथ सही से नवजात शिशु का देखभाल हो पायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड समन्वयक,बीपीएम, बीएएम,एसटीटी,बिटीटी, सहिया साथी और पुरे मानसी टीम की अहम भूमिका रही.

बहरागोड़ा: खण्डामौदा धुमकुड़िया भवन में महिला समूह की और से वार्षिक आमसभा हुई आयोजित

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत खण्डामौदा स्थित धुमकुड़िया भवन परिसर में बुधवार को राजलाबांध आजीविका महिला संकुल स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा आयोजित की गई। इस अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। 



कार्यक्रम की शुरुआत विधायक व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विधायक ने कहा आज महिलाएं राष्ट्रपति, सांसद, विधायक और मुखिया बनकर समाज की सेवा कर रही हैं। महिलाएं पुरुषों से किसी मामले में कम नहीं है। उन्होंने कहा गांव के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए महिलाओं को आगे बढ़ाने की जरूरत है। विधायक ने कहा हेमंत सोरेन की सरकार में महिला समूहों को दो से तीन गुना राशि उपलब्ध कराया जा रहा है। फंड का सदुपयोग करते हुए तरक्की करें। साथ ही महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मंईयां सम्मान की राशि दिया जा रहा है। कहा कि ग्रामीण महिलाएं जेएसएलपीएस के माध्यम से व्यक्तिगत और सामूहिक लोन लेकर व्यवसाय करें। सभी वंचित महिलाएं एसएचजी से जुड़कर स्वावलंबी बनें। बेहतर कार्य करने वाले समूह की महिलाओं का सम्मान विधायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ हुआ। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष आशीत मिश्रा,रास बिहारी साहू,पानसोरी हँसदा,गोपन पड़ीहारी, जादूपति राणा, बिसु ओझा, नरेश मण्डल आदि उपस्थित थे.






बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा में बिना माइनिंग ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रकों की हो रहा परिचालन

झारखंड के बहरागोड़ा में बिना माइनिंग चालान ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रकों की परिचालन हो रही है. कई बार तो उड़ीसा की चलन दिखाकर बहरागोड़ा में माल अनलोडिंग हो रहा है.ओवरलोडेड ट्रकों को गिट्टी माफिया के सहयोग से सीमांचल के विभिन्न जिलों तक पहुंचाया जाता है. 

बिना माइनिंग चालान के सैकड़ों सीएफटी गिट्टी का अवैध कारोबार हर रोज हो रहा है। ट्रक पर लदे गिट्टी के अनुरूप माइनिंग चालान नहीं होने से हर साल लाखों के राजस्व की क्षति हो रही है। गिट्टी माफिया परिवहन, रेकी कर एवं बीएमएमसी रूल की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। गिट्टी के अवैध कारोबार को दियारा में सक्रिय अपराधियों का संरक्षण भी प्राप्त होता है। दिन में ही अवैध रूप से पहुंचे गिट्टी को ट्रकों पर लोड कर विभिन्न स्थानों के लिए भेजा जाता है। इनमें कुछ के पास तो माइनिंग चालान होता है। लेकिन चालान ट्रक पर लदे माल के अुनुरूप नहीं होता है। अधिकांश ट्रकों का परिचालन बिना माइनिंग चालान ही होता है। इंट्री माफिया द्वारा ओवरलोडेड ट्रकों को पास कराया जाता है। इस एवज में गिट्टी के अवैध कारोबारियों द्वारा इंट्री माफिया को प्रति सौ सीएफटी के हिसाब से कमीशन की राशि दी जाती है।






झारखंड में बंद सहारा कार्यालय खोलने को लेकर प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

सरायकेला खरसावां जिले के सहारा इंडिया परिवार के अधिकारी और एजेंट जिला समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह से मुलाकात की ओर मांग पत्र सौंपते हुए बंद पड़े सहारा कार्यालय को खुलवाने की मांग की मौके पर बताया गया कि सहारा इंडिया के कार्यालय देश भर में खुले हुए हैं।


लेकिन झारखंड राज्य में डीजीपी के निर्देश के आधार पर कार्यालय बंद पड़े हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार सी आर सी पीटेल के माध्यम से दूसरे राज्यों में भुगतान हो रहा है जबकि झारखंड राज्य में कार्यालय बंद रहने के कारण निवेशकों का समाधान नहीं होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा है। बताया गया कि सहारा इंडिया के कार्यालय खुलवाने की मांग को लेकर सभी जिलों में शहर के पदाधिकारी और एजेंट द्वारा प्रशासन को मांग पत्र सौंपा जा रहा है। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार।





जमशेदपुर: दुर्गा पूजा में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कांग्रेस कमेटी के जनप्रतिनधी ने जाम को लेकर की वार्ता की पहल

जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के दौरान शहर में बढ़ने वाली भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए जमशेदपुर कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष ने को ट्रैफिक डीएसपी श्री नीरज से मुलाकात की। इस दौरान पूजा के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष टीम गठित करने की मांग की गई।




कांग्रेस कमेटी का कहना है कि पूजा पंडालों के आसपास हर साल भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे आमजन को आवाजाही में काफी परेशानी होती है। जिला अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि संवेदनशील चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ ट्रैफिक जवानों की विशेष ड्यूटी लगाई जाए।

डीएसपी ने आश्वासन दिया कि दुर्गा पूजा के दौरान शहरवासियों को सुरक्षित और सुचारु यातायात व्यवस्था मिले, इसके लिए टीम बनाकर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

स्थानीय लोगों ने कांग्रेस कमेटी की इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इस बार पूजा में ट्रैफिक जाम की दिक्कत से राहत मिलेगी।





जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय महिला प्रकोष्ठ द्वारा यौन उत्पीड़न और कानूनी अधिकारों पर एक्सपर्ट टॉक का आयोजन

जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा मंगलवार को “यौन उत्पीड़न की समझ और कानूनी अधिकार” विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को लैंगिक संवेदनशीलता और उपलब्ध कानूनी प्रावधानों की जानकारी देना था।

इस अवसर पर अधिवक्ता एवं डीबीए जमशेदपुर के पूर्व महासचिव श्री अनिल कुमार तिवारी मुख्य विशेषज्ञ और अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. इस एन सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. मौसुमी महतो, आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सहायक पप्रोफेसर कमलेश्वरी वर्मा भी मौजूद थीं।

अपने संबोधन में श्री तिवारी ने यौन उत्पीड़न के विभिन्न प्रकारों को स्पष्ट किया और छात्रों को उपलब्ध कानूनी उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता ही सुरक्षित और सम्मानजनक शैक्षणिक वातावरण बनाने की पहली शर्त है।

सत्र के दौरान छात्रों ने बड़ी रुचि दिखाई और कई व्यवहारिक प्रश्न पूछे। छात्रों ने यह जानना चाहा कि कानून की दृष्टि से छेड़छाड़, मज़ाक और उत्पीड़न में क्या अंतर है। कुछ विद्यार्थियों ने यह भी सवाल किया कि यदि कोई मित्र उत्पीड़न का शिकार हो रहा है तो बिना खुद को जोखिम में डाले उसकी मदद किस प्रकार की जा सकती है। इस दौरान कई छात्रों ने यह समझने की कोशिश की कि कब कोई मजाक या संदेश सीमा लांघकर उत्पीड़न की श्रेणी में आ जाता है। विशेषज्ञ अतिथि ने इन सभी प्रश्नों का सरल और व्यावहारिक उदाहरणों के साथ उत्तर दिया, जिससे सत्र और भी सार्थक हो गया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह दोहराया कि श्रीनाथ विश्वविद्यालय सुरक्षित, समावेशी और कानूनी रूप से जागरूक शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।




जमशेदपुर: शिव कृपा महोत्सव में हुआ पंच कैलाश यात्रा का भव्य आयोजन

जमशेदपुर : साकची शिव मंदिर परिसर में शिव कृपा महोत्सव" का दिव्य आयोजन हुआ। यह महोत्सव एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संगम के रूप में संपन्न हुआ, जहाँ पंच कैलाश यात्रा के महत्व और श्रद्धा का विशेष वर्णन किया गया।



पंच कैलाश यात्रा पाँच पवित्र स्थलों – तिब्बत का कैलाश मानसरोवर, उत्तराखंड का आदि कैलाश, हिमाचल प्रदेश का श्रीखंड महादेव, किन्नौर कैलाश और मणि महेश – की अद्भुत कथा और धार्मिक महत्व पर केंद्रित रही। श्रद्धालुओं को बताया गया कि ये पाँचों शिखर भगवान शिव के निवास माने जाते हैं, जहाँ रहस्यवाद, अध्यात्म और रोमांच एक साथ अनुभव किए जा सकते हैं।

कार्यक्रम के पश्चात भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजनों और संगीत प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। पूरे माहौल में "हर हर महादेव" और "बम-बम भोले" के जयकारे गूंजते रहे।

इस पावन अवसर पर अग्रहरि परिवार – पंच कैलाशी लक्ष्मी एवं पवन कुमार अग्रहरि की पहल और विनीत कृष्ण कुमार अग्रहरि तथा प्रदीप कुमार अग्रहरि के सहयोग से आयोजन संपन्न हुआ। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार प्रकट करते हुए इसे ईश्वरीय कृपा बताया।

स्थान: साकची शिव मंदिर, बनमाली साहू के बगल में, जमशेदपुर (झारखंड)

समय: संध्या 5:00 बजे से 

इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए और शिव आराधना के साथ आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया।






जमशेदपुर: खासमहल चौक से प्रखंड कार्यालय तक चला बुलडोजर, सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया गया

जमशेदपुर के खासमहल चौक और प्रखंड कार्यालय के बीच फैले इलाके में आज अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत बुलडोजर की बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क किनारे बनाई गई कई अस्थायी और कच्ची-पक्की दुकानों को प्रशासन ने हटाया। 


वही कार्रवाई का उद्देश्य सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को समाप्त करना और लगातार बढ़ रही जाम की समस्या से आम लोगों को राहत दिलाना था।अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, लंबे समय से खासमहल चौक से प्रखंड कार्यालय तक सड़क किनारे दर्जनों दुकानों ने कब्जा जमा लिया था। दुकानों और ठेलों की वजह से सड़क संकीर्ण हो गई थी, जिससे छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो रही थी। खासकर दफ्तर के समय और स्कूल-कॉलेज के घंटों में यहां घंटों तक जाम की स्थिति बनी रहती थी।

प्रशासन ने कार्रवाई से पहले दुकानदारों को चार दिन का नोटिस जारी किया था। नोटिस में साफ चेतावनी दी गई थी कि यदि उन्होंने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन बुलडोजर चलाकर कार्रवाई करेगा। नोटिस की समय सीमा पूरी होने के बाद आज अभियान चलाया गया।इस अभियान की कमान CI बलवंत सिंह के हाथों में रही। उनकी मौजूदगी में टीम ने सड़क किनारे बने अस्थायी ढांचे ध्वस्त किए। साथ ही अंचल कार्यालय के गेट के सामने तक फैले अतिक्रमण को हटाया गया, जहां दुकानों ने पूरी तरह कब्जा कर लिया था।कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में शहर के अन्य हिस्सों में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी, ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाया जा सके।स्थानीय निवासियों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अब जाम की समस्या से उन्हें राहत मिलेगी। हालांकि, प्रभावित दुकानदारों ने अपनी आजीविका पर संकट की चिंता भी जताई है।




Breaking