Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

शुक्रवार, 12 सितंबर 2025

डीबीएमएस कदम गर्ल्स हाई स्कूल :पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

आज डीबीएमएस कदम गर्ल्स हाई स्कूल में डाक विभाग द्वारा एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री शंकर कुजूर, वॉरियर डाकपाल, जमशेदपुर प्रधान डाकघर, श्री उज्जवल दास गुप्ता, LSG डाक सहायक, और निशांत कुमार, डाक सहायक, जमशेदपुर प्रधान डाकघर ने सिंहभूम मंडल का प्रतिनिधित्व किया।

विद्यालय के पदाधिकारी और शिक्षकों की उपस्थिति डीबीएमएस स्कूल के प्रेसिडेंट मिसेज कमला सुब्रमण्यम, श्रीमती सुकन्या चंद्रशेखर, सेक्रेटरी, श्रीमती रजनी सुंदर, जॉइंट सेक्रेटरी, श्रीमती सी यू पार्वती, ट्रेजरर, श्रीमती कुसुम तिवारी, स्कूल की प्राचार्य, और विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे इस अवसर पर उपस्थित थे।

गत माह हर घर तिरंगा अभियान के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता और क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें इस विद्यालय के लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

श्रीमान वरिष्ठ डाक अधीक्षक सूर्योदय भान सिंह जी ने बच्चों को उनके प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शील्ड और प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया था, लेकिन किसी अपरिहार्य कारण से वे उपस्थित नहीं हो सके। डाक विभाग के प्रतिनिधियों ने बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

दीनदयाल स्पर्श योजना में भाग लेने की जानकारी: इस आयोजन के दौरान, बच्चों को दीनदयाल स्पर्श योजना में भाग लेने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई और आगामी राज्य स्तरीय फिलेटली आयोजन में विद्यालय के बच्चों को भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया।





कुचाई के कल्याण अस्पताल में एम्बुलेंस सेवा पुनः शुरू, उपायुक्त ने दिखाई हरी झंडी

आज उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह द्वारा सनमत संस्था द्वारा संचालित एवं समाज कल्याण विभाग से पोषित कल्याण अस्पताल, कुचाई में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एम्बुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

ज्ञात हो कि विगत तीन वर्षों से कल्याण अस्पताल, कुचाई में एम्बुलेंस का संचालन बाधित था, जिसे उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर पुनः प्रारंभ किया गया है।

इस अवसर पर उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि नेत्र, दंत एवं एनसीडी क्लीनिक हेतु आवश्यक सुविधाएँ शीघ्र उपलब्ध कराई जाएँ, ताकि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ प्राप्त हो सकें। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि आवश्यकता पड़ने पर एम्बुलेंस सेवा का उपयोग करें और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाएँ।


इस अवसर पर सनमत संस्था के पदाधिकारी तथा कल्याण अस्पताल के प्रबंधक उपस्थित थे।

राउरकेला: डेढ़ करोड़ बकाया पर आरएसपी ने आदर्श पाठागार और भंज भवन को किया कब्जे में

आरएसपी ने आदर्श पाठागार व भंज भवन को कब्जा में लिया


डेढ़ करोड़ रुपये बकाया नहीं चुकाने पर ताला तोड़ा गया





राउरकेला:राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने शुक्रवार को बड़ा कदम उठाते हुए सेक्टर पांच स्तिथ प्रतिष्ठित आदर्श पाठागार और भंज भवन को अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार, संबंधित संस्था पर आरएसपी का करीब डेढ़ करोड़ रुपये का बकाया था। कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भुगतान नहीं होने पर अंततः आरएसपी ने यह कठोर निर्णय लिया।कार्रवाई के दौरान आरएसपी अधिकारियों ने आदर्श पाठागार का ताला तोड़कर भवन को अपने नियंत्रण में ले लिया। इस कदम से स्थानीय स्तर पर हलचल मच गई है। शहरवासी लंबे समय से इन भवनों से जुड़े रहे हैं, ऐसे में अचानक हुई इस कार्रवाई पर मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आ रही है।आरएसपी सूत्रों का कहना है कि बकाया राशि की वसूली और संपत्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही यह निर्णय लिया गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि इस कदम से पाठागार और भवन की गतिविधियों पर असर पड़ेगा।





चाईबासा सरायकेला जमशेदपुर के लुटेरों ने बिष्टुपुर लूट कांड का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अमृतसर से दबोचा गया

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 4 सितंबर 2025 को गुरुद्वारा रोड के पास कारोबारी साकेत अग्रवाल से हुई 30 लाख रुपये की लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने चार अपराधी   को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना का मास्टरमाइंड कदमा निवासी राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी है, जिसे पुलिस ने अमृतसर से गिरफ्तार किया।

पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी पीयूष पांडे ने शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी। उनके अनुसार इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष अनुसंधान टीम (SIT) ने 50 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और पेशेवर तरीके से छापेमारी कर आरोपियों तक पहुंच बनाई।

पुलिस ने मास्टरमाइंड राकेश मंडल को पंजाब से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने अन्य तीन साथियों के नाम बताए, जिसके बाद कमलेश नारायण दुबे, सुधीर नारायण बेहरा और गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा को भी विभिन्न जिलों से दबोच लिया गया। सभी अपराधियों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार अपराधी  ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि इस वारदात की मुख्य साजिश कमलेश दुबे ने रची थी। अब तक की बरामदगी में 10 लाख 69 हजार 700 रुपये नकद, एक देशी पिस्टल, घटना में प्रयुक्त इनोवा कार (JH-05AN-7303) और चार मोबाइल फोन शामिल हैं।


गिरफ्तार आरोपी

1. राकेश कुमार मंडल उर्फ पकौड़ी, उम्र 41 वर्ष, निवासी कदमा, जमशेदपुर

2. कमलेश नारायण दुबे उर्फ शंकर, उम्र 41 वर्ष, निवासी कदमा

3. सुधीर नारायण बेहरा, उम्र 35 वर्ष, निवासी नोवामुंडी, चाईबासा

4. गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा, उम्र 25 वर्ष, निवासी गम्हरिया, सरायकेला-खरसावां


बरामद सामान

* एक देशी पिस्टल

* इनोवा कार (JH-05AN-7303)

* चार मोबाइल फोन

* 10,69,700 रुपये नगद


पुलिस अब भी शेष फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।





सराइकेला खरसावाँ: जिलांतर्गत सक्रिय 02 अलग अलग वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,10 गिरफ़्तार एवं 04 निरुद्ध , चोरी के कुल 17 मोटरसाईकिल एवं 01 पिकअप वाहन बरामद

पुलिस अधीक्षक सराइकेला खरसावाँ के निर्देशानुसार जिलान्तर्गत संपत्तिमूलक कांडों की रोकथाम एवं प्रतिवेदित कांडो के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल एवं सराइकेला के नेतृत्व में टीमों का गठन कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा जिला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र एवं दूरस्थ कुचाई थाना क्षेत्र में सक्रिय 2 अलग अलग वाहन चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए कुल 10 अपराधकर्मियों को गिरफ़्तार एवं 04 को निरुद्ध  किया गया है तथा चोरी के कुल 17 मोटरसाईकिल एवं 01 पिकअप वाहन बरामद किया गया है ।दोनों गिरोह से संबंधित विस्तृत विवरणी इस प्रकार है:-

=======================

प्रसंग 01 :- आदित्यपुर थाना काण्ड सं0- 283/25, दिनांक- 11/09/2025, धारा- 303(2)/313/317(5) बी.एन.एस.


दिनांक- 11.09.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय सरायकेला खरसावाँ के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी महोदय सरायकेला के नेतृत्व में  अवैध हथियार,मादक पदार्थ एवं सम्पत्तिमूलक कांडों की रोकथाम हेतु अपराधकर्मियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा था ।इसी क्रम में छापामारी दल द्वारा लाल बिल्डिंग, आदित्यपुर टाटा काण्ड्रा मेन रोड पर दो युवकों को काला रंग के बिना नंबर का हिरो होण्डा Splender मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया । दोनों को बारी- बारी से पुछने पर अपना- अपना नाम (1) सुजीत दास उर्फ मोटा दास (2) लव मांझी उर्फ रेपो बताये ।सत्यापन के क्रम प्रयुक्त मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई ।पूछताछ के क्रम में इन दोनों द्वारा एक गिरोह के साथ मिलकर और भी बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की गई ।तदोपरांत पुलिस द्वारा (1) सुजीत दास उर्फ मोटा दास (2) लव मांझी उर्फ रेपो के निशानदेही पर चोरी का अन्य 07 मोटरसाईकिल और एक पिकअप वाहन को बरामद किया गया एवं गिरोह के 6 अन्य सदस्यों को विधिवत गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार किये गये उपरोक्त अभियुक्तों को आज दिनांक 12.09.2025 को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।              

 



*बरामदगी :-*

1. इंजन नं0-HRK17B12426 चेचस नं0- MBLHAW225RHK59325 (Hero Splendor Plus)

2. ⁠मोटरसाईकिल सं0- JH05CF- 4306 (Hero Splendor)

3. मोटरसाईकिल सं0- JH05DL-8594 (Hero Splendor Plus)

4. मोटरसाईकिल सं0- JH05BN-9526 ( Hero Passaon Plus)

5. मोटरसाईकिल सं0- JH05AC8570 (Bajaj Pulsar)

6. मोटरसाईकिल सं0- JH05CP-6791 (Hero Splendor Pro)

7. PIKUP वेन वाहन सं0- JH05CK- 8198

8. मोटरसाईकिल सं0- JH05CE-5553 (Hero Splendor Pro)

9. मोटरसाईकिल सं0- JH05CV4541(TVS Jupiter)

10. REDMI कम्पनी का मोबाईल जिसका रंग- हरा, जिसका IMEI N0- (1)860815062321006, (2) 860815062321104

11. रियलमी कम्पनी का मोबाईल जिसका- IMEI N0- 863433069229192, 86343306929184 है ।

*गिरफ्तार अपराधकर्मियों की विवरणी*

(1) सुजीत दास उर्फ मोटा दास, उम्र- करीब 33 वर्ष, पे0- दिलीप दास, पता- छोटा तेलाई झोर,  थाना- कोवाली, जिला- पूर्वी सिंहभूम ।

(2) लव माँझी उर्फ रेपो उम्र करीब 26 वर्ष, पे0- शेखर माँझी, पता- बोलाईडीह, (नियर शिव मंदिर) गम्हरिया, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला खरसावाँ ।

(3) अजीत दास उर्फ छोटा दास, पे0- दिलीप दास, पता- छोटा तेलाई झोर,  थाना- कोवाली, जिला- पूर्वी सिंहभूम ।

(4) भीम यादव उर्फ प्रिन्स, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- श्री लालबाबु यादव, पता- मोतिनगर, गम्हरिया, नियर गम्हरिया ब्लॉक, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला खरसावाँ ।

(5) तरुण यादव उर्फ राधे, उम्र- 33 वर्ष, पिता- भोला यादव, पता- विडियों कॉलोनी, काण्ड्रा, थाना- काण्ड्रा, जिला- सरायकेला खरसावाँ ।

(6) रासु गोराई, उम्र- 24 वर्ष, पिता- कमल कांत गोराई, पता- शांतिनगर, गम्हरिया, नियर टीचर ट्रेनिंग, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला खरसावाँ ।

(7) विलियम कुमार कर, उम्र- 24 वर्ष पिता- अनिल कुमार कर, पता- शांतिनगर, गम्हरिया, थाना- आदित्यपुर, जिला- सरायकेला खरसावाँ ।

(8) शिवा दास, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता- करमु दास, वर्तमान पता- शांतिनगर गम्हरिया, नियर टीचर ट्रैनिंग, थाना- आदित्यपुर एवं स्थायी पता- घांइटा, थाना- ईचागढ़, दोनों जिला- सरायकेला खरसावाँ ।

*छापामारी दल के सदस्य*

1. श्री समीर कुमार सवैया, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला ।

2. पु0नि0 विनोद तिर्की (पु0नि0-सह- थाना प्रभारी आदित्यपुर थाना ) ।

3. पु0अ0नि0 विनोद टुडू ।

4. पु0अ0नि0 सुरेश राम ।

5. पु0अ0नि0 रामरेखा पासवान ।

6. पु0 अ0 नि0 कौशल कुमार

7. ⁠आदित्यपुर थाना सशस्त्र बल ।

=======================

प्रसंग 02 :- कुचाई थाना कांड संख्या- 41/2025 दिनांक- 10/09/2025 धारा- 303(2) BNS

दिनांक 10/09/2025 को वादी संजीव सोय उम्र 30 वर्ष पे0 स्व0 लुकना सोय सा0 पागारडीह थाना कुचाई के लिखित आवेदन के आधार पर यह कांड मोटर साईकिल चोरी करने के आरोप में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है ।अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी एवं चोरी गये मोटर साईकिल की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में दिनांक 11/09/2025 को गुप्त सूचना के आधार पर गोपीडीह चौक के पास वाहन चेकिंग लगाया गया औऱ चेकिंग के दौरान चोरी के 02 मोटर साईकिल के साथ 06 व्यक्तियों को पकड़ कर थाना लाया गया और पुछताछ किया गया । पुछताछ के क्रम में पकड़े गये सभी 06 व्यक्तियों द्वारा उक्त 02 मोटर साईकिल के अलावा अन्य 07 मोटर साईकिल चोरी कर छुपाकर रखने की बात बताई गई । तत्पश्चात 06 व्यक्तियों में से 02 व्यक्ति को गिरफ्तार एवं अन्य 04 को निरुद्ध किया गया ।तदोपरांत उक्त की निशानदेही पर अन्य 07 मोटर साईकिलों को टोकलो थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से बरामद किया गया ।

*उद्भेदित कांडः-*

1.कुचाई थाना कांड संख्या- 41/2025 दिनांक- 10/09/2025 धारा- 303(3) BNS

2.गम्हरिया थाना कांड संख्या- 97/2025 दिनांक- 10/09/2025 धारा- 303(2) BNS

3.बिष्टुपुर थाना कांड संख्या- 70/2024 दिनांक 08/03/2024 धारा- 379 IPC

*गिरफ्तार / निरुद्ध नाबालिग की विवरणी*

1.अमित कुम्भकार, उम्र करीब 21 वर्ष, पे0- स्व0 जवाहरलाल कुम्भकार ,सा0- सनाईकुटी, थाना-टोकलो, जिला-  पश्चिम सिंहभुम

2. उदय सामाड़, उम्र करीब -19 वर्ष, पे0- सेलाय सामाड़,सा0- केनके, थाना- टोकलो  जिला-  पश्चिम सिंहभूम

3. चार (04) निरुद्ध नाबालिग

*बरामद सामानों की विवरणीः-*

चोरी के कुल- 09 (नौ) मोटरसाईकिल

1.चेचिस नं0- MBLHA10ASCHM28699

2.चेचिस नं0- MBLHA10A3D9K03737

3.चेचिस नं0- MBLHAW120MHG79314

4.चेचिस नं0- MBLHA10EJAHD00426

5.चेचिस नं0- MBLJA12ACDGA03524

6.चेचिस नं0- MBLJAR034J9A09946

7.चेचिस नं0- MBLHA10EJ9HK07746

8.चेचिस नं0- MBLHA10ASDHF72487

9.चेचिस नं0- MBLKC12EMGGA00137

*छापामारी दलः-*

1.पु0अ0नि0 नरसिंह मुण्डा, कुचाई थाना प्रभारी

2.पु0अ0नि0 रविन्द्र मुण्डा, दलभंगा ओ0पी0 प्रभारी

3.पु0अ0नि0 सामन्त कुमार दास, कुचाई थाना

4.पु0अ0नि0 शशि भूषण सिंह मुण्डा, दलभंगा ओ0पी0

5.कुचाई थाना एवं दलभंगा ओ0पी0 के सशस्त्र बल

गुड़ाबांदा:-कारलाबेड़ा गांव में विकास की नई पहल ग्रामीणों से संवाद कर उपायुक्त महोदय ने दी सड़क, जल मीनार और चेक डैम निर्माण की जानकारी........

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूरवर्ती कारलाबेड़ा गांव में शुक्रवार को अधिकारियों ने पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने गांव में सड़क, जल मीनार और चेक डैम निर्माण की योजनाओं के बारे में जानकारी दी और लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार की प्राथमिकता सुदूरवर्ती क्षेत्रों में विकास को गति देना है। बैठक में ग्रामीणों को नगदी फसल उत्पादन और पशुपालन जैसी आजीविका योजनाओं से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया गया।अधिकारियों ने कहा कि इन योजनाओं से ग्रामीणों की आय में बढ़ोतरी होगी और आत्मनिर्भरता की दिशा में सकारात्मक बदलाव आएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत कारलाबेड़ा सहित अन्य गांवों में विकास योजनाओं का सुगमता से क्रियान्वयन किया जाएगा। ग्रामीणों ने भी अधिकारियों को अपनी समस्याएं और आवश्यकताओं से अवगत कराया।

गुरुवार, 11 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा:-गुड़ाबांदा में नए थाना प्रभारी कुमार सुमित ने संभाला पदभार......

गुड़ाबांदा संवाददाता 

गुड़ाबांदा:- गुड़ाबांदा थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में कुमार सुमित ने शुक्रवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद थाना परिसर में उनका स्वागत किया गया, जहां सहकर्मियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दीं। नए थाना प्रभारी कुमार सुमित ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना, आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से नियंत्रण करना और आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय से ही विकास एवं सुरक्षा का माहौल बनाया जा सकता है। इससे पूर्व गुड़ाबांदा थाना का कार्यभार संभाल रहे अधिकारी का स्थानांतरण होने के बाद यह नियुक्ति की गई है। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि नए थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी और लोगों को न्याय एवं सुरक्षा का बेहतर माहौल मिलेगा।

बहरागोड़ा:-बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार का हुआ तबादला उसके बदले मानगो थाना के सब इंस्पेक्टर को बनाया गया बरसोल थाना के प्रभारी......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार को गुरुवार विभाग द्वारा बदली कर दिया उनको मानगो थाना के सब इंस्पेक्टर बनाया गया है. इसके बदले मानगो थाना के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार को बरसोल थाना प्रभारी बनाया गया है.चंदन कुमार बरसोल थाना में बर्ष 2024 के फरवरी महीने से अपना योगदान दे रहे थे.बताया गया की अपराधों को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में एक थाना प्रभारी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है.इसके तहत बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार आने के बाद बरसोल में बढ़ते अपराध पर अंकुश लाग गया था. उक्त प्रभारी ने हमेशा अपने थाना क्षेत्र में लोगों के साथ मिल जुल कर रहते थे.लोगों की हर समस्या को अपने तरीके से कैसे सुलझाया जा सकता है ऐ उनको भलीभांति पता था.बरसोल के तेज-तर्रार और जांबाज थाना प्रभारी चंदन कुमार अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बेहतर बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत हैं.बरसोल को अपराध मुक्त करने में जुटे थे.बरसोल थाना पश्चिम बंगाल बॉर्डर से सटा हुआ होने के नाते कई सारे अपराधों को उन्होंने अंकुश लगा दिया था. उन्होंने बरसोल थाना में योगदान देने के बाद गुप्त सूचना के आधार पर गांजा पकड़ने तथा कई बार गैर कानूनी तरीके से बालू का कारोबार कर रहे हैं लोगों के ऊपर भी कार्रवाई की है. इसके अलावा उनको दो दो बर चुनाव पक्रिया का सामना करना पड़ा. शांतिपूर्ण ढंग से उन्होंने चुनाव पक्रिया को पार किया था. चंदन कुमार के कार्यकाल पर बरसोल थाना में चिट पुट घटना को छोड़ दें तो एक भी बड़े अपराधी घटना नहीं घटी है. अब यह देखना पड़ेगा की नये बरसोल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने किस तरह से सभी प्रकार के अपराध पर अंकुश लगा पाते हैँ.

बहरागोड़ा:-केशरदा पंचायत में भवन से लेकर जलमीनार तक.........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-उपायुक्त के निर्देश पर केशरदा पंचायत में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण किया गया। टीम ने पंचायत भवन, अभिलेख संधारण प्रणाली, ज्ञान केंद्र, केशरदा उच्च विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, मनरेगा के तहत बांस बागवानी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जलमीनार और साइकिल स्टैंड जैसे कई महत्वपूर्ण स्थलों का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में अभिलेख संधारण व्यवस्था और ज्ञान केंद्र की कार्यप्रणाली की बारीकी से जाँच की गई। इसके अलावा, केशरदा उच्च विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का मूल्यांकन किया गया।टीम ने मनरेगा के तहत बांस बागवानी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैसी योजनाओं का भी जायजा लिया। साथ ही जलमीनार और साइकिल स्टैंड जैसी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा कर उनकी गुणवत्ता परखने का प्रयास किया गया।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के औचक निरीक्षण से प्रशासन की गंभीरता झलकती है। इससे न सिर्फ पारदर्शिता बढ़ती है, बल्कि सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को भी सुनिश्चित करने में मदद मिलती है।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर आयोजित की संगोष्ठी

जमशेदपुर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और उनके ऐतिहासिक भाषण पर चर्चा की गई। इस संगोष्ठी में जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों से कायस्थ समाज के लोग सम्मिलित हुए।

*स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चर्चा*

सभा में स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर विस्तार से चर्चा की गई और सभी सदस्यों ने उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया। सभा में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार और आदर्श हमें आज भी प्रेरित करते हैं और हमें एक बेहतर भविष्य की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

*नौजवानों की अहम भूमिका*

सभा में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि समाज के उत्थान में नौजवानों की अहम भूमिका निभानी होगी। उन्हें अपने समाज और देश के लिए कुछ अच्छा करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

*अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने व्यक्त किए विचार*

सभा में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष श्री मदन मोहन प्रसाद ने सभी सदस्यों का आभार किया। महासचिव श्री अनिल कुमार सिन्हा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा, श्री रंजीत श्रीवास्तव जी, श्री अटल बिहारी मोहंती जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

*निष्कर्ष*

सभा के अंत में, सभी सदस्यों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने और समाज के उत्थान में योगदान देने का संकल्प लिया। इस संगोष्ठी का आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा किया गया था और इसका उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को प्रचारित करना और समाज के उत्थान में योगदान देना था।

Breaking