Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 10 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-पारुलिया पंचायत में आदि कर्मयोगी अभियान का दो दिवसीय प्रशिक्षण समापन.......

बहरागोड़ा संवाददाता

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पारुलिया पंचायत में आदि कर्मयोगी अभियान का दो दिवसीय प्रशिक्षण समापन बुधवार को किया गया. कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया कि इस अभियान से जुड़कर विभिन्न विभागों के साथ सेवा का काम किया जा सकता है.प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण की बारीकियों को अपनाकर आगे के स्तर पर कर्मठता से कार्य करने का आह्वान किया. प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्देश्य जनजातीय विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सशक्त बनाना है.मौके पर मुखिया सुप्रणा सिंह, उप मुखिया पिऊ दास, पसस झरना नायक,मास्टर ट्रेनर चन्दना नायक,रेवती नायक,रोजगार सेविका सुभद्रा बैरा,पंचायत सचिव राहुल चौरसिया, पंचायत सहायक सौरभ मिश्रा, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, विभिन्न गांव के ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे.

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया स्वच्छ एवं हरित ग्राम पंचायत, उपायुक्त ने किया सम्मानित.....

बहरागोड़ा संवाददाता 


 बहरागोड़ा:-जिला स्तरीय प्रसार कार्यशाला में बहरागोड़ा प्रखंड की मानुषमुड़िया ग्राम पंचायत को स्वच्छ और हरित पंचायत विषय पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया. मुखिया राम मुर्मू को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र जिला पार्षद अध्यक्ष बारी मुर्मू एवं उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. वर्ष 2022-23 में पहली बार पंचायत उन्नति सूचकांक बेसलाइन रिपोर्ट जारी की गयी थी.यह रिपोर्ट ग्रामीण विकास में साक्ष्य आधारित नीतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार की गयी है. उपायुक्त ने ग्रामीण विकास में पारदर्शिता, सहभागिता और नवाचार पर बल देते हुए मानुषमुड़िया पंचायतों से 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में सहयोग देने की अपील की.मुखिया राम मुर्मू ने कहा की सभी को समय-समय पर बेहतर प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है.इसी कड़ी में इस कार्यशाला के माध्यम से सभी मुखिया को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.

रांची में पकड़े गए 2 संदिग्ध आतंकी! ISIS से संबंध, दिल्ली में भी दर्ज केस

रांची/दिल्ली। दिल्ली पुलिस और झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दोनों टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस और रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ। इस दौरान अजहर दानिश को रांची से और आफताब को दिल्ली से पकड़ा गया।

सूत्रों के मुताबिक, अजहर दानिश पर पहले से ही दिल्ली में केस दर्ज था और स्पेशल सेल उसकी तलाश कर रही थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद अब सुरक्षा एजेंसियां पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश में जुट गई हैं।




उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), उप विकास आयुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डीटीओ, एसडीएम, डीएसपी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी हुए शामिल


सड़क दुर्घटना में पिछले एक माह में 10 लोगों की हुई मृत्यु, सुरक्षा मानकों की अनदेखी तथा यातायात नियमों के उलंघन के कारण दुर्घटना l

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में यातायात एवं सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित की गई । वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री ऋषभ गर्ग, उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र पासवान, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री भगीरथ प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री धनंजय, एसडीएम घाटशिला श्री सुनील चंद्र, एसडीएम धालभूम श्री चंद्रजीत सिंह, एसडीपीओ घाटशिला श्री अजीत कुजूर, डीएसपी ट्रैफिक श्री नीरज, डीएसपी हेडक्वार्टर श्री भोला प्रसाद व अन्य डीएसपी, एमवीआई श्री सूरज हेंब्रम समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए । 

बैठक में अगामी पर्व त्योहार के मद्भेनजर शहरी एवं बाजार हाट वाले इलाकों में ट्रैफिक जाम के समाधान पर विमर्श किया गया। उपायुक्त ने कहा कि मानगो ब्रीज पर यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए डीटीओ, सहायक नगर आयुक्त और ट्रैफिक डीएसपी संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण करेंगे। ड्रंक एण्ड ड्राईव पर नियंत्रण करने के लिए नियमित रूप से ब्रेथ एनेलाईजर की मदद से प्रमुख मार्गो तथा चौक चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाने का निदेश दिया गया। साथ ही ओवरलोडिंग के विरूद्ध सघन अभियान चलाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा मानकों के अनुपालन में लगे सभी प्रर्वतन एजेंसियों को नियमित, सघनता तथा प्रभावशीलता से अभियान चलाने का निदेश दिया।

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय, सड़क सुरक्षा नियमों के सख्ती से अनुपालन के साथ-साथ हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान एवं अन्य संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा में पाया गया कि अगस्त माह में 18 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिनमें 10 लोगों की मृत्यु तथा 10 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए। समीक्षा में पाया गया कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी तथा यातायात नियमों के उलंघन के कारण दुर्घटना होती है। उपायुक्त ने जिला में नो हेल्मेट-नो पेट्रोल के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा राजस्व बढ़ाने का निर्देश देते हुए सभी प्रर्वतन एजेंसियों को नियमित, सघनता तथा प्रभावशीलता से अभियान चलाने का निदेश दिया।

उपायुक्त द्वारा हिट एंड रन के लंबित मामलों में इंश्योरेंस कंपनी के पास लंबित मामलों को इस माह में सेटल कराने का निर्देश दिया गया। अन्य लंबित मामलों में भी यथाशीघ्र प्रभावित परिवारों को मुआवजा भुगतान हेतु निर्देशित किया गया। 


प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति द्वारा शरीर, मन और आत्मा के साथ तीन दोष वात, पित्त और कफ का संतुलन - मनोज कुमार चौधरी


सरायकेला: सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सह क्षेत्र के सक्रिय समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी एवं जिला आयुष पदाधिकारी डॉक्टर पूनम कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से आयुष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया

मौके पर संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि प्राचीन चिकित्सा पद्धति पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों को जीवित रखने एवं आज की व्यस्ततम जिंदगी में नई पीढ़ी के लिए वरदान से कम नहीं क्योंकि एलोपैथिक दवाइयां में साइड इफेक्ट्स होते हैं एलोपैथिक उपचार की पद्धति और सिद्धांतों में आज तक कोई एकरूपता नहीं है। वास्तव में, एलोपैथिक चिकित्सा (जिसे आधुनिक या पश्चिमी चिकित्सा भी कहते हैं) एक साक्ष्य-आधारित प्रणाली है इसके उपचार के तरीके समय-समय पर बदलते रहते हैं जबकि आयुर्वेदिक पद्धति गहन अध्ययन की हुई एक प्रामाणिक पद्धति है जिसकी दवाइयां में साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं जहां एलोपैथिक दवाओं द्वारा असाध्याय रोगों का उपचार संभव नहीं है वही आयुर्वेदिक दवाइयां द्वारा असाध्य रोगों से मुक्ति संभव है प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों के अनेक लाभ हैं आयुर्वेद जैसी प्रणालियाँ प्रमाणिकता के साथ शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करती हैं, जो केवल बीमारी के लक्षण का इलाज करने के बजाय व्यक्ति के समग्र कल्याण को बढ़ावा देती हैं प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों द्वारा इलाज करना आयुष मंत्रालय भारत सरकार का एक सराहनीय कार्य है क्योंकि ये प्रणालियाँ सदियों से चली आ रही हैं, समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देती हैं, और आधुनिक विज्ञान के साथ मिलकर नई औषधियाँ खोजने के अवसर प्रदान करती हैं, हालांकि इनके ज्ञान का पूर्ण अन्वेषण और आधुनिक चिकित्सा के साथ एकीकरण आवश्यक है। आयुर्वेद और होम्योपैथी जैसी प्रणालियाँ आज भी प्रासंगिक हैं और शरीर, मन व आत्मा के अंतर्संबंध पर ज़ोर देती हैं। 



आयुष विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को आयुष चिकित्सकों के द्वारा सरायकेला पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान में शिविर लगाया गया। शिविर में ऑस्टियोआर्थराइटिस एंड मस्कुलोस्केलेटल डिसऑर्डर कैंप का आयुष पद्धति आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं योग से आयुष चिकित्सकों द्वारा बीमारी की पहचान एवं दवा वितरण किया गया। पिछड़ी जनजातीय महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान सफाई हेतु सैनिटरी पैड आदि का वितरण किया गया आयुष विभाग समय-समय पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण, और स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के शिविरों का आयोजन करता है, जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग जैसी पद्धतियों का उपयोग किया जाता है। ये शिविर आम तौर पर राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत आयोजित होते हैं और इनका लक्ष्य ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। शिविर में मुख्य रूप से डीपीएम अलिप मिश्रा सीएचओ डॉक्टर सोनाली प्रगति सीएचओ डॉक्टर डिंपल कुमारी डॉ वरुण गिरी योग प्रशिक्षक राकेश साहू, विवेक अग्रवाल, रूपेश पुथाल, संतोष महतो, सरिता महतो, सादेश्वरी महतो एवं काफी संख्या में मरीज एवं सहिया उपस्थित थी




बहरागोड़ा:-बुड़ामारा से चाकुलिया नई रेलवे प्रोजेक्ट के लिए बहरागोड़ा के ग्रामीण क्षेत्र पर ग्रामसभा आयोजित...........

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के साकरा पंचायत में बुधवार को जरुलिया, परुलिया तथा जम्हारिया ग्राम प्रधान का ग्राम मे ग्राम सभा आयोजित की गई। अर्धांदू प्रहराज अध्यक्षता पर ग्राम सभा आयोजित की गई। इस ग्राम सभा में दक्षिण पूर्व रेलवे लाइन की परियोजना बुड़ामारा से चाकूलिया रेलवे लाइन को ग्राम सभा में परामर्श हेतु चर्चा किया गया। इसके अलावा रेलवे के लिए भूमि अधिग्रहण हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम वासियों की सुरक्षा और रेलवे द्वारा भूमि अधिग्रहण का उचित मुआवजा देने हेतु ग्राम सभा में प्रस्ताव रखा गया है। इसके साथ ही जिन ग्रामीणों का घर रेलवे अधिग्रहण में लिया जा रहा है उन्हें समुचित जगह पर विस्थापित करने हेतु प्रस्ताव दिया गया। उक्त लोक में सभी ग्राम वासियों का रेलवे अधिग्रहण के लिए किसी प्रकार का कोई आपत्ति नहीं है। मौके पर खड़कपुर रेलवे सबडिविजनल इंजीनियर आदित्य मारना, प्रखंड कार्यालय का तहसील दिनेश दास, ग्राम प्रधान रणजीत मुंडा, वार्ड सदस्य सुभाष मुंडा, बनमाली नायक, अमित राणा,अमिय प्रहराज, राजीव दास, दिनेश ज्योति, आदि उपस्थित रहे हैं।

जैद पर फायरिंग मामले में कपाली पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध हथियार और गोली के साथ किया गिरफ्तार

सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 21 हैदर फैक्ट्री के पास बीते 6 सितंबर की रात हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जैद सिद्दीकी उर्फ प्रिंस पर हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. गिरफ्त में आए अपराधियों में कपाली निवासी 25 वर्षीय इरफ़ान राशिद उर्फ़ चांद और शाहिद अफरीदी शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल और चार जिंदा गोली बरामद किया है. गौरतलब है कि जैद जमशेदपुर के ओल्ड पुरुलिया रोड का निवासी है. घटना की रात करीब 10 बजे वह किसी काम से कपाली बस्ती गया था. उसी समय मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. गोली उसके पेट में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति अब नियंत्रण में है.


पुलिस को दी गई सूचना, सनसनी घटना के बाद कपाली ओपी पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया था. एसपी ने बताया कि पूछताछ में अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे किसी रूबी बीवी नामक महिला की हत्या करना चाहते थे मगर गोली ज़ैद को लग गई. रूबी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस उसपर नजर रख रही है. एसपी ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आम लोगों से अपील की गई है कि यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. छापेमारी दल में कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी और सशस्त्र बल शामिल थे. एसपी ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की है.|






करोड़ों की ठगी करने वाले कुख्यात नटवरलाल दंपति चंद्रभूषण सिंह एवं प्रियंका सिंह को जमशेदपुर पुलिस ने धर दबोचा

जमशेदपुर शहर सहित पूरे देश में करोड़ों की ठगी करने वाले कुख्यात नटवरलाल दंपति चंद्रभूषण सिंह एवं प्रियंका सिंह को जमशेदपुर पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने दोनों को धनबाद के गोमो रेलवे स्टेशन से उस वक्त गिरफ्तार किया है, जब वह दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही तेजस राजधानी ट्रेन से सफर कर रहे थे। आरोप है कि दंपति ने पिछले कुछ सालों में देश भर के 100 से ज्यादा लोगों को रुपए दोगुना करने का लालच देकर लगभग 100 करोड रुपए की ठगी की है।


 मंगलवार को सिटी 3 कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वर्ष 2022 में टेल्को निवासी महेश्वर बेसरा ने साकची थाना में मैक्सीजोन टच प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक चंद्रभूषण सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह पर मामला दर्ज कराया था। शिकायत में कहा गया कि दोनों ने रुपए दोगुना करने का झांसा देकर उनसे ठगी की। मामला दर्ज होने के बाद से यह दंपति फरार था।

 हाल ही में एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि यह दंपति राजधानी ट्रेन से यात्रा कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम ट्रेन में सवार हुई और गोमो स्टेशन पर रुकते ही दोनों को पकड़ लिया गया।


 पुलिस पूछताछ में दंपति ने स्वीकार किया है कि उन्होंने घूम-घूम कर भारत के कई शहरों में ठगी की और कुछ मामलों में पीड़ितों को आंशिक पैसे भी लौटाए।

 पुलिस उनके अन्य सहयोगियों और नेटवर्क की जांच कर रही है। सिटी एसपी ने बताया कि अब तक 28 मामले की जानकारी मिली है। जिसमें उन्होंने इस तरह का ठगी की है।



सरायकेला-खरसावां: फदलोगोड़ा में सरकारी नल पर कब्जा कर चल रही नर्सरी, ग्रामीणों में आक्रोश

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के आसनबनी पंचायत अंतर्गत फदलोगोड़ा गांव से बड़ी खबर सामने आई है… जहां सरकारी नल पर कब्जा कर निजी नर्सरी चलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों का आरोप है कि कोलकाता निवासी दीपांकर घोष द्वारा संचालित यूनाइटेड नर्सरी में सरकारी नल का अवैध उपयोग किया जा रहा है। नल पर कब्जा कर उसपर इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है और पौधों की सिंचाई की जा रही है।

आश्चर्य की बात यह है कि उक्त नल को चारदीवारी के अंदर कर लिया गया है, जिससे ग्रामीणों को पानी मिलना बंद हो गया है। अब महिलाओं को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने कई बार नर्सरी संचालक से बात की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद गांव के निवासी आकाश महतो ने चांडिल बीडीओ तालेश्वर रविदास को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। हालांकि तीन दिन गुजर जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा हैl

हम लोगों का हक का पानी रोक दिया गया है… महिलाएं परेशान हैं… हमने बीडीओ साहब को ज्ञापन दिया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

वहीं नर्सरी संचालक दीपांकर घोष का कहना है कि उन्होंने नल पर कोई कब्जा नहीं किया है। नर्सरी जिस जमीन पर चलाई जा रही है, वह जमीन मालिक सुबोध कुमार से ली गई है।

अब देखना होगा कि ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन कब तक कार्रवाई करता है।






राजनगर: बारूबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन, खेल से रोजगार की राहें खुलेंगी – कृष्णा बास्के

विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में बारूबेड़ा गांव में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बिरसा मेमोरियल क्लब की ओर से किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया और खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा प्रस्तुत की।


समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी कालीपद सोरेन, मुखिया सुर्यमनी मार्डी शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामजीत उर्फ लालू हांसदा, जिला संगठन सचिव सोनाराम मुर्मू, कांग्रेस नेता डोमन महतो, सुधीर हांसदा, श्याम टुडू, घनश्याम महाकुड़, राघु मार्डी, रोही मुर्मू, रातु हांसदा, पोगरो मुर्मू, जयपाल मुर्मू, रामराय सोरेन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि कृष्णा बास्के ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार से निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “आज हार मिले तो कल जीत आपकी होगी। खेल में अनुशासन और मेहनत आपको आगे ले जाएगी। फुटबॉल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि रोजगार और करियर की नई संभावनाएं भी प्रदान करता है। सरकार खिलाड़ियों के लिए योजनाएं चला रही है जिससे पेशेवर स्तर पर खेलते हुए रोजगार से भी जुड़ा जा सकता है।" उन्होंने युवाओं से अनुशासन बनाए रखने और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी।

विशिष्ट अतिथि कालीपद सोरेन ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने बताया कि खेल केवल जीत और हार का मामला नहीं, बल्कि धैर्य, परिश्रम, टीम भावना और संघर्ष से पीछे न हटने का संदेश देता है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि फुटबॉल जैसे खेल से नेतृत्व, ऊर्जा और एकता की भावना विकसित होती है और यही युवाओं को भविष्य में आगे बढ़ने की राह दिखाएगा।

प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला येस एफसी जमशेदपुर और टुडू एफसी के बीच खेला गया, जिसमें येस एफसी जमशेदपुर की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। टुडू एफसी उपविजेता रही।

इस आयोजन ने क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ अनुशासन और नेतृत्व की प्रेरणा भी दी। खेल के माध्यम से शिक्षा और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश भी दिया गया।






Breaking