Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 15 सितंबर 2025

गुड़ाबांदा प्रखंड के भालकी पंचायत में ट्रांसफार्मर शिलान्यास, सैकड़ों ग्रामीण झामुमो में शामिल

गुड़ाबांदा प्रखंड के भालकी पंचायत के ग्राम सुड़गी, मुधूटोला में झारखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के सुपुत्र श्री समेश चन्द्र सोरेन ने ट्रांसफार्मर का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। लोगों ने इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।


इस दौरान धीबर समाज के ग्राम प्रधान श्री काजू धीबर और टोला प्रधान श्री बुलेट धीबर के नेतृत्व में लगभग 100 महिला एवं पुरुषों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सदस्यता ग्रहण की। ग्रामीणों ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व और कार्यशैली पर विश्वास जताते हुए वे पार्टी से जुड़े हैं।

ग्रामीणों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा –बिजली सुविधा मिलने से बच्चों की पढ़ाई में आसानी होगी और व्यापार भी बढ़ेगा।” – एक स्थानीय महिला ने कहा आज तक हम अंधेरे में जीते थे, अब गांव भी रोशनी से जगमगाएगा एक बुजुर्ग ग्रामीण झामुमो की सोच और कामकाज जनता के हित में है, इसी कारण हमने पार्टी ज्वॉइन किया।


इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद रहे –

झामुमो भालकी पंचायत अध्यक्ष श्री बिमल कर्मकार

उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश टुडू

पंचायत सचिव दिलिप कुमार मुर्मू

युवा नेता राम किस्कु

वरिष्ठ नेता डिबा हांसदा

केन्द्रीय नेता कान्हू सामाद

पूर्व जिला कोषाध्यक्ष कालीपदो गोराई

घाटशिला विधानसभा प्रभारी जगदीश भगत

घाटशिला प्रखंड श्रमिक संगठन अध्यक्ष काजल डान

मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन

इसके अलावा सुना राम सोरेन, रुपेश सोरेन, सोईलेनद्र बासके, जमाल हांसदा, सोलेन सोरेन समेत अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

नेताओं ने कहा कि ट्रांसफार्मर की स्थापना से गांव में बिजली समस्या का समाधान होगा और क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी। वहीं झामुमो संगठन को और मजबूती देने के लिए लोगों को जोड़ने का कार्य लगातार जारी रहेगा।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking