Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 23 सितंबर 2025

आदित्यपुर फेज-2 की प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, तीन दमकल गाड़ियां मौके पर

आदित्यपुर फेज-2 स्थित अंजनी प्लास्ट इंडस्ट्रीज में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लगने से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। कंपनी में प्लास्टिक ग्लास बनाने का काम होता है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।

आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया और लोगों में भगदड़ मच गई। दमकलकर्मी और स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक आग पूरी तरह से नियंत्रित नहीं हो पाई थी। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फैक्ट्री को काफी नुकसान पहुंचा है।






आदित्यपुर: पीएम मोदी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी-संगोष्ठी, अर्जुन मुंडा बोले– मोदी हैं समर्पण की मिसाल

आदित्यपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एमआईजी दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के जीवन संघर्ष, राजनीतिक यात्रा और उपलब्धियों से जुड़ी तस्वीरें प्रदर्शित की गईं।



पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जीवन संघर्ष और समर्पण की मिसाल है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें। मुंडा ने कहा कि मोदी का जीवन "गरीबों के लिए समर्पण और राष्ट्रहित सर्वोपरि" की सोच को दर्शाता है।

प्रदेश भाजपा के पूर्व मंत्री शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शनी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती से लेकर दो अक्टूबर तक आम जनता के लिए खुली रहेगी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, पूर्व उप महापौर अमित सिंह बॉबी और अन्य भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।






ईचागढ़: रात के अंधेरे में अवैध बालू खनन, प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप

रात के अंधेरे में बालू का अवैध खनन, प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप स्थानीय लोगों का आरोप है कि दिन को बालू का चलन मिलता है लेकिन रात को कैसे सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जारगोड़ीह,बीरड़ीह,सड़ो, बामनडीह बालू घाट से रात के अंधेरे में बालू खनन का मामला सामने आया है।

आज तड़के करीब 4 बजे, बालू से लदे कई हाईवा वाहनों को घाट से निकलते हुए स्थानीय लोगों ने देखा।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह खनन वैध है, तो फिर रात के अंधेरे में परिवहन क्यों?
लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रति हाईवा 8,000 रुपये की अवैध वसूली होती है, और यह रकम नीचे से ऊपर तक सभी को मैनेज करने के लिए दी जाती है।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि हर रोज़ तड़के 2 से 6 बजे तक बालू की ढुलाई की जाती है। ग्रामीणों ने खनन विभाग और जिला प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उनका सवाल है कि क्या यह प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा खेल है, या फिर जिला प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं?

अंधेरे में बालू से लदे ट्रक/हाईवा की विजुअल्स।





हथकरघा रेशमी उत्पादों की प्रदर्शनी 'सिल्क फैब' 2025 तुलसी भवन में शुरू

जमशेदपुर :भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ टेक्सटाइल  विभाग के तत्वावधान में तुलसी भवन, बिष्टुपुर में आयोजित हथकरघा रेशमी उत्पादों की प्रदर्शनी 'सिल्क फैब-2025' का शुभारंभ 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक तुलसी भवन में रहेगा। शहर की महिलाओं ने इस प्रदर्शनी के साथ खूब सराहा।


यह प्रदर्शनी 14 दिन तक चलेगी। इसमें 14 राज्यों की 40 से भी ज्यादा  एजेंसियां भाग ले रही हैं। 



इनमें राज्य सरकारों की एजेंसियां, शीर्ष निकाय, बुनकर को-ऑपरेटिव सोसाइटी शामिल हैं यहां पर सिल्क से बने महिलाओं के लिए साड़ियां सूट्स एवं अन्य तरह की ड्रेस उपलब्ध है पुरुषों के लिए भी कुछ कम नहीं पुरुषों को पहनने के लिए खादी एवं सिल्क से बने कपड़े उपलब्ध है






कुचाई में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत, मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना

कुचाई में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू, मां दुर्गा की अराधना में लीन हुए श्रद्वालु ने किया, मां के शैलपुत्री स्वरूप की हो रही पूजा-अर्चना

कुचाई के दुर्गा मंदिर में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटि के द्वारा कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की गई। पूजा में पहुंचे भक्तों ने शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापित कर माता की आराधना की गई। नवरात्र के पहले दिन मां भगवती की शैल्य पुत्री स्वरुप की पूजा की गई। इस अवसर पर कई स्थानों पर सप्तशती चंडी पाठ कराया गया। ऐसी मान्यता है कि नवरात्र के दौरान सप्तशती चंडी की पूजा करने से पुण्य तो मिलता ही है, चंडी पाठ के श्रवण मात्र से सारी पीड़ा दूर हो जाती है। इस दौरान पूजा के बाद माता शैल्यपुत्री की कथा का भी पाठ किया गया। भक्तों का मानना है कि माता शैल्यपुत्री की पूजा से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। घर में सुख, शांति व रिद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है। पूजा के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पुजा कमिटी कुचाई के पुजारी कालीचरण पाठक, महेश्वर महतो, प्रेम सिंह, डुमू गोप, लाबुराम सोय, सत्येन्द्र कुम्हार, राम महतो, लक्ष्मण महतो, सावन कुम्हार, लखन तांती, अनूप कुमार अग्रवाल, शंभूनाथ महतो, लुदरी हेम्ब्रम, अनीता मुंडा, सुनीता बानरा, सावित्री सिंह, सपना महतो, संतोषी सिंह आदि उपस्थित थे।






सोमवार, 22 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा ठनका से एक युवक की मौत.......

बहरागोड़ा संवाददाता{BAPI}

बहरागोड़ा:-मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत धानघोरी में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक रतिलाल सोरेन उम्र 37 नामक व्यक्ति ने पूरा दिन भर का कामकाज खत्म करके शाम को नहाने के लिए तालाब जा रहे थे.उसी समय गड़गड़ाहट के साथ काफी तेज बिजली चमक रही थी. इसी दौरान रातीलाल के ऊपर ठनका गिरने से मौके पर उनकी मौत हो गई. काफी देर तक उन्होंने घर नहीं पहुंचने पर परिजन घर के बाहर देखने निकले. तब तालाब के पास खेत में अचेत अवस्था में गिरे हुए मिले. आनन फानन में परिजनों ने उसको उठाकर घर ले आये तब पता चला कि उनकी मौत हो गई है. सूचना पाकर मानुषमुड़िया के मुखिया राम मुर्मू पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने प्रशासन को इस बारे में सूचना भी दिया. बताया गया कि मृतक युवक 6 महीना पहले शादी हुआ था. उनके घर में मां पापा बड़े भैया भावी सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सरायकेला पुलिस का प्री-कल्टीवेशन ड्राइव: ग्रामीणों को दी अफीम छोड़ वैकल्पिक खेती की सलाह

 वर्तमान फ़सलीय वर्ष में जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु चलाये जा रहे प्री कल्टीवेशन ड्राइव के दौरान विभिन्न माध्यमों से किया गया आमजनो को जागरूक


सरायकेला-खरसावाँ पुलिस द्वारा वर्तमान फ़सलीय वर्ष में जिलांतर्गत अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने हेतु प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है।इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा विभिन्न माध्यमों से अफीम की अवैध खेती की रोकथाम तथा वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने हेतु आमजन को जागरूक किया जाएगा ।

इस अभियान के तहत आज दि० – 22-09-25 को *खरसावां थाना* अन्तर्गत हरिभंजा पंचायत के डबरा और सिनूडीह गांव में, *कुचाई थाना* अन्तर्गत कुचाई बाजार में, *दलभंगा ओपी* अंतर्गत जेनालोंग़ और बड़ेडीह गांव में,*चौका थाना* अंतर्गत हेशाकोचा में *ईचागढ़ थाना* अंतर्गत ईचागढ़ गांव में स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोगों के बीच अफीम की अवैध खेती एवं विक्रय निषेध संबंधित विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान संबंधित थाना प्रभारी के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में अफीम के दुष्प्रभाव एवं संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।






बहरागोड़ा:-पानीपाड़ा गांव में अवैध बालू उठाव को लेकर विवाद शुरू..........

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा। प्रखंड अंतर्गत बरागाड़िया पंचायत के पानीपाड़ा स्वर्णरेखा नदी घाट पर अवैध बालू उठाव को लेकर विवाद गहरा हो गया। बरागाड़िया और पानीपाड़ा गांव के बीच इसे लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले बरागाड़िया गांव स्थित बतबती टोला के सोनमणि मुर्मू, चांदमनी मुर्मू, जयंती मुर्मू, रूपाली मुर्मू और अलादी मुर्मू को सरकार की ओर से अबुआ आवास योजना की स्वीकृति मिली थी। इसके लिए बालू लाने ग्रामीण ट्रैक्टर लेकर पानीपाड़ा घाट पहुंचे थे। आरोप है कि पानीपाड़ा गांव के कुछ लोगों ने बालू उठाव के बाद चंदा मांगा और चंदा नहीं देने पर बालू ले जाने से रोक दिया। इसी को लेकर दोनों गांवों के बीच विवाद शुरू हो गया।इसी कड़ी में सोमवार को बरागाड़िया और बतबती गांव के ग्रामीणों ने अवैध बालू उठाव के विरोध में नदी घाट पर प्रदर्शन किया। विरोध जताने वालों में बम्बू घोष, सत्यजीत घोष, अजीत घोष, सीमांत राणा, बाबू बेरा, पंकज घोष, चंद्रशेखर बेरा, रंजित घोष, विश्वजीत घोष, सागर घोष, सुमन माइति, जुगू मुर्मू, नाथ मुर्मू, जयराम मुर्मू, चतुर मुर्मू, उत्पल राणा और राजेश कुमार शामिल थे। ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना ट्रैक्टर के परिचालन से सड़कें जर्जर हो गई हैं और स्कूली बच्चों के आने-जाने के दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। रात में ट्रैक्टरों की आवाज से लोगों को सोने में कठिनाई होती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अवैध बालू उठाव बंद नहीं हुआ तो कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पानीपाड़ा गांव के लोग बालू उठाव के बाद चंदा वसूली करते हैं। इसमें जगन्नाथ मंदिर निर्माण के लिए 100 रुपये, बीएनसीसी क्लब के लिए 50 रुपये, माँ मनसा हरिजन क्लब के लिए 50 रुपये और काला बूढ़ी पूजा के लिए 50 रुपये वसूले जाते हैं।सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. घटना के बारे विस्तृत जानकारी ली।

भाजपा सरायकेला-खरसावां के रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त संग्रह

भारतीय जनता पार्टी सरायकेला खरसावां द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त संग्रह किया गया | भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ,सरायकेला नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दरोगा, सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष मनोज महतो की अगुवाई में सरायकेला सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | 


जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा के द्वारा सबसे पहले रक्तदान करके शिविर का शुभारंभ किया गया | भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे भारतवर्ष में भाजपा द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य जैसे रक्तदान शिविर ,वृक्षारोपण कार्यक्रम, सफाई अभियान ,स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों का सम्मान इत्यादि कार्य दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किए जाएंगे | 




इस निमित्त सरायकेला खरसावां जिला में भी यह दूसरा रक्तदान शिविर सरायकेला में आयोजित किया गया | रक्तदान शिविर  सरायकेला कार्यक्रम के सहसंयोजक सुमित चौधरी ने बताया कि भाजपा द्वारा हमेशा ऐसे सामाजिक कार्य किए जाते रहते हैं | इस  शिविर में पांच नए रक्तदाताओं खासकर महिलाओं ने पहली बार रक्तदान किया | महिला रक्तदाताओं में लिली प्रभा दास, पिंकी मोदक ,सांत्वना मोदक ,अंजलि कर मोदक सहित महिलाओ ने रक्तदान किया | इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से  जिला पदाधिकारी राजकुमार सिंह , सरायकेला नगर प्रभारी कविता दास, सूर्य देवी ,बीजू दत्त ,बलाल हुसैन, सार्थक आचार्य ,सुदीप  मोहंती सहित कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया |







सरायकेला में वृद्धाश्रम में धूमधाम से मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयंती

महाराजा अग्रसेन अहिंसा के पुजारी एवं समाजवाद के प्रणेता थे उन्होंने वैदिक धर्म और संस्कृति के आदर्शों का पालन करते हुए नैतिक मूल्यों को पुनः स्थापित किया - मनोज कुमार चौधरी 


सरायकेला : सरायकेला जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा सरायकेला स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के संग धूमधाम से श्री अग्रसेन जयंती मनाई सर्वप्रथम अग्रसेन महाराज जी के तैलीय चित्र पर हिंदी प्रज्वलित किया एवं माल्यार्पण कर श्रद्धां सुमन अर्पित करते की उसके उपरांत वृद्धजनों के बीच फल, मिठाई, बिस्कुट शीतल पेय इत्यादि का वितरण किया

उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सह नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम अग्रकुल से हैं समाज सेवा हमे विरासत में मिली है हमारे रग रग में महाराजा अग्रसेन का खून समाहित है उन्होंने कहा कि हमारे अग्रवाल समाज के पितामह और "कुल प्रवर्तक" सूर्यवंशी जिन्होंने क्षत्रिय परंपरा और शासन को छोड़कर समाज सेवा के लिए क्षत्रिय कुल से वणिक (वैश्य) धर्म अपनाकर सामाजिक और व्यावसायिक समरसता की नींव रखी महाराजा अग्रसेन जी ने सभी वर्गों के लिए समान अवसरों के निर्माण पर जोर दिया, जिससे समाज में समानता और भाईचारा बना वे अहिंसा के पुजारी एवं समाजवाद के प्रणेता थे महाराजा श्री अग्रसेन जी शासनकाल में कृषि-व्यापार, उद्योग और गौपालन के विकास के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की पुनः प्रतिष्ठा की गई, जिससे अग्रोदय गणराज्य ने खूब तरक्की की।

महाराजा अग्रसेन ने समाज को मेहनत, नैतिकता, उद्यमिता और समाज सेवा की ओर प्रेरित किया. इसलिए अग्रवाल समाज आज भी व्यापार के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी माने जाते है. सूर्यवंशी राजा होने के बावजूद उनकी विनम्रता, उद्यमिता, व्यापार और समाजसेवा की नीति उन्हें अन्य समकालीन राजाओं से अलग करती है. समाजसेवा, शासन-व्यवस्था की उनकी खूबियां उन्हें आज प्रासंगिक है. महाराजा अग्रसेन आज भी हजारों साल बाद जन-जन की जुबान पर हैं.

इस प्रकार, महाराजा अग्रसेन न केवल एक शासक थे बल्कि एक ऐसे दूरदर्शी व्यक्ति थे जिन्होंने समाजवाद, व्यापार और नैतिक मूल्यों की नींव रखी, जिससे अग्रवाल समाज का एक विशिष्ट स्थान बना। 

जिला अग्रवाल सम्मेलन के जिला उपाध्यक्ष सह चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के अग्रदूत थे उन्होंने सर्वप्रथम आत्मनिर्भर राज्य की नींव रखी उन्होंने राज्य में आने वाले नवागंतुक परिवार को सक्षम बनाने के लिए 'एक ईंट, एक रुपया' की नीति बनाकर समाज की भलाई की,उन्होंने समाजवाद और समानता की एक नई परिभाषा गढ़ी जब अग्रोहा राज्य में कोई नया व्यक्ति इस इरादे से आता कि वह यहीं रुककर व्यापार करेगा तो उसकी मदद में राजा तो खड़े ही रहते थे साथ में नगर की जनता भी मदद को लिए सामने आती थी हर घर से एक ईंट और एक रुपया नवागंतुक परिवार को दिया जाता था, जो उस जमाने में किसी भी परिवार को स्थापित होने में बहुत मददगार साबित होता था।

महाराजा अग्रसेन का मानना था कि इस मदद से कोई भी व्यक्ति अपना घर-व्यापार जमा सकेगा और न तो राज्य पर बोझ पड़ेगा और न ही जनता पर. सब मिल जुलकर एक-दूसरे की मदद का भाव रखते थे. इसी में सबकी भलाई छिपी हुई थी. यह एक तरह का प्राचीन आत्मनिर्भरता, सामाजिक सुरक्षा और समान अवसर का मॉडल था।

मौके पर जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य सह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ संचालक सत्यनारायण अग्रवाल जिला मारवाड़ी सम्मेलन के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष अरुण सेक्सरिया मारवाड़ी सम्मेलन सरायकेला शाखा अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल जिला मारवाड़ी सम्मेलन के मीडिया प्रभारी दिनेश अग्रवाल एवं काफी संख्या में जिला मारवाड़ी सम्मेलन के सदस्य, वृद्धा आश्रम के स्टाफ एवं वृद्धजन उपस्थित थे।






Breaking