Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 11 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा:-बेंच-डेस्क के बिना ज़मीन पर बैठकर पढ़ रही हैं 27 बच्चियाँ.......

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा -: गुड़ाबांदा के बालिका आवासीय विद्यालय की स्थिति बेहद चिंताजनक है। यहाँ 27 छात्राएँ बेंच और डेस्क की कमी के कारण ज़मीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।विद्यालय का हाल जानने जब बीडीओ पहुँचे, तो छात्राओं ने अपनी समस्याएँ सीधे उनके सामने रखीं। बच्चियों ने बताया कि दाख़िला लिए तीन महीने बीत जाने के बावजूद उन्हें अब तक न किताबें मिली हैं, न यूनिफ़ॉर्म और न ही जूते। विद्यालय में बिजली और पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने वार्डन को फटकार लगाई और कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदारों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।यह स्थिति शिक्षा व्यवस्था की हकीकत को उजागर करती है कि आज भी कई बच्चे बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। ज़रूरत है कि संबंधित अधिकारी और विभाग तुरंत कार्रवाई करें ताकि इन बच्चियों को बेहतर माहौल में शिक्षा मिल सके।

गुडाबांदा:-जंगली हाथियों ने पांच एकड़ धान की फसल की बर्बादी.....

गुडाबांदा संवाददाता 


गुडाबांदा:-गुडाबांदा प्रखंड के जल्लाकाटा गाँव में जंगली हाथियों ने धान की फसल को भारी नुकसान पहुँचाया। किसानों के अनुसार पाँच हाथियों का झुंड रोज़ रात खेतों में घुसकर फसल रौंद देता है।इस बार करीब पाँच एकड़ धान पूरी तरह बर्बाद हो गया। किसानों ने बताया कि हाथियों के कारण उनका जीना मुश्किल हो गया है और परिवार के भरण-पोषण पर संकट आ गया है। महिला किसान ललिता महतो ने कहा कि अब बच्चों को खाने के लिए भी अनाज की कमी हो सकती है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे परिवार के साथ धरना देंगे। जिला परिषद सदस्य शिवराम महतो ने भी प्रभावित किसानों को तुरंत मुआवजा देने की माँग की।

बर्मामाइंस में भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत पर बस्तीवासियों ने किया रोड जाम।

जमशेदपुर के बर्मामाइंस मुखी बस्ती में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, आज दिनांक 11 सितंबर सुबह लगभग 3:30 से 4:00 बजे के बीच ट्रक संख्या JH 05 AK 5732 ने नामदा बस्ती निवासी शरणजीत सिंह को कुचल दिया।

बताया जाता है कि शरणजीत सिंह सुबह अपने परिजन को स्टेशन लाने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान ट्रक ने उनकी स्प्लेंडर बाइक को टक्कर मार दी और करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। हादसे में शरणजीत की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित बस्तीवासियों ने बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी गेट के पास सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की




आदित्यपुर नगर निगम अब कचरा फैलाने वालों पर लगाएगा जुर्माना, घर या दुकान के सामने कचरा फेंकने पर देना होगा दंड शुल्क

आदित्यपुर : शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आदित्यपुर नगर निगम ने पहल की है। नगर निगम ने घोषणा की है कि जो भी लोग सड़क, नाले या अपने घर-दुकान के सामने कचरा फेंकते पकड़े जाएंगे, उन पर अब जुर्माना लगाया जाएगा। 


निगम का कहना है कि शहर के सभी 35 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा उठाने की व्यवस्था की जा चुकी है। इसके अलावा मुख्य वार्डों के कचरा प्वाइंट से भी नियमित रूप से कचरा उठाव किया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ लोग आदतवश इधर-उधर कचरा फेंक देते हैं, जिससे शहर को साफ-सुथरा बनाए रखना मुश्किल हो जाता है।

नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश ने बताया कि इस समस्या को रोकने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम में नगर प्रबंधक, राजस्व निरीक्षक और सेनेटरी इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है। यह टीम अब क्षेत्र में लगातार निगरानी करेगी और नियम तोड़ने वालों पर तुरंत कार्रवाई करेगी। टीम के पास सीधे मौके पर जुर्माना वसूलने का अधिकार होगा।

निगम ने जुर्माना राशि भी तय कर दी है। अगर किसी आवासीय घर के सामने कचरा पाया गया तो उस पर 100 रुपये का दंड लगाया जाएगा। वहीं, कमर्शियल प्रतिष्ठानों यानी दुकानों, होटल-रेस्तरां या अन्य व्यावसायिक इकाइयों के सामने कचरा पाए जाने पर 1000 रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। आदित्यपुर नगर निगम ने आम जनता से भी अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। लोग न केवल खुद कचरा निर्धारित स्थान पर डालें बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने के लिए जागरूक करें। 




राउरकेला: राउरकेला अपोलो अस्पताल में आधी रात में हंगामा

आयुष्मान कार्ड पर इलाज से इनकार व अधिक वसूली परिजनों व भाजपाइयों ने हंगामा मचा लगाए गंभीर आरोप


राउरकेला:सेक्टर-19 स्थित अपोलो अस्पताल एक बार फिर गंभीर आरोपों से घिर गया है। देर रात एक महिला मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज से इनकार कर दिया और आधी रात को मरीज को तुरंत अस्पताल से बाहर ले जाने की धमकी दी।मामले की सूचना मिलते ही बीजेपी नेताओं व  कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-19 पुलिस को सूचित कर अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने प्रशासन से बात करने की कोशिश की, लेकिन कोई बड़ा अधिकारी सामने नहीं आया। इससे नाराज होकर परिजनों और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान नाइट ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से भी तीखी बहस हुई।

वहीं, मौके पर मौजूद अन्य परिजनों ने भी अस्पताल पर कई गंभीर आरोप लगाए। किसी ने कहा शव नहीं सौंपा जा रहा, तो किसी ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज ठुकराने की शिकायत की। कई लोगों का आरोप था कि अचानक मरीज को ले जाने का दबाव बनाया जाता है या फिर बड़ी रकम तुरंत जमा करने की मांग की जाती है। यहां तक कि पास के इस्पात जनरल अस्पताल से लाए गए मरीज की एंबुलेंस के लिए 3,500 रुपये वसूलने का मामला भी सामने आया।


हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया। हालांकि,अस्पताल के रवैये के खिलाफ हंगामा मचा कर नेतृत्व ले रहे नीरज चतुर्वेदी ने चेतावनी दी की अस्पताल प्रशासन ने रवैया नहीं बदला, तो आंदोलन और भी तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ अस्पताल आयुष्मान योजना को बदनाम कर प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।





जमशेदपुर: नौ दिनों से चल रही पीडीएस दुकानदारों की हड़ताल खत्म

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन द्वारा 1 सितंबर से चल रही हड़ताल समाप्त कर दी गई है। गुरुवार से जिले की 1432 जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानें सामान्य रूप से संचालित होंगी। उपायुक्त कार्यालय के खाद्य और आपूर्ति सेक्शन में एसओआर राहुल आनंद और एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के बाद हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया। 

एसोसिएशन ने कहा-दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल हड़ताल समाप्त की जा रही है। सरकार ने डीलरों के 4 माह के बकाया कमीशन के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है- 31 अक्टूबर तक बकाया कमीशन का भुगतान नहीं हुआ, तो एक नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। हड़ताल शुरू होने से पहले जिले के 80 प्रतिशत दुकानदारों ने खाद्यान्न का स्टॉक उठवा लिया था।

एसोसिएशन ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि 11 सितंबर से नियमित रूप से दुकानें खोलते हुए लाभुकों को अनाज का वितरण करें। बैठक में मोहन साव, प्रमोद गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, सत्यनारायण रजक, विनोद कुमार, विनोद कुमार सिंह, ओंकार सिंह, कैलाश चंद्र अग्रवाल, मुरलीधर वर्णवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, मुरलीधर शर्मा, भोला साव और पप्पू कुमार उपस्थित थे।





बहरागोड़ा:-सामाजिक राजनितिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जाँच कराने मांग...........

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI 

बहरागोड़ा:-भाजपा बहरागोरा मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर के नेतृत्य में सामाजिक राजनितिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआई जाँच कराने एबं नगड़ी के रैयतों को रिम्स 2 के नाम पर छीनी जा रही. जमीन किसानो को वापस दिलाने के लिए प्रखंड कार्यालय के सामने आक्रोश प्रदर्शन किया गया. महामहिम राज्यपाल के नाम प्रखंड बिकास पदाधिकारी को उनके अनुपस्थिति में प्रधान सहायक गोबिंद टुडू को ज्ञापन सौंपा गया.इस कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष बाप्तु साव,ज्योत्स्ना मोई बेरा ,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कृष्णा पाल,बिना पात्र,अर्चना दास,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीबत्स्य घोष,sc मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष महादेब बैठा, गौरी महतो,अपूर्व सुंदर दास,मिहिर दलाई,कमलेश साव,कबिन्द्र नाथ कुंडू ,देव मंडल,रामहरि कांड,निरंजन जाना,भाबोरंजन महतो,सत्यबान पैरा,सुनील पैरा,दिलीप साव,अभिजीत पंडा,दीपांकर साव,सनत भगत,शत्रुघ्न ढूली,गोपाल सीट,सुभाष पात्र,मलय मैती,जयंत मंडल,सागर साव,शम्भू नायक,निर्मल जाना,देबाशीष घोस,अरुण ढूली उपस्थित थे.

सरायकेला-खरसावां: जिला खनन कार्यालय के नाम पर धोखाधड़ी का प्रयास, मामला दर्ज

सरायकेला-खरसावां जिले में जिला खनन कार्यालय से संबंधित एक गंभीर प्रकरण प्रकाश में आया है, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा स्वयं को जिला खनन कार्यालय का अधिकारी बताकर लाइसेंस आवेदनकर्ताओं से संपर्क कर अनुचित लाभ (रिश्वत) की मांग की गई।

इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी के निर्देशानुसार खान निरीक्षक श्री समीर कुमार ओझा द्वारा सरायकेला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में यह उल्लेख है कि मोबाइल नंबर 9274075083 से संपर्क करने वाला व्यक्ति स्वयं को “आनंद कुमार” बताकर जिला खनन विभाग से जुड़ा होने का दावा करता है। उक्त मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है।

प्राथमिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर को “डीएमओ माइंस” के नाम से ट्रूकॉलर पर अंकित कर रखा है, जिसके कारण वह लोगों को स्वयं को विभागीय अधिकारी बताकर भ्रमित करता था।

पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है तथा आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जिला खनन पदाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि विभागीय कार्यों से संबंधित किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत जिला खनन कार्यालय अथवा स्थानीय पुलिस प्रशासन को प्रदान करें।





बुधवार, 10 सितंबर 2025

सरायकेला खरसावां: कुचाई प्रखंड में आदिवासी युवा कमेटी कुण्डियामारचा द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

 कुचाई प्रखंड के आदिवासी युवा कमेटी कुण्डियामारचा द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा पूर्व प्रत्याशी खरसावा विधानसभा के सोनाराम बोदरा,कुचाई प्रखंड भाजपा अध्यक्ष कृष्णाsoy, भाजपा नेता कान्डी जो ने फाइनल मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। 

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि आज हारे हैं तो कल जीत को प्रेरणा मिलती हैं। उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल में भी रोजगार की असीम संभावनाएं है। 


केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार खिलाड़ियों की भविष्य गढ़ने के लिए कोई योजनाएं चल रही है। जहां आपको अच्छा खिलाड़ी बनाया जाएगा और रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। इसीलिए खिलाड़ी अनुशासन से खेलें और करियर बनाने पर फीकस करें।

अनुशासन ही आपको आगे बढ़ने का अवसर देता है। फुटबॉल जैसे खेल से युवाओं में ऊर्जा, एकता और नेतृत्व को भावना विकसित होती है। आज की युवा ही कल के भविष्य निर्माता है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने खेल कौशल के साथ-साथ शिक्षा और समाज सेवा क्षेत्र में भी आगे बढ़ेंगे। इस फुटबाल प्रतियोगिता में भारी संख्या में खेल प्रेमी 





रघुनाथ पाली,सेक्टर सात के बाद ब्राह्मणी तरंग में गांजा तस्करी भंडाफोड़

24 घंटे में तीन तस्कर के साथ भारी मात्र में गांजा जब्त

आगे भी कार्यवाई जारी रहेगी,मची हड़कंप

राउरकेला : ब्राह्मणीतरंग थाना पुलिस ने बुधवार 10

 सितंबर को गश्त के दौरान गांजा तस्करी का मामला पकड़ा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आईडीसी क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर बिक्री के लिए जा रहा है।

पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सत्रुघ्न प्रधान (52), निवासी आईडीसी कुलुंगा, राउरकेला को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक प्लास्टिक बोरी में करीब 2.5 किलो गांजा बरामद हुआ। कार्रवाई कार्यपालक दंडाधिकारी और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की गई।पुलिस ने बरामद गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) (ii)(B) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तस्करी और नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।





Breaking