14 सितंबर, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने कॉलेज सभागार में 'हिंदी दिवस' मनाया।
इस अवसर पर बी.एड. और डी.एल.एड. के विद्यार्थियों द्वारा हिंदी से संबंधित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.एन. सिंह, प्रभारी कुलसचिव डॉ. मौसमी महतो और ट्रस्टी सदस्य श्रीमती मौमिता महतो की उपस्थिति रही।
कॉलेज की प्राचार्या डी. भव्या भूषण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हिंदी का प्रयोग करना चाहिए और इसका सम्मान करना चाहिए, क्योंकि यह भारतीय संस्कृति का आधार है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा में हिंदी के महत्व के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर श्रीमती जयश्री सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रोफेसर श्रीमती माधुरी कुमारी ने किया।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें