Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 11 नवंबर 2025

बहरगोड़ा: गुहियापाल पंचायत में 'बड़ी चोरी': 26 बिजली के खंभों से 11,000 वोल्ट का तार गायब

बहरगोड़ा:बहरगोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। विगत रात्रि, एनएच 18 किनारे स्थित महिषपुर चौक से लेकर जामबोनी मैदान तक लगभग 26 बिजली के खंभों पर लगे 11,000 वोल्ट के बिजली के तार को शातिर चोरों ने काट कर चुरा लिया। साथ ही सीमेंट के बने कई खंभों को तोड़ दिया गया। इस हैरतअंगेज चोरी के कारण गुहियापाल पंचायत क्षेत्र के कई गाँवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।






ठंड की सुबह हुआ खुलासाः-

ग्रामीणों ने बताया कि ठंड के मौसम के कारण जब वे सुबह जगे, तब उन्होंने खंभों पर तार को कटा हुआ और लटकता देखा। इस विशाल चोरी का पता चलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तुरंत ही उन्होंने इस घटना की सूचना बिजली विभाग को दी।

पुलिस और विभाग ने शुरू की जाँचः-

मामले की गंभीरता को देखते हुए, बिजली विभाग ने तत्काल बहरगोड़ा थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और अपने स्तर पर जाँच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में और इतने उच्च वोल्टेज के तार को काटना और ले जाना किस गिरोह का काम हो सकता है।

भारी नुकसान और जल्द विद्युत बहाल का आश्वासनः-

बिजली विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और खंभों व तार के अवशेषों की गहन जांच की। विभागीय अधिकारियों ने इस घटना में भारी नुकसान होने की पुष्टि की है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि चोरी हुए तार को जल्द से जल्द बदलकर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी।











शमी को लेकर BCCI ने किया नया खुलासा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान पर पूरी जान झोंककर वापसी की तैयारी में लगे हैं। रणजी ट्रॉफी में अब तक 93 ओवर की गेंदबाजी कर उन्होंने अपनी फिटनेस और लय का प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद, भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार शमी की टेस्ट और वनडे टीम में दोबारा जगह पाना फिलहाल मुश्किल माना जा रहा है।



चोट से उभरने के बाद चयन में अनदेखी: 35 वर्षीय शमी ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला इसी साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था। इसके बाद उन्हें किसी भी फॉर्मेट के लिए टीम में नहीं चुना गया। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद वह एड़ी की गंभीर चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे और उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी।

अब जब भारतीय क्रिकेट नई दिशा में आगे बढ़ रहा है, ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि शमी के 197 अंतरराष्ट्रीय मैचों के रिकॉर्ड में और ज्यादा मैच जुड़ना कठिन हो सकता है।

चयनकर्ताओं से नाराज़ शमी, लेकिन बोर्ड का अलग दावा: शमी ने हाल ही में कहा कि चयनकर्ताओं ने उनसे कोई बातचीत नहीं की। वहीं बीसीसीआई के वरिष्ठ सूत्रों का दावा है कि चयनकर्ता और सपोर्ट स्टाफ समय-समय पर उनके संपर्क में रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से पहले चयन समिति ने शमी से फिटनेस अपडेट मांगा और उनसे इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत A के लिए एक मैच खेलने का अनुरोध किया ताकि उनकी मैच फिटनेस परख सकें। बताया जाता है कि शमी ने खुद कहा था कि उनका वर्कलोड अभी इतना नहीं बढ़ा कि वह लंबा स्पैल फेंक सकें, इसलिए उन्हें चयन के लिए न माना जाए।

फिटनेस और भूमिका को लेकर बनी दुविधा: टीम मैनेजमेंट मानता है कि शमी 50-ओवर क्रिकेट खेलने पर विश्वास रखते हैं, लेकिन अंतिम निर्णय चयनकर्ताओं का होगा। टेस्ट क्रिकेट में लंबे स्पेल फेंकने की उनकी क्षमता पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि रणजी में वह अभी भी छोटे-छोटे स्पेल डाल रहे हैं।









राँची:जेल में बंद IAS विनय चौबे पर नया केस

राँची: जेल में बंद आईएएस अधिकारी विनय चौबे की परेशानी लगातार बढ़ रही है। शराब घोटाला और हजारीबाग खासमहल (सेवायत) जमीन घोटाले के बाद अब वन भूमि घोटाले में भी उनका नाम सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने हजारीबाग में उनके कार्यकाल के दौरान हुए इस घोटाले की जांच पूरी कर उन्हें अभियुक्त बनाया है।


एसीबी ने कोर्ट में रिमांड की अर्जी दी: एसीबी ने कांड संख्या 11/2025 दर्ज की है और चौबे को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। इस पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है। एजेंसी ने इस मामले में प्राथमिक जांच पूरी कर ली थी, जिसमें चौबे की संलिप्तता पाई गई।

73 लोग बने आरोपी, विधायक और अधिकारी भी शामिल: एसीबी ने इस केस में कुल 73 लोगों को आरोपी बनाया है। इनमें चौबे के करीबी विनय सिंह, उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह, हजारीबाग विधायक प्रदीप प्रसाद, तत्कालीन सीओ शैलेश कुमार और ब्रोकर विजय सिंह शामिल हैं।

सितंबर में एसीबी ने विनय सिंह को गिरफ्तार किया था, जबकि शैलेश कुमार और विजय सिंह को पिछले महीने पकड़ा गया। एजेंसी अब भी स्निग्धा सिंह की तलाश कर रही है।

जमीन का म्यूटेशन अवैध तरीके से हुआ: एसीबी की जांच के अनुसार, विवादित भूमि विनय सिंह और उनकी पत्नी के नाम पर म्यूटेट की गई थी। इसमें तत्कालीन डीसी विनय चौबे और कुछ स्थानीय अधिकारियों की भूमिका पाई गई। यह जमीन हजारीबाग सदर अंचल के थाना नंबर 252 में है। इसमें खाता नंबर 95 (प्लॉट नंबर 1055, 1060, 848 – 28 डिसमिल) और खाता नंबर 73 (प्लॉट नंबर 812 – 72 डिसमिल) शामिल हैं। यह भूमि बभनवे मौजा के हल्का नंबर 11 में स्थित है।

जमीन पर शोरूम का संचालन: फिलहाल इस जमीन पर नेक्सजेन नामक शोरूम चल रहा है, जो विनय सिंह और उनकी पत्नी के कब्जे में है। एसीबी का कहना है कि सबूतों और गवाहों के बयानों से चौबे की भूमिका साफ तौर पर सामने आई है।

तीन मामलों में आरोपी बने विनय चौबे: इस नए मामले के बाद विनय चौबे अब तीन अलग-अलग मामलों में आरोपी हो गए हैं। पहले से ही वह शराब घोटाले और खासमहल जमीन घोटाले में जेल में हैं। अब वन भूमि घोटाले ने उनकी कानूनी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।








कॉलेज तेरे बाप की धर्मशाला नहीं है…” – अपमान से आहत छात्र ने खुद को आग लगाई, मौ~त

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश):

डीएवी कॉलेज बुढ़ाना में एक दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र उज्ज्वल राणा (22 वर्ष) ने कथित तौर पर फीस न जमा कर पाने पर प्राचार्य और पुलिस की प्रताड़ना से आहत होकर कॉलेज परिसर में ही खुद को आग लगा ली।

जानकारी के अनुसार, उज्ज्वल ने कॉलेज प्राचार्य प्रदीप कुमार से कुछ दिन की मोहलत मांगी थी ताकि गन्ने का भुगतान मिलने के बाद वह फीस जमा कर सके। आरोप है कि इस पर प्राचार्य ने उसे ताना मारते हुए कहा – “कॉलेज तेरे बाप की धर्मशाला नहीं है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्र और प्राचार्य के बीच कहासुनी बढ़ गई। आरोप है कि प्राचार्य ने उसे धक्का देकर ऑफिस से निकाला और पीटीआई संजीव कुमार से पिटवाया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया, जहां एसआई नंद किशोर और सिपाही ज्ञानवीर व विनीत ने भी छात्र के साथ दुर्व्यवहार किया।

अपमानित छात्र कॉलेज से बाहर नहीं गया। उसने वहीं पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। जब आग की लपटों में घिरा उज्ज्वल मदद के लिए चिल्ला रहा था, तो आरोप है कि प्राचार्य ने छात्रों से कहा — “जो बचाने जाएगा, उसे कॉलेज से निकाल दिया जाएगा।”

कुछ छात्रों ने जोखिम उठाकर उसे बचाने की कोशिश की, जिनके हाथ और बैग तक जल गए। गंभीर रूप से झुलसे उज्ज्वल को पहले बुढ़ाना, फिर मेरठ, और अंततः दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 80 प्रतिशत जलने के कारण उसने दम तोड़ दिया।

मरने से पहले उज्ज्वल ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने प्राचार्य और पुलिसकर्मियों पर मारपीट, गाली-गलौज और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए। उज्ज्वल ने कहा, “मैंने गरीब छात्रों के हक की बात की थी, इसलिए मुझे डराया और धमकाया गया। अगर मैं मरता हूं, तो जिम्मेदार प्राचार्य और पुलिसकर्मी होंगे।”


वीडियो सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। जाट महासभा के नेतृत्व में कॉलेज के बाहर धरना और प्रदर्शन हुआ। “उज्ज्वल को इंसाफ दो” के नारे गूंज उठे। स्थानीय नेताओं, छात्र संगठनों और युवाओं ने पुलिस और कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए।

उधर, कॉलेज प्रबंधक अरविंद गर्ग ने मीडिया से कहा कि आरोप निराधार हैं और छात्र से केवल आधी फीस जमा कराने की बात कही गई थी। वहीं, प्राचार्य प्रदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने खुद पुलिस को बुलाया था और कोई मारपीट नहीं की गई।

मृतक छात्र बागपत जिले के भड़ल गांव का निवासी था। परिवार के अनुसार, उज्ज्वल पढ़ाई में होनहार और बेहद शांत स्वभाव का था। उसकी बहन सलोनी राणा ने कहा,

“मेरे भाई ने मौत नहीं चुनी, सिस्टम ने उसे मरने पर मजबूर किया।”


वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार तरह-तरह की खबरें फैल रही हैं, जिसके बाद उनके फैंस काफी चिंतित नजर आए।



हालांकि, ताज़ा जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र की टीम ने अब उनकी सेहत को लेकर अपडेट दिया है और अपुष्ट रिपोर्ट्स को अफवाह बताया है।

टीम बोली—चिंता की जरूरत नहीं, डॉक्टरों की निगरानी में हैं धर्मेंद्र

सूत्रों के अनुसार, शुरुआती दिनों में धर्मेंद्र को अस्पताल में रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया था, लेकिन उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण डॉक्टर अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। टीम ने बताया कि धर्मेंद्र इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रहे हैं।

फिलहाल परिवार या अस्पताल की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

परिवार की चुप्पी से बढ़ी बेचैनी

हालांकि टीम ने सकारात्मक अपडेट दिया है, लेकिन परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान न आने के कारण फैंस की चिंता बरकरार है। सोशल मीडिया पर लोग धर्मेंद्र की सलामती की दुआ कर रहे हैं और हालात सामान्य होने की उम्मीद जता रहे हैं।

छह दशकों से हिंदी सिनेमा का चमकता सितारा

धर्मेंद्र को फैंस प्यार से ‘ही-मैन’ कहते हैं। वह 60 से अधिक वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहे और अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। साल 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से डेब्यू करने वाले धर्मेंद्र ने ‘आई मिलन की बेला’, ‘फूल और पत्थर’, ‘आए दिन बहार के’, ‘शोले’ और कई सुपरहिट फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं।

उन्होंने 1973 में आठ और 1987 में लगातार सात सुपरहिट फिल्में दीं—जो अब भी भारतीय सिनेमा में एक रिकॉर्ड है।

2012 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

जमशेदपुर: तमंचे के दम पर लूटे दस लाख, भागते-भागते दागी गोलियां

जमशेदपुर के बिरसानगर इलाके में सोमवार को हथियारबंद अपराधियों ने एक ठकेदार के दफ्तर में धावा बोल दिया। ठेकेदार उस वक्त मजदूरों के भुगतान के लिए कैश गिन रहे थे, तभी तीन युवक अंदर घुस आए। अपराधियों ने पिस्टल तानकर ठेकेदार और कर्मचारियों को धमकाया। इसके बाद टेबल पर रखे बैग में भरे 10 लाख रुपये लूट लिए। 


लूट के बाद तीनों बदमाश बाहर निकले और कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़ी बाइक से भाग निकले। फरार होते वक्त अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस खंगाल रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस और सिटी डीएसपी सुनील चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।









झारखंड सरकार की नई पहल : इन छात्रों को मिलेगी JEE-NEET की मुफ्त कोचिंग

राँची: छोटानागपुर की पहाड़ियों और पलामू के गांवों से लेकर सरायकेला और गुमला के टोले तक, कई ऐसे होनहार बच्चे हैं जिनके सपनों में IIT और AIIMS की चमक है, पर आर्थिक तंगी उन्हें उस राह पर चलने नहीं देती। झारखंड सरकार अब इन्हीं सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले रही है। राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने “झारखंड अनुसूचित जनजाति शिक्षण उत्थान कार्यक्रम” शुरू किया है। इस योजना के तहत JEE और NEET की तैयारी करने वाले जनजातीय छात्रों को निःशुल्क आवासीय कोचिंग दी जाएगी, वो भी देश की प्रसिद्ध संस्था मोशन एजुकेशन, कोटा के सहयोग से।



गरीब घर के होनहारों के लिए उम्मीद की किरण: कल्पना कीजिए, खूंटी के किसी छोटे से गांव में पढ़ने वाला छात्र या गुमला की छात्रा, जो विज्ञान में अव्वल है लेकिन कोचिंग के महंगे खर्च से उनका परिवार पीछे हट जाता है। अब वही बच्चे रांची में रहकर विशेषज्ञ शिक्षकों से पढ़ सकेंगे, टैबलेट पर डिजिटल सामग्री से अभ्यास कर सकेंगे और डॉक्टर या इंजीनियर बनने का सपना हकीकत में बदल सकेंगे।

सरकार की पहल: परियोजना निदेशक और योजना के अध्यक्ष संजय कुमार भगत बताते हैं, “यह केवल एक कोचिंग प्रोग्राम नहीं, बल्कि अवसरों की खिड़की खोलने वाली पहल है। हम चाहते हैं कि किसी भी बच्चे की प्रतिभा सिर्फ इसलिए पीछे न रह जाए क्योंकि उसके पास साधन नहीं हैं।”

कैसे मिलेगा मौका: राज्यभर के इच्छुक छात्र इस योजना के लिए www.jharkhandshikshanutthan.com वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 नवम्बर 2025 शाम 5 बजे तक तय की गई है। कुल 300 छात्रों का चयन किया जाएगा, जिन्हें रांची के हिंदपीढ़ी स्थित मल्टीपर्पस हॉल-कम-ट्रेनिंग सेंटर में रहकर पढ़ाई का पूरा अवसर मिलेगा।

कोचिंग, रहना, पढ़ना… सबकुछ मुफ्त: चयनित छात्रों को मुफ्त में कोचिंग, हॉस्टल की सुविधा, ई-कॉन्टेंट युक्त टैबलेट और पुस्तकालय की व्यवस्था दी जाएगी। लड़के और लड़कियों के लिए अलग छात्रावास बनाए गए हैं।

सफलता की राह पर झारखंड के बच्चे: झारखंड के कई जिलों में शिक्षा की नई लहर दौड़ पड़ी है। गांवों के शिक्षक अब अपने विद्यार्थियों को इस योजना के बारे में बता रहे हैं। कई माता-पिता, जो पहले अपने बच्चों को बड़े शहरों में भेजने से हिचकते थे, अब कहते हैं, “सरकार साथ दे रही है तो हमारा बच्चा भी डॉक्टर बनेगा।”








घाटशिला उपचुनाव के लिए मैदान तैयार, अब मतदाता निभाएं जिम्मेदारी : CEO

राँची : CEO यानी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि 11 नवंबर को होने वाले घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को पोलिंग पार्टियों को आवश्यक सामग्री के साथ उनके संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आज शाम तक सभी टीमें अपने-अपने केंद्रों पर पहुंचकर रिपोर्ट करेंगी।


वेबकास्टिंग और सीसीटीवी से होगी निगरानी: के. रवि कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्रों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सभी केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जा रही है, जिसकी निगरानी निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, जिला निर्वाचन पदाधिकारी और आरओ कार्यालय से की जा रही है।

मतदाताओं से अपील- घर से निकलकर जरूर करें मतदान: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने मित्रों, परिवार और पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें ताकि मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो।

निरीक्षण के दौरान अधिकारी रहे मौजूद: CEO के. रवि कुमार ने मुख्यालय स्थित वेबकास्टिंग सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल पदाधिकारी देव दास दत्ता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।









राँची: पंजाब से बिहार जा रहा 25 लाख का माल रांची में धराया

राँची : राजधानी रांची में अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी दौरान बीती रात एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में विदेशी शराब लोड कर रांची होते हुए बिहार भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर नामकुम थाना पुलिस की विशेष टीम बनाई गई। टीम ने रामपुर चौक के पास गाड़ियों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोका गया। तलाशी के दौरान कंटेनर के अंदर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि यह खेप पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी।


जब्त शराब की कीमत 25 लाख!

जब्त शराब की कीमत बाजार में लगभग 25 लाख रुपये बताई गई है। फिलहाल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शराब की गिनती की जा रही है। एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि राजधानी में अवैध शराब और अन्य गैरकानूनी कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस का टारगेट ऐसे नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना है।





श्रीनाथ विश्वविद्यालय में शुरू हुई पाँच दिवसीय एसपीएसएस प्रशिक्षण कार्यशाला

स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, श्रीनाथ विश्वविद्यालय में “डेटा एनालिटिक्स यूज़िंग एसपीएसएस” विषय पर पाँच दिवसीय कार्यशाला का आज शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों को डेटा विश्लेषण से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है, जिससे वे शोध एवं निर्णय-निर्धारण में एसपीएसएस सॉफ्टवेयर का प्रभावी उपयोग कर सकें।



कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. एस. एन. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अपने शुरुआती संबोधन में उन्होंने शैक्षणिक एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में डेटा विश्लेषण कौशल की बढ़ती आवश्यकता पर बल दिया तथा प्रतिभागियों को कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लेकर सीखे गए ज्ञान का प्रयोग अपने अनुसंधान कार्यों में करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. मौसुमी महतो भी उपस्थित रहीं। उन्होंने सत्र को संबोधित करते हुए शोध आधारित शिक्षण की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना भी की। विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय महतो ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्य व कार्यक्रम योजना की जानकारी प्रदान की। उद्घाटन सत्र में विभाग के सभी प्रोफेसर उपस्थित रहे।

कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. प्रियव्रत पांडा, सहायक प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, कॉमर्स विभाग, गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय, संबलपुर (ओडिशा), डॉ. रजनीश, एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट एवं डॉ. मृत्युंजय महतो, सहायक प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर अपने-अपने सत्रों के माध्यम से सांख्यिकीय विधियों, डेटा व्याख्या, एसपीएसएस संचालन एवं व्यावहारिक शोध विश्लेषण पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

यह कार्यशाला 10 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी तथा इससे प्रतिभागियों की शोध क्षमता एवं विश्लेषण कौशल में महत्वपूर्ण वृद्धि होने की अपेक्षा है।













Breaking