Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 3 नवंबर 2025

राजनगर: अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध की गई सख़्त कार्रवाई

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार आज दिनांक 03 नवम्बर, 2025 को जिला खनन विभाग के नेतृत्व में राजनगर थाना प्रभारी तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ राजनगर थाना अंतर्गत बालीडीह, कुजू एवं बंदोंडीह क्षेत्रों में अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।




निरीक्षण के क्रम में मौजा – बंदोंडीह से एक अवैध बालू खनिज लदा स्वराज ट्रैक्टर (संख्या JH06J–3753) को जब्त किया गया। जब्त वाहन से संबंधित प्रकरण में अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में बंदोंडीह पुलिया के निकट अवैध बालू परिवहन के संभावित मार्गों को अवरुद्ध करने हेतु जेसीबी की सहायता से दो ट्रेंच (गड्ढे) बनाए गए, ताकि उक्त क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अवैध खनन, भंडारण अथवा परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर रूप से जारी रहेगा।


जमशेदपुर: साहित्यकार शीतल प्रसाद दूबे ने 'जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद' को एक लाख रुपए की अनुदान राशि प्रदान की

जमशेदपुर। जमशेदपुर के वयोवृद्ध साहित्यकार शीतल प्रसाद दूबे ने भोजपुरी भाषा साहित्य की अग्रणी साहित्यिक संस्था 'जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद्' के भोजपुरी भाषा-साहित्य की सेवा से प्रभावित होकर इसके सर्वांगीण उत्थान हेतु परिषद् कोष में अपनी तरफ से एक लाख रुपये का अनुदान , परिषद् अध्यक्ष डाॅo प्रसेनजित तिवारी एवं प्रधान सचिव डाॅo अजय कुमार ओझा के हाथों प्रदान किया ।


भोजपुरी साहित्य के प्रति आगाध प्रेम एवं उदारतापूर्ण आर्थिक सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद ने इस अवसर पर श्री दूबे को 'दानवीर दधीच सम्मान' से सम्मानित किया तथा उन्हें संस्था का संरक्षक सदस्य के रुप में मनोनित किया ।

परिषद् के अन्य सदस्यों ने भी श्री दूबे के प्रति श्रद्धा-स्नेह व्यक्त करते हुए उन्हें दीर्घायु होने तथा भोजपुरी के साथ-साथ हिन्दी साहित्य को भी अपनी सुलेखनी-सृजित रचना-सुमन से समृद्ध करते रहने की कामना की ।

 तुलसी भवन द्वारा आयोजित एक विशेष काव्य गोष्ठी के दौरान सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅo प्रसेनजित तिवारी , संचालन कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी' एवं धन्यवाद ज्ञापन डाॅo अजय कुमार ओझा ने की । जबकि मुख्य अतिथि के रुप में तुलसी भवन के उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद उपस्थित रहे । मौके पर डॉ रागिणी भूषण,डाॅo यमुना तिवारी 'व्यथित', डाॅo संध्या सिन्हा, माधवी उपाध्याय, डाॅo उदय प्रताप हयात, रीना सिन्हा 'सलोनी', शैलेन्द्र पाण्डेय 'शैल', पुनम शर्मा 'स्नेहिल', हरिहर राय चौहान, शिवनन्दन सिंह, सविता सिंह मीरा, संगीता मिश्रा, सूरज सिंह राजपूत, आरती श्रीवास्तव , बलविन्दर सिंह सहित अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति रही ।

श्री जगन्नाथ मंदिर सरायकेला में श्रीमद्भागवत कथा का तृतीय दिवस सम्पन्न — वामन अवतार एवं भक्त प्रह्लाद की कथा सुन भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

दिनांक 03.11.2025 को श्री जगन्नाथ मंदिर सरायकेला के प्रांगण में आयोजित पंच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस (सोमवार) को प्रवचन सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे।श्रीमद भागवत कथा सोमवार को तीसरा दिन पंडित रत्नाकर नायक जी महाराज महाराज ने अपनी वाणी से वामन अवतार और विष्णु भगवान के परम भक्त प्रहलाद की कहानी का रसपान भक्तों को कराया।उन्होंने भागवत प्रेमियों को बताया कि कि वामन अवतार कथा अनुसार एक बार देवों और दैत्यों में युद्ध हो गया।इस युद्ध में देवता, दैत्य बली से युद्ध हार गए। इसके बाद देवों के राजा इन्द्र भगवान विष्णु की शरण में पहुंचे,तब भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी के दिन अदिति के गर्भ से विष्णु भगवान प्रकट हो अवतार लेते हैं तथा ब्राह्मण-ब्रह्मचारी का रूप धारण करते हैं ओर अपनी शरण मे आये हुए सभी देवताओं की रझा करते हैं। उन्होंने कथा में आगे कहा कि अब दूसरी कथा प्रह्लाद भगत की आती है।उन्होंने कहा कि मां के गर्भ में ही भक्ति के संस्कार ग्रहण कर लिए थे। नारद जैसे परम भागवत का सान्निध्य मिलने पर दैत्यकुल में जन्म लेते हुए भी प्रह्लाद बचपन से ही भक्त हो गए। प्रह्लाद को भक्त बनता देख पिता हिरण्यकश्यप ने पुत्र को दैत्यगुरु शुक्राचार्य के आश्रम में भी भेजा।गुरुकुल में आचार्यों के पास हिरण्यकश्यपु ने उसे ईश्वर के प्रति भक्ति से विरत रहने की शिक्षा-दीक्षा के लिए भेजा।वहाँ जाकर भी कुछ नहीं हो सका।उल्टे प्रह्लाद ने अपने सहपाठियों के बीच भी ईश्वर भक्ति की भावना प्रबल कर दी।हर व्यक्ति को भागवत कथा श्रवण करना चाहिए।यह संदेश सरायकेला जगन्नाथ मंदिर में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के प्रवचन में ओडिशा पुरी धाम से आए कथावाचक पंडित रत्नाकर नायक जी महाराज महाराज ने दिया।पंडित रत्नाकर नायक जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा में भगवान विष्णु के विविध अवतारों का प्रसंग है।जिन्होंने ने भगवान को पाने के लिए कठोर से कठोर तपस्या की।जिसके जीवन में भक्ति भाव आ जाएगा उसका जीवन संवर जाएगा।श्री जगन्नाथ मंदिर सरायकेला में श्री जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला के तत्वावधान में आयोजित इस भागवत कथा प्रवचन कार्यक्रम के आयोजन किया जा रहा है।



श्री जगन्नाथ मंदिर सरायकेला में श्री जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला के तत्वावधान में आयोजित इस भागवत कथा प्रवचन कार्यक्रम के आयोजन में श्री जगन्नाथ सेवा समिति के श्री राजा सिंहदेव,सचिव पार्थसारथी दाश,कोषाध्यक्ष शंकर सतपथी,बादल दुबे, सुशांत महापात्र,चिरंजीवी महापात्र,श्रीमती चित्रा पटनायक,सुदीप पट्टनायक,चन्द्र शेखर कर,प्रशांत महापात्र, राजेश मिश्रा,गणेश सतपथी,परशुराम कबि,सुमित महापात्र,सीपु महांती,दिपेश रथ,तुषार दुवे, रीता दुवे के अलावा जगन्नाथ मंदिर के पुजारी पंडित श्री ब्रह्मानंद महापात्र और पंडित श्री घासी सतपथी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।












ओडिशा: खेलते-खेलते सेप्टिक टैंक में गिरे तीन मासूम, तीनों की मौत

ओडिशा के कटक जिले के बड़म्बा ब्लॉक के रागड़िपाड़ा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव में तीन मासूम बच्चे खेलते-खेलते सेप्टिक टैंक में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान 5 साल के अंकित नायक, 7 साल के शिवानी नायक और 3 साल के शुभम नायक के रूप में हुई है।




जानकारी के मुताबिक, तीनों बच्चे घर के पास बने सेप्टिक टैंक के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते उनमें से एक बच्चे ने टैंक के ऊपर रखे स्लैब पर कदम रख दिया। तभी अचानक वह स्लैब टूटकर धंस गया और तीनों बच्चे उसमें गिर गए। टैंक में पानी भरा हुआ था, जिससे तीनों डूब गए।

हादसे के वक्त आसपास कोई भी नहीं था, इसलिए कोई उन्हें बचा नहीं सका। जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। घंटों खोजबीन के बाद एक बुजुर्ग रिश्तेदार की नज़र टूटे हुए स्लैब पर पड़ी। शक होने पर वह टैंक में उतरे, तो अंदर तीनों बच्चों के शव मिले। उन्होंने तुरंत गांव वालों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें बेहोशी की हालत में बड़म्बा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर कोई इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है।

मृतक अंकित के पिता अंकित कुमार नायक ने बताया, “हमें कुछ पता नहीं था। मेरी बहन ने फोन करके बताया कि मेरा बेटा सेप्टिक टैंक में गिर गया है और उसे बड़म्बा मेडिकल ले जाया गया है। जब हम पहुंचे, तब पता चला कि हादसा रागड़िपाड़ा गांव में हुआ है। बच्चे खेलते वक्त सेप्टिक टैंक के ऊपर चढ़ गए थे। उन्हें नहीं पता था कि स्लैब फिसल सकता है। स्लैब फिसलने से तीनों बच्चे टैंक में गिर गए। दो लड़के और एक लड़की, तीनों ही छोटे बच्चे थे, और तीनों की मौत हो गई।”

बड़म्बा थाना प्रभारी ने बताया, “आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। 3, 5 और 7 साल के तीन बच्चे खेलते वक्त सेप्टिक टैंक में गिर गए। टैंक में पानी भरा हुआ था, जिससे तीनों की डूबकर मौत हो गई। हमने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस मामले में एक अननेचुरल डेथ का केस दर्ज किया गया है।”

फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है कि सेप्टिक टैंक की बनावट में कोई लापरवाही तो नहीं हुई थी। वहीं, गांव के लोग इस हादसे के बाद बेहद सदमे में हैं और पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

झारखंड: “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान के तहत ओवर स्पीडिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

परिवहन विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 03 नवम्बर से 09 नवम्बर, 2025 तक राज्य भर में “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” विषय पर साप्ताहिक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है।



इसी क्रम में आज दिनांक 03 नवम्बर, 2025 को सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर बाईपास रोड पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरिजा शंकर महतो की उपस्थिति में ओवर स्पीडिंग के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान संचालित किया गया।

अभियान के दौरान आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए हित एंड रन, गुड समेरिटन कानून, हेलमेट का अनिवार्य उपयोग, सीट बेल्ट, निर्धारित गति सीमा का पालन एवं यातायात नियमों के प्रति अनुशासन संबंधी जानकारी दी गई। श्री महतो द्वारा उपस्थित वाहन चालकों एवं नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, संयमित गति अपनाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग को दैनिक व्यवहार का हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित किया गया।

सड़क सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा–निर्देशों के अंतर्गत यह अपील की गई कि वाहन चालक निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएँ, नशे की अवस्था में वाहन संचालन से बचें, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें तथा पैदल चलने वालों को प्राथमिकता दें। प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपनी तथा अन्य की सुरक्षा सुनिश्चित करे। सड़क पर एक छोटी सी लापरवाही जीवन को गंभीर खतरे में डाल सकती है। अतः सुरक्षित ड्राइविंग को आदत बनाना हम सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है।

“रफ़्तार नहीं, जीवन की ज़िम्मेदारी निभाएँ — सुरक्षित झारखंड बनाएँ।”







चेन्नई: चलती ट्रेन, फिसला कदम और फिर फरिश्ता बनकर आया ये जवान

कभी-कभी जिंदगी बस एक सांस की दूरी पर होती है और किसी अनजान हाथ का सहारा उसे फिर से जीने का मौका दे देता है। तमिलनाडु के इरोड रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही दिल छू लेने वाला दृश्य सामने आया, जिसने इंसानियत की खूबसूरती को एक बार फिर साबित कर दिया। शनिवार की दोपहर चेन्नई जाने वाली यरकौड एक्सप्रेस (22650) स्टेशन से रवाना हो रही थी। एक महिला ने जल्दबाजी में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की तभी उसका एक कदम फिसला और मौत जैसे उसकी ओर बढ़ चली। ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच झूलती वह महिला बस पल भर में फंसने वाली थी। लेकिन तभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद RPF हेड कांस्टेबल जगदीसन दौड़ पड़े। बिजली-सी फुर्ती और अद्भुत साहस दिखाते हुये उन्होंने महिला को झट से पकड़कर खींच लिया। 

ट्रेन सरकती रही और जिंदगी उनके हाथों में लौट आई। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही हर तरफ जगदीसन की बहादुरी और मानवता की चर्चा होने लगी। लोगों ने लिखा, “ये हैं असली हीरो…

बिहार: चर्चा में राघोपुर सीट, बिगड़ सकता है तेजस्वी का खेला!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राघोपुर सीट फिर सुर्खियों में है। यह क्षेत्र महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी यादव का गढ़ माना जाता है। इस बार NDA ने पूरी ताकत झोंक दी है। तेजस्वी के सामने BJP प्रत्याशी सतीश कुमार हैं और अब पूर्व लोजपा नेता राकेश रौशन ने BJP की सदस्यता लेकर चुनावी समीकरण बदल दिये हैं।

Patna पटना में आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रदेश BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राकेश रौशन के आने से NDA की स्थिति मजबूत हुई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राघोपुर की जनता स्थानीय नेतृत्व से नाराज है, जिसका फायदा BJP को मिलेगा। जायसवाल ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता से संपर्क कर रहे हैं और सरकार की योजनाओं का समर्थन जुटा रहे हैं। BJP ने राघोपुर में जीत का पूरा भरोसा जताया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का पटना रोड शो आगामी रविवार को जोरशोर से होगा, जो NDA उम्मीदवारों के समर्थन में माहौल बनाने की रणनीति का हिस्सा है। 2020 के परिणाम देखें तो तेजस्वी यादव को 97,404 वोट मिले थे, जबकि सतीश कुमार को 59,230 और राकेश रौशन को 24,947। दोनों NDA उम्मीदवारों के वोट जोड़कर भी तेजस्वी से 13,227 कम थे। इस बार सवाल यह है कि क्या बीजेपी और राकेश रौशन का गठजोड़ तेजस्वी को रोक पायेगा।

श्रीकाकुलम : वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, कई की गई जान

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के मौके पर मची भगदड़ में अब तक करीब 7 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि दर्जनों घायल बताये जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ अचानक प्रवेश द्वार पर बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। CM एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा “काशीबुग्गा मंदिर की भगदड़ बेहद दुखद है। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिये हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, “श्रीकाकुलम ज़िले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से हड़कंप मच गया। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है… मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू मौके पर पहुंचे हैं और हालात की समीक्षा कर रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़भाड़ वाले धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गये हैं। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिये हैं।

घाटशिला: बाबूलाल सोरेन से जुड़े AI जेनरेटेड पोस्ट को लेकर FIR दर्ज

घाटशिला :विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के खिलाफ सोशल मीडिया पर जानबूझकर वायरल किए गए AI-जनित फ़र्ज़ी पोस्ट के मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है। घाटशिला थाने में कांड संख्या 75/2025 के तहत विभिन्न गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया है कि इस पोस्ट्स में न केवल बाबूलाल सोरेन की छवि को नुकसान पहुँचाने का प्रयास किया गया बल्कि मतदाताओं को गुमराह कर चुनावी माहौल को भटकाने की भी साजिश थी। स्वयं प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने स्पष्ट कहा है कि यह सब एक सोची-समझी चाल के तहत किया जा रहा है ताकि जनता के बीच उनके बढ़ते समर्थन को रोका जा सके।

भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि घाटशिला में अपनी संभावित हार को देखते हुए जेएमएम अब राजनीति के सबसे निम्न स्तर पर उतर आई है। जेएमएम के आईटी सेल और उससे प्रायोजित कई फर्जी सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए निरंतर बाबूलाल सोरेन के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। जिस पार्टी के पास अपने काम गिनाने को कुछ नहीं होता, वह विपक्षी नेताओं की छवि धूमिल करने की साज़िशों में लग जाती है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले छह वर्षों में जेएमएम सरकार का प्रदर्शन जनता देख चुकी है, यही कारण है कि वे सच और विकास के मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं। इसलिए अब “AI जनरेटेड झूठ” को हथियार बनाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है।

मोकामा हत्याकांड: निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, रूरल SP हटाए गए, SDPO सस्पेंड

बिहार: बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान मोकामा में हुई गोलीबारी और जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले ने चुनावी माहौल को हिला दिया था। इस घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने बाढ़ के SDO चंदन कुमार और SDPO राकेश कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश जारी किया है। वहीं, बाढ़-2 के SDPO अभिषेक सिंह को निलंबित कर दिया गया है। आयोग ने पटना (ग्रामीण) के SP विक्रम सिहाग का तबादला करने का भी निर्देश दिया है। यह कार्रवाई आयोग द्वारा क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने और प्रशासनिक निष्क्रियता की शिकायतों के बाद की गई है।

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना पर चुनाव आयोग ने तत्काल बिहार के DGP से रिपोर्ट तलब की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि दुलारचंद को बायें पैर में गोली लगी थी, लेकिन मौत का कारण अंदरूनी चोटें और सीने पर लगी गंभीर चोटें हैं। टीम में डॉ. अजय कुमार, डॉ. रोहन और डॉ. दिलीप शामिल थे। इधर, बाहुबली अनंत सिंह ने इस घटना को जन सुराज समर्थकों की उकसावे की कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि “हम वोट मांग रहे थे, तभी जन सुराज के लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। हमारे समर्थकों पर हमला किया गया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। अनंत सिंह ने यह भी कहा कि “सूरजभान सिंह चाहता था कि माहौल बिगड़े, ताकि चुनाव प्रभावित हो।” वहीं, जन सुराज पार्टी ने इस हत्याकांड के लिए जेडीयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने इसे “लोकतंत्र की हत्या” करार दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की। इस बीच मोकामा विधानसभा से राजद प्रत्याशी वीणा देवी के पति और बाहुबली सूरजभान सिंह ने कहा, यह लोकतंत्र का हनन है। आयोग को चाहिये कि सेवानिवृत्त जज की निगरानी में जांच कराये, ताकि सच्चाई सामने आ सके। जन सुराज पार्टी के मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान के अनुसार, घटना शाम 4 बजे की है। उनके मुताबिक, “प्रियदर्शी पीयूष के काफिले पर दूसरी ओर से आ रहे लोगों ने हमला किया। गाड़ियों के शीशे तोड़े गये। उसी दौरान दुलारचंद यादव बाहर निकले, पहले पैर में गोली मारी गई और फिर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी गई।”

Breaking