आदित्यपुर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। सोमवार को उपायुक्त नीतीश कुमार ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं के लिए यातायात सुगम बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
निरीक्षण के दौरान आदित्यपुर नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश, उपनगर आयुक्त पारुल सिंह, परिवहन पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो, यातायात प्रभारी अजय तिवारी सहित केंद्रीय पूजा समिति के उपाध्यक्ष जगदीश नारायण चौबे और विभिन्न पूजा पंडाल के कमेटी मेंबर मौजूद रहे। उपायुक्त नीतीश कुमार ने आदित्यपुर नगर निगम को नियमित साफ-सफाई, बिजली तारों के पास पेड़ों की छंटाई और कीचड़ वाले स्थान पर स्लैग गिराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालु पार्किंग स्थल में गाड़ी लगा सकेंगे और यातायात व्यवस्था सुगम रहेगी। उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और गाड़ी इधर-उधर न लगाएं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा सभी के लिए है और अनुशासन बनाए रखने से यातायात व्यवस्था सुगम रहेगी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें