Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 15 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा प्रखंड के भालकी पंचायत में ट्रांसफार्मर शिलान्यास, सैकड़ों ग्रामीण झामुमो में शामिल

गुड़ाबांदा प्रखंड के भालकी पंचायत के ग्राम सुड़गी, मुधूटोला में झारखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के सुपुत्र श्री समेश चन्द्र सोरेन ने ट्रांसफार्मर का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। लोगों ने इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।


इस दौरान धीबर समाज के ग्राम प्रधान श्री काजू धीबर और टोला प्रधान श्री बुलेट धीबर के नेतृत्व में लगभग 100 महिला एवं पुरुषों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सदस्यता ग्रहण की। ग्रामीणों ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व और कार्यशैली पर विश्वास जताते हुए वे पार्टी से जुड़े हैं।

ग्रामीणों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा –बिजली सुविधा मिलने से बच्चों की पढ़ाई में आसानी होगी और व्यापार भी बढ़ेगा।” – एक स्थानीय महिला ने कहा आज तक हम अंधेरे में जीते थे, अब गांव भी रोशनी से जगमगाएगा एक बुजुर्ग ग्रामीण झामुमो की सोच और कामकाज जनता के हित में है, इसी कारण हमने पार्टी ज्वॉइन किया।


इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे –

झामुमो भालकी पंचायत अध्यक्ष श्री बिमल कर्मकार

उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश टुडू

पंचायत सचिव दिलिप कुमार मुर्मू

युवा नेता राम किस्कु

वरिष्ठ नेता डिबा हांसदा

केन्द्रीय नेता कान्हू सामाद

पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई

घाटशिला विधानसभा प्रभारी जगदीश भगत

घाटशिला प्रखंड श्रमिक संगठन अध्यक्ष काजल डान

मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन

इसके अलावा सुना राम सोरेन, रुपेश सोरेन, सोईलेनद्र बासके, जमाल हांसदा, सोलेन सोरेन समेत अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

नेताओं ने कहा कि ट्रांसफार्मर की स्थापना से गांव में बिजली समस्या का समाधान होगा और क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी। वहीं झामुमो संगठन को और मजबूती देने के लिए लोगों को जोड़ने का कार्य लगातार जारी रहेगा।





चाईबासा: भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती पर अभियंताओं ने किया नमन

भारत रत्न डाॅ॰ मोक्षगुन्डम विश्वैशेरैया के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय इन्जिनियर्स दिवस स्थानीय जिला परिशद सभागार में अभियंत्रण सेवा समन्वय समिति, चाईबासा (झारखण्ड) के बैनर तले मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता, ई॰ गुणाधर संतरा उपस्थित हुये।


कार्यक्रम में अभियंताओं द्वारा भारत रत्न डाॅ॰ मोक्षगुन्डम विश्वैशेरैया के फोटो पर पुष्पांजली अर्पित करते हुए एवं द्वीप प्रज्जलित करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की गई। वक्ताओं ने महान ईंजिनियर डाॅ॰ मोक्षगुन्डम विश्वैशेरैया के जीवनी, उनके महान कार्यो एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए अनेक बातें बतायी। आज के इस महान दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित अभियंताओं ने डाॅ॰ मोक्षगुन्डम विश्वैशेरैया के पदचिन्हों पर चलते हुए एक साथ संघ से जुड़कर रहने एवं दुख तकलीफ में साथ देने की षपथ खाई। सबके द्वारा एक स्वर में कहा गया कि ईंजिनियर की सफलता मेहनत और समर्पण से ही मिलती है, मेहनत से ही तकनीकी चमत्कार संभव है, ईंजिनियर का काम समस्याओं को समझना एवं उसका स्थाई समाधान ढूँढना है। ईंजिनियर वो है, जो कल्पना को वास्तविकता में बदलता है। ईंजिनियर की सोच हमेषा आगे की ओर होनी चाहिए। 

इस अवसर पर संघ की ओर से रि॰ ई॰ रणविजय सिंह, ई॰ दारोगा प्रसाद मुण्डा, ई॰ पार्थ सतपथी, ई॰ विजय कुमार सिंह, ई॰ प्रकाष उराॅव, ई॰ अमर रविदास, ई॰ संजय सिंह, ई॰ राजकुमार बंग, ई॰ संतोष कुमार राय, ई॰ विजय कुमार मुर्मू एवं कई विभागों केे कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे।





खरसावां में संपन्न हुआ जिला फुटबॉल लीग-2025 अर्जुना कप, तुडियांग एफसी बनी चैंपियन

 खरसावां में रंगारंग सांस्कुतिक कार्यक्रम के बीच जिला फुटबॉल लीग-2025 “अर्जुना कप“ संपन्न्, तुडियांग एफसी बनी चैंम्पियन, खेल के माध्यम सेे हम एक नई परिवेश बनाए




खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में सरायकेला-खरसावां जिला स्पोर्टस एसोसिएशन के द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल लीग-2025 अर्जुना कप रंगारंग सांस्कुतिक कार्यक्रम के बीच संपन्न्ा हो गई। लगभग दो माह से चली आ रही जिला फुटबॉल लीग “अर्जुना कप“ लीग प्रतियोगिता में अंको के आधार पर माहिर एफसी सीनी के टीम को पराजित कर तुडियांग एफसी खरसावां की टीम लीग चैंम्पियन बनी। जिला फुटबॉल लीग अर्जुना कप का विधिवत शुभआरंभ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा आदि ने गुबार छोडकर, खिलाडियो से प्ररिचय प्राप्त कर किया। मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन अभिन्न अंग है। खेल हमेशा रचानात्मक ताकत देता है और जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करता है। खेल के माध्यम से हम एक नई परिवेश बनाएं। नए तरीके से स्थान बनाएं. ताकि देश का नाम रोशन कर किया जा सके। उन्होने कहा कि खेल के माध्यम से नया परिवेश बनाने का अर्थ एक ऐसे सकारात्मक और सहयोगी वातावरण का निर्माण करना है। जहाँ बच्चे खेल-खेल में शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से विकसित हो सकें। इसमें सुरक्षित माहौल में शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देना, टीम वर्क और सहयोग सिखाना, और जीवन के महत्वपूर्ण कौशल जैसे लचीलापन और समस्या-समाधान विकसित करना शामिल है। ऐसा परिवेश बच्चों को सक्रिय रूप से सीखने, अपनी रचनात्मकता का उपयोग करने और अपने आसपास की दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है। श्री मुंडा ने कहा कि आप खरसावां फुटबॉल मैदान में जिला फुटबॉल लीग खेल रहे हैं। खेल के क्षेत्र में जीवन को आगे बढ़ाने की कहानी शुरू हो रहा है। कहां तक पहुंचना है। यह आपको सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि तराशने का काम डीएसए कर रहा है। खिलाड़ियों को इसके लिए तैयारी करना होगा। फुटबॉल हमारे जीवनशैली में जुड़ा है। श्री मुंडा ने कहा कि खेल को प्रोत्साहित करने और खेल के साथ जीने का आनंद लेते हुये सरायकेला खरसावां जिला ने वह चरित्र पैदा किया है और मुकाम के तरफ तेजी से आगे बढ़ा है। आज और अधिक खिलाड़ियों को तराशने की आवश्यकता है। पूर्व मुंख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों का उद्देश्य, लक्ष्य और विजन के साथ खेलना चाहिए। हम जब भी मैदान में खेलेंगे संकल्प के साथ खेलेंगे। इस दौरान जिला स्पोर्टस एसोसिएशन द्वारा आयोजित कोल्हान कप और अर्जुना कप के समापन समारोह में खेल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने एवं इस क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने के लिए दस व्यक्तियों को अर्जुना खेल रत्न एवार्ड से सम्मानित किया गया।

जिले के खिलाडी भरी उंची उड़ान-सोनाराम : जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि यहॉ के युवाओं के खुन में खेल रंचा बसा है। डीएसए के निरंतर प्रगति के पथ पर गतिशील संगठन अपने भावी योजनाओं को अमली जामा पहनाने के प्रयास में है। संसाधनों के अभाव होने के बावजूद फुटबॉल, तैराकी, तीरदाजी व अन्य खेलों में जिले के खिलाडी उंची उड़ान भरी है और आगे भी भरने को तैयार है।

कलाकारों ने दर्शको को किया भावविभोर :अर्जुना कप के समापन समारोह में संस्कृति झलक देखने को मिली। राजकीय कन्या बालिका विधालय खरसावां और खरसावां छऊ नृत्य कला केन्द्र के कलाकारों ने स्वागत नृत्य और संबलपुरी नृत्य की भव्य प्रस्तृती देकर दर्शको को भावविभोर कर दिया। 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, विधायक प्रतिनिधि अनुप सिंहदेव, डॉ अभिषेक सिंह मुंडा, रानी अपराजिता देवी, डीएसए सचिव मो दिलदार, उमेश सिंहदेव, उदय सिंहदेव, मनोज चौधरी, मुखिया सुनिता तापे, सुमंत महांती, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, पिनु दुबे, सत्यनारायण प्रधान, डोमनिक राज, संजय सुंडी, बलराम महतो, उमा कुमारी आदि मौजूद थे।





आदित्यपुर में दुर्गा पूजा की तैयारी तेज, डीसी ने पंडालों का किया निरीक्षण

 आदित्यपुर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। सोमवार को उपायुक्त नीतीश कुमार ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं के लिए यातायात सुगम बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए।



निरीक्षण के दौरान आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश, उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, यातायात प्रभारी अजय तिवारी सहित केंद्रीय पूजा समिति के उपाध्यक्ष जगदीश नारायण चौबे और विभिन्न पूजा पंडाल के कमेटी मेंबर मौजूद रहे। उपायुक्त नीतीश कुमार ने आदित्यपुर नगर निगम को नियमित साफ-सफाई, बिजली तारों के पास पेड़ों की छंटाई और कीचड़ वाले स्थान पर स्लैग गिराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालु पार्किंग स्थल में गाड़ी लगा सकेंगे और यातायात व्यवस्था सुगम रहेगी। उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और गाड़ी इधर-उधर न लगाएं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा सभी के लिए है और अनुशासन बनाए रखने से यातायात व्यवस्था सुगम रहेगी।





राजनगर में कुड़मी समाज ने धूमधाम से मनाया देश करम महोत्सव

झारखंडी संस्कृति की पहचान है करमा पर्व – सांसद विद्युत वरण महतो

राजनगर, झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए राजनगर ब्लॉक मैदान में कुड़मी समुदाय द्वारा बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ देश करम महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, झारखंड आंदोलनकारी नेता हरमोहन महतो  समाजसेवी आस्तिक महतो तथा जिला परिषद अमोदिनी महतो उपस्थित रहे और उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए करमा पर्व को झारखंड की परंपरा और पहचान बताया।


सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि करमा परब पूर्वजों द्वारा दी गई अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे संरक्षित रखना समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि करम राजा धन, समृद्धि और शांति का वरदान देते हैं। साथ ही उन्होंने सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने के लिए समाज की एकजुटता और सहभागिता पर बल दिया।

झारखंड आंदोलनकारी नेता हरमोहन महतो ने कहा कि सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने के लिए जागरूकता और संगठन आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से शिक्षा और समाज सेवा में आगे आने की अपील की।

जिला परिषद अमोदिनी महतो ने कहा कि महिलाओं और युवाओं की भागीदारी से समाज की ताकत बढ़ती है। उन्होंने परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए समाज में सहयोग और भाईचारे का संदेश दिया।

समाजसेवी आस्तिक महतो ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का माध्यम हैं। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने और परंपराओं को संजोए रखने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

कार्यक्रम में झूमर नृत्य और लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उत्सव को जीवंत बना दिया। लोगों ने परंपरागत नृत्य और संगीत का आनंद लिया। इस अवसर पर कुड़मी समुदाय के प्रतिनिधियों ने कुडमाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग भी दोहराई।

महोत्सव के सफल आयोजन में संघ के अध्यक्ष सुधांशु महतो, उपाध्यक्ष बैद्यनाथ महतो, दिलीप महतो, सचिव साहेबराम महतो, कोषाध्यक्ष घनश्याम महतो, सुबोल महतो, कमलेश्वर महतो, दीपक महतो, सुभाष महतो, उदित महतो, गुरुचरण महतो, दिनेश महतो, दीनबंधु महतो, नीलकमल महतो, नुनुराम महतो, रवि महतो, मुकुट धारी महतो, नरेंद्र महतो, डाकेश्वर महतो, रंजीत महतो, सहदेव महतो, लक्ष्मीनारायण महतो, जगदीश महतो सहित संघ के समस्त सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।





सरायकेला: कुकड़ू-ईचाडीह 4.3 किलोमीटर सड़क जर्जर, ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया मरम्मत

पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव की अगुआई में ग्रामीणों ने किया श्रमदान

सरायकेला - जिले के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत ईचाडीह से कुकड़ू करीब साढ़े चार किलोमीटर सड़क का दो बार टेंडर होने के बाद रद्द होने से आखिर कार पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साहू हाथ में कुदाल लिए ग्रामीणों के साथ स्वयं श्रमदान कर सड़क मरम्मती के लिए कुद पड़े ।



 ईचागडीह पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली कुकड़ू भाया ईचाडीह चौका सड़क लंबे समय से बदहाली की मार झेल रही है। जगह-जगह गड्ढों से भरी इस सड़क पर आवागमन ग्रामीणों के लिए रोजमर्रा की चुनौती बन गया है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी बद्तर हो गई है, जिससे पैदल चलने वालों से लेकर वाहन चालकों तक को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

लोग हथेली‌ में जान लेकर गीरते पढ़ते अपने सफर को मजबुरण‌ गंतव्य तक जाते हैं।ग्रामीणों की लगातार मांग और विभागीय उदासीनता के बीच पंचायत स्तर पर एक बैठक आयोजित की गई ,जिसमें श्रमदान कर मरम्मती करने का निर्णय लिया गया। रविवार को एक साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव की अगुआई में सड़क मरम्मती के लिए हाथों में कुदाल, गैंता लेकर श्रमदान करने पहुंचे और सड़क मरम्मती किए। जेसीबी व ट्रैक्टर से मीट्टी मुरम लाकर श्रमदान कर जर्जर सड़क को दुरूस्त किया गया।मौके पर ईचाडीह पंचायत के मुखिया चित्तरंजन सिंह, पंचायत समिति सदस्य मंगल सिंह, गोरा चांद सिंह मुंडा, रमेश गोप, रोहिन महतो, आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।





सरायकेला: पत्रकार नविन प्रधान को मिली डॉक्टोरेट की मानद डिग्री

सरायकेला: पत्रकार एवं शिक्षाविद नविन प्रधान को उच्च शिक्षा एवं समाज में अनेक सामाजिक कार्यों के लिए एम. बी. आर फाउंडेशन तथा मैजिक एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी दिल्ली फरीदाबाद ने डॉक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया है। 

लाइव सम्मान समारोह आगामी 13 अगस्त को फरीदाबाद में आयोजित हुवी। उल्लेखनीय है कि एम एंड ए यूनिवर्सिटी द्वारा अवार्ड उच्च शिक्षा साहित्य तथा समाजसेवा के क्षेत्र में दिया जाता है। नविन प्रधान ने अपनी मास कॉम की पढ़ाई दिल्ली आई आई एम एम कॉलेज से पूरी की है और आगे की एम एंड ए यूनिवर्सिटी फरीदाबाद से पत्रकार नविन प्रधान अनेक राष्ट्रीय मिडिया संस्थाओं से जुड़े रहे हैं। संचार सिद्धांतों, मीडिया अनुसंधान विधियों, संचार के सामाजिक-सांस्कृतिक-राजनीतिक प्रभाव, और पत्रकारिता, विज्ञापन, जनसंपर्क, डिजिटल मीडिया आदि विभिन्न मीडिया क्षेत्रों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर शोध करते रहे। उनके कोविड के समय जब लोग किसी अपने से मिलने से दूर भागते थे तब इन्होंने रिपोर्टिंग के द्वारा कई लोगो की मदद कर कई खबरें प्रकाशित हुवी जिनकी काफी सराहना मिली थी।





जमशेदपुर: श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हिंदी दिवस मनाया गया

14 सितंबर, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने कॉलेज सभागार में 'हिंदी दिवस' मनाया।

इस अवसर पर बी.एड. और डी.एल.एड. के विद्यार्थियों द्वारा हिंदी से संबंधित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.एन. सिंह, प्रभारी कुलसचिव डॉ. मौसमी महतो और ट्रस्टी सदस्य श्रीमती मौमिता महतो की उपस्थिति रही।

कॉलेज की प्राचार्या डी. भव्या भूषण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हिंदी का प्रयोग करना चाहिए और इसका सम्मान करना चाहिए, क्योंकि यह भारतीय संस्कृति का आधार है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा में हिंदी के महत्व के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर श्रीमती जयश्री सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रोफेसर श्रीमती माधुरी कुमारी ने किया।






रविवार, 14 सितंबर 2025

बहरागोड़ा:-शासन गांव में जीवित्पुत्रिका व्रत (जिउतिया या जितिया)व्रत रविवार को धूमधाम से मनाया......

बहरागोड़ा संवाददाता{BAPI} 

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत अंतर्गत शासन गांव में जितिया व्रत रविवार, 14 सितंबर 2025 को मनाया गया. यह पर्व जिउतिया या जीवित्पुत्रिका व्रत के नाम से भी जाना जाता है. मुख्य रूप से पुजारी आशुतोष दास ने विधि विधान के साथ पूजा किया. हिंदू धर्म में छठ पूजा के बाद इसे सबसे कठिन व्रत माना जाता है, जिसमें माता निर्जला व्रत रखकर संतान की सुख-समृद्धि और दीर्घायु की कामना करती हैं. *जितिया व्रत का विशेष धार्मिक महत्व होता है* इस व्रत के नियम पूरे करना पड़ता है. जिसमें नहाय-खाय, निर्जला व्रत और पारण शामिल है. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से संतान के जीवन पर कोई खतरा नहीं रहता और हर क्षेत्र में उसे सफलता मिलती है. वैसे तो हर माता के लिए जितिया का व्रत रखना बहुत शुभ होता है. लेकिन कुछ महिलाओं को यह व्रत रखने से बचना चाहिए. इसलिए यह जान लीजिए किन महिलाओं को जितिया का व्रत नहीं रखना चाहिए.

*ऐसी महिलाएं न रखें जितिया व्रत गर्भवती महिलाएं (Pregnant women)-*

जो महिलाएं गर्भवती हैं, उन्हें यह व्रत नहीं रखना चाहिए. इसका कारण यह है कि जितिया का व्रत निर्जला यानी अन्न-जल ग्रहण किए बिना रखा जाता है. गर्भावस्था में जितिया व्रत रखना गर्भवती महिला और गर्भस्थ शिशु की सेहत के लिए नुकसान दायक हो सकता है. इसलिए आप जितिया व्रत न रखकर केवल विधि-विधान से पूजा कर अपने शिशु के लिए कामना कर सकती हैं.

*निसंतान महिला*- जितिया का संतान की रक्षा, खुशहाली और लंबी उम्र के लिए रखा जाता है. ऐसे में जिन महिलाओं को संतान नहीं है, उन्हें यह व्रत नहीं रखना चाहिए. धार्मिक मान्यता के अनुसार वैसे तो निसंतान महिला को जितिया व्रत नही रखना चाहिए. लेकिन विभिन्न क्षेत्रों की परंपराओं में अंतर होता है. कुछ जगहों पर बड़े-बुजुर्ग जितिया व्रत रखने की सलाह देते हैं, जिससे कि महिला की सूनी गोद जल्दी भर जाए. आप जितिया व्रत करने से पहले अपने घर बड़े-बुजुर्गों की सलाह जरूर लें.जाने-अनजाने में कुछ खा लेने पर- ऐसी महिलाएं जोकि व्रत रखने का संकल्प ले लेती हैं. लेकिन यदि वह जाने-अनजाने में कुछ खा लेती हैं, तो उन्हें भी जितिया का व्रत नहीं रखना चाहिए. क्योंकि व्रत के दौरान भूल से भी यदि अन्न-जल ग्रहण कर लिया जाए तो इससे व्रत खंडित माना जाता है.

*www.sbharatlive.com:-यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.*

बहरागोड़ा:-जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को हिंदी दिवस मनाया गया........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:-बरसोल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार को हिंदी दिवस मनाया गया. मौके पर देश की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक एकजुटता में हिंदी और साहित्य के योगदान विषय पर परिचर्चा हुई. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जनार्दन सिंह ने की.उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा देश की धड़कन है. राष्ट्र की जीवन रेखा है. यह देश में सर्वाधिक लोगों द्वारा बोली और समझी जाने वाली भाषा है. सच्चे अर्थों में यह पूरे देश की राजभाषा होने की हकदार है. पखवाडे के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. पोषण माह और स्वच्छता अभियान माह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.इस अवसर पर सभी छात्रों और शिक्षकों द्वारा राजभाषा के प्रचार-प्रसार की सामुहिक प्रतिज्ञा ली गई.इसके साथ ही 15 दिनों से चल रहे हिंदी पखवाड़ा के समापन की घोषणा कर दिया गया.मौके पर मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार, सुजाता महंता, कृष्णा बिस्बास, प्रिया प्रियदर्शनी, स्वीटी शमाल, सीमा कुमारी, बिउटी साइकिया, आकांक्षा सिंह, अप्सरा बाला, पापिया दास, छोटेलाल कुश्वाहा, सुदीप भौमिक, हरि महतो, चंद्रशेखर महतो, शमशेर ठाकुर, उमेश कुमार, प्रमोद डागुआ, पिंटू कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे.

Breaking