Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 15 सितंबर 2025

सरायकेला: कुकड़ू-ईचाडीह 4.3 किलोमीटर सड़क जर्जर, ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया मरम्मत

पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव की अगुआई में ग्रामीणों ने किया श्रमदान

सरायकेला - जिले के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत ईचाडीह से कुकड़ू करीब साढ़े चार किलोमीटर सड़क का दो बार टेंडर होने के बाद रद्द होने से आखिर कार पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साहू हाथ में कुदाल लिए ग्रामीणों के साथ स्वयं श्रमदान कर सड़क मरम्मती के लिए कुद पड़े ।



 ईचागडीह पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाली कुकड़ू भाया ईचाडीह चौका सड़क लंबे समय से बदहाली की मार झेल रही है। जगह-जगह गड्ढों से भरी इस सड़क पर आवागमन ग्रामीणों के लिए रोजमर्रा की चुनौती बन गया है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी बद्तर हो गई है, जिससे पैदल चलने वालों से लेकर वाहन चालकों तक को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

लोग हथेली‌ में जान लेकर गीरते पढ़ते अपने सफर को मजबुरण‌ गंतव्य तक जाते हैं।ग्रामीणों की लगातार मांग और विभागीय उदासीनता के बीच पंचायत स्तर पर एक बैठक आयोजित की गई ,जिसमें श्रमदान कर मरम्मती करने का निर्णय लिया गया। रविवार को एक साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव की अगुआई में सड़क मरम्मती के लिए हाथों में कुदाल, गैंता लेकर श्रमदान करने पहुंचे और सड़क मरम्मती किए। जेसीबी व ट्रैक्टर से मीट्टी मुरम लाकर श्रमदान कर जर्जर सड़क को दुरूस्त किया गया।मौके पर ईचाडीह पंचायत के मुखिया चित्तरंजन सिंह, पंचायत समिति सदस्य मंगल सिंह, गोरा चांद सिंह मुंडा, रमेश गोप, रोहिन महतो, आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें