पुलिस अधीक्षक सराइकेला खरसावाँ के निर्देशानुसार जिलान्तर्गत संपत्तिमूलक कांडों की रोकथाम एवं प्रतिवेदित कांडो के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल एवं सराइकेला के नेतृत्व में टीमों का गठन कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा जिला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र एवं दूरस्थ कुचाई थाना क्षेत्र में सक्रिय 2 अलग अलग वाहन चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए कुल 10 अपराधकर्मियों को गिरफ़्तार एवं 04 को निरुद्ध किया गया है तथा चोरी के कुल 17 मोटरसाईकिल एवं 01 पिकअप वाहन बरामद किया गया है ।दोनों गिरोह से संबंधित विस्तृत विवरणी इस प्रकार है:-
=======================
प्रसंग 01 :- आदित्यपुर थाना काण्ड सं0- 283/25, दिनांक- 11/09/2025, धारा- 303(2)/313/317(5) बी.एन.एस.
दिनांक- 11.09.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय सरायकेला खरसावाँ के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी महोदय सरायकेला के नेतृत्व में अवैध हथियार,मादक पदार्थ एवं सम्पत्तिमूलक कांडों की रोकथाम हेतु अपराधकर्मियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा था ।इसी क्रम में छापामारी दल द्वारा लाल बिल्डिंग, आदित्यपुर टाटा काण्ड्रा मेन रोड पर दो युवकों को काला रंग के बिना नंबर का हिरो होण्डा Splender मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया । दोनों को बारी- बारी से पुछने पर अपना- अपना नाम (1) सुजीत दास उर्फ मोटा दास (2) लव मांझी उर्फ रेपो बताये ।सत्यापन के क्रम प्रयुक्त मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई ।पूछताछ के क्रम में इन दोनों द्वारा एक गिरोह के साथ मिलकर और भी बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की गई ।तदोपरांत पुलिस द्वारा (1) सुजीत दास उर्फ मोटा दास (2) लव मांझी उर्फ रेपो के निशानदेही पर चोरी का अन्य 07 मोटरसाईकिल और एक पिकअप वाहन को बरामद किया गया एवं गिरोह के 6 अन्य सदस्यों को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार किये गये उपरोक्त अभियुक्तों को आज दिनांक 12.09.2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
*बरामदगी :-*
1. इंजन नं0-HRK17B12426 चेचस नं0- MBLHAW225RHK59325 (Hero Splendor Plus)
2. मोटरसाईकिल सं0- JH05CF- 4306 (Hero Splendor)
3. मोटरसाईकिल सं0- JH05DL-8594 (Hero Splendor Plus)
4. मोटरसाईकिल सं0- JH05BN-9526 ( Hero Passaon Plus)
5. मोटरसाईकिल सं0- JH05AC8570 (Bajaj Pulsar)
6. मोटरसाईकिल सं0- JH05CP-6791 (Hero Splendor Pro)
7. PIKUP वेन वाहन सं0- JH05CK- 8198
8. मोटरसाईकिल सं0- JH05CE-5553 (Hero Splendor Pro)
9. मोटरसाईकिल सं0- JH05CV4541(TVS Jupiter)
10. REDMI कम्पनी का मोबाईल जिसका रंग- हरा, जिसका IMEI N0- (1)860815062321006, (2) 860815062321104
11. रियलमी कम्पनी का मोबाईल जिसका- IMEI N0- 863433069229192, 86343306929184 है ।
*गिरफ्तार अपराधकर्मियों की विवरणी*
(1) सुजीत दास उर्फ मोटा दास, उम्र- करीब 33 वर्ष, पे0- दिलीप दास, पता- छोटा तेलाई झोर, थाना- कोवाली, जिला- पूर्वी सिंहभूम ।
(2) लव माँझी उर्फ रेपो उम्र करीब 26 वर्ष, पे0- शेखर माँझी, पता- बोलाईडीह, (नियर शिव मंदिर) गम्हरिया, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला खरसावाँ ।
(3) अजीत दास उर्फ छोटा दास, पे0- दिलीप दास, पता- छोटा तेलाई झोर, थाना- कोवाली, जिला- पूर्वी सिंहभूम ।
(4) भीम यादव उर्फ प्रिन्स, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- श्री लालबाबु यादव, पता- मोतिनगर, गम्हरिया, नियर गम्हरिया ब्लॉक, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला खरसावाँ ।
(5) तरुण यादव उर्फ राधे, उम्र- 33 वर्ष, पिता- भोला यादव, पता- विडियों कॉलोनी, काण्ड्रा, थाना- काण्ड्रा, जिला- सरायकेला खरसावाँ ।
(6) रासु गोराई, उम्र- 24 वर्ष, पिता- कमल कांत गोराई, पता- शांतिनगर, गम्हरिया, नियर टीचर ट्रेनिंग, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला खरसावाँ ।
(7) विलियम कुमार कर, उम्र- 24 वर्ष पिता- अनिल कुमार कर, पता- शांतिनगर, गम्हरिया, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला खरसावाँ ।
(8) शिवा दास, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता- करमु दास, वर्तमान पता- शांतिनगर गम्हरिया, नियर टीचर ट्रैनिंग, थाना- आदित्यपुर एवं स्थायी पता- घांइटा, थाना- ईचागढ़, दोनों जिला- सरायकेला खरसावाँ ।
*छापामारी दल के सदस्य*
1. श्री समीर कुमार सवैया, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला ।
2. पु0नि0 विनोद तिर्की (पु0नि0-सह- थाना प्रभारी आदित्यपुर थाना ) ।
3. पु0अ0नि0 विनोद टुडू ।
4. पु0अ0नि0 सुरेश राम ।
5. पु0अ0नि0 रामरेखा पासवान ।
6. पु0 अ0 नि0 कौशल कुमार
7. आदित्यपुर थाना सशस्त्र बल ।
=======================
प्रसंग 02 :- कुचाई थाना कांड संख्या- 41/2025 दिनांक- 10/09/2025 धारा- 303(2) BNS
दिनांक 10/09/2025 को वादी संजीव सोय उम्र 30 वर्ष पे0 स्व0 लुकना सोय सा0 पागारडीह थाना कुचाई के लिखित आवेदन के आधार पर यह कांड मोटर साईकिल चोरी करने के आरोप में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है ।अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी एवं चोरी गये मोटर साईकिल की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में दिनांक 11/09/2025 को गुप्त सूचना के आधार पर गोपीडीह चौक के पास वाहन चेकिंग लगाया गया औऱ चेकिंग के दौरान चोरी के 02 मोटर साईकिल के साथ 06 व्यक्तियों को पकड़ कर थाना लाया गया और पुछताछ किया गया । पुछताछ के क्रम में पकड़े गये सभी 06 व्यक्तियों द्वारा उक्त 02 मोटर साईकिल के अलावा अन्य 07 मोटर साईकिल चोरी कर छुपाकर रखने की बात बताई गई । तत्पश्चात 06 व्यक्तियों में से 02 व्यक्ति को गिरफ्तार एवं अन्य 04 को निरुद्ध किया गया ।तदोपरांत उक्त की निशानदेही पर अन्य 07 मोटर साईकिलों को टोकलो थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से बरामद किया गया ।
*उद्भेदित कांडः-*
1.कुचाई थाना कांड संख्या- 41/2025 दिनांक- 10/09/2025 धारा- 303(3) BNS
2.गम्हरिया थाना कांड संख्या- 97/2025 दिनांक- 10/09/2025 धारा- 303(2) BNS
3.बिष्टुपुर थाना कांड संख्या- 70/2024 दिनांक 08/03/2024 धारा- 379 IPC
*गिरफ्तार / निरुद्ध नाबालिग की विवरणी*
1.अमित कुम्भकार, उम्र करीब 21 वर्ष, पे0- स्व0 जवाहरलाल कुम्भकार ,सा0- सनाईकुटी, थाना-टोकलो, जिला- पश्चिम सिंहभुम
2. उदय सामाड़, उम्र करीब -19 वर्ष, पे0- सेलाय सामाड़,सा0- केनके, थाना- टोकलो जिला- पश्चिम सिंहभूम
3. चार (04) निरुद्ध नाबालिग
*बरामद सामानों की विवरणीः-*
चोरी के कुल- 09 (नौ) मोटरसाईकिल
1.चेचिस नं0- MBLHA10ASCHM28699
2.चेचिस नं0- MBLHA10A3D9K03737
3.चेचिस नं0- MBLHAW120MHG79314
4.चेचिस नं0- MBLHA10EJAHD00426
5.चेचिस नं0- MBLJA12ACDGA03524
6.चेचिस नं0- MBLJAR034J9A09946
7.चेचिस नं0- MBLHA10EJ9HK07746
8.चेचिस नं0- MBLHA10ASDHF72487
9.चेचिस नं0- MBLKC12EMGGA00137
*छापामारी दलः-*
1.पु0अ0नि0 नरसिंह मुण्डा, कुचाई थाना प्रभारी
2.पु0अ0नि0 रविन्द्र मुण्डा, दलभंगा ओ0पी0 प्रभारी
3.पु0अ0नि0 सामन्त कुमार दास, कुचाई थाना
4.पु0अ0नि0 शशि भूषण सिंह मुण्डा, दलभंगा ओ0पी0
5.कुचाई थाना एवं दलभंगा ओ0पी0 के सशस्त्र बल