Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 17 नवंबर 2025

दार्जिलिंग मुद्दा: CM ममता बनर्जी ने PM मोदी को फिर लिखा पत्र, वार्ताकार की नियुक्ति रद्द करने का किया अनुरोध

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से पत्र लिखकर केंद्र से अनुरोध किया कि वह दार्जिलिंग पहाड़ियों के गोरखाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी की वार्ताकार के रूप में नियुक्ति को रद्द कर दें। प्रधानमंत्री को लिखे अपने दो पन्नों के पत्र में बनर्जी ने कहा कि यह कदम संवैधानिक प्रावधानों और गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) अधिनियम, 2011 के तहत राज्य के अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन करता है।



बनर्जी ने 18 अक्टूबर के अपने पूर्व पत्र का उल्लेख करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनकी चिंताओं को स्वीकार किया है और उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री को भेज दिया है। उन्होंने लिखा, ‘‘यह गंभीर चिंता का विषय है कि मेरे पत्र के जवाब में कोई और संवाद किए बिना तथा आपके हस्तक्षेप के बावजूद गृह मंत्रालय के अधीन वार्ताकार का कार्यालय पहले ही काम करना शुरू कर चुका है।''

उन्होंने इस घटनाक्रम को ‘‘वास्तव में चौंकाने वाला'' बताया। बनर्जी ने केंद्र के फैसले को ‘‘एकतरफा और मनमाना'' बताते हुए कहा कि यह ‘‘पश्चिम बंगाल सरकार के परामर्श या सहमति के बिना'' लिया गया है। जीटीए अधिनियम, 2011 का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कानून ‘‘सरकार को स्पष्ट रूप से पश्चिम बंगाल राज्य की सरकार के रूप में परिभाषित करता है'' और इसलिए ‘‘केंद्र सरकार के पास इन क्षेत्रों से संबंधित मामलों में किसी भी प्रतिनिधि या मध्यस्थ को नियुक्त करने का कोई अधिकार नहीं है।''

उत्तर बंगाल में कलिम्पोंग और दार्जिलिंग जिलों के कुछ हिस्सों का शासन इस अधिनियम के तहत आता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र द्वारा वार्ताकार की नियुक्ति संघ और राज्यों के बीच शक्तियों के संवैधानिक वितरण का उल्लंघन है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर आपके हस्तक्षेप की उम्मीद करती हूं और आपसे इस असंवैधानिक और मनमाने आदेश को रद्द करने का अनुरोध करती हूं।''

Baharagoda: तापते समय साड़ी में लगी आग, पाठपुर गांव में महिला गंभीर रूप..............

बहरागोड़ा संवाददाता 

Baharagoda: कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए अलाव ताप रही एक महिला को थोड़ी सी असावधानी भारी पड़ गई. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के पाठपुर गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें 36 वर्षीय बीना बेरा गंभीर रूप से झुलस गईं. साड़ी का एक हिस्सा अलाव की आग की चपेट में आ गया बताया जाता है कि पाठपुर निवासी बीना बेरा अपने घर में अलाव के पास बैठकर आग ताप रही थीं. इसी दौरान, उनकी साड़ी का एक हिस्सा अनजाने में अलाव की चपेट में आ गया और उसमें आग पकड़ ली. जब तक महिला कुछ समझ पातीं, आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं और देखते ही देखते बीना गंभीर रूप से झुलस गईं. प्राथमिक उपचार के बाद पीआर एम मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर महिला के चीखने-चिल्लाने की आवाज़ सुनकर परिजन तुरंत अलाव के पास पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई. इसके बाद, आनन-फानन में 108 एंबुलेंस को बुलाया गया और झुलसी हुई महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए महिला को पीआर एम मेडिकल कॉलेज बारीपदा रेफर कर दिया गया.

धनबाद का ड्रोन ज्ञान मणिपुर की ज़मीन पर: IIT (ISM) और असम राइफ़ल्स मिलकर करेंगे UAS बूटकैंप

धनबाद:असम राइफ़ल्स अब सरहदों के साथ-साथ आसमान की सुरक्षा को भी और मज़बूत करने जा रही है। #AssamRifles आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सहयोग से मानवरहित हवाई प्रणाली (UAS), इलेक्ट्रॉनिक्स, सेंसर और कम्युनिकेशन पर केंद्रित एक विशेष पाँच दिवसीय बूटकैंप आयोजित कर रही है। यह प्रशिक्षण 01 से 05 दिसंबर 2025 तक ड्रोन ट्रेनिंग नोड (DTN), मोडी, जिला चंदेल मणिपुर में होगा।



यह कार्यक्रम MeitY परियोजना के तहत आयोजित किया जा रहा है और जुलाई 2025 में IIIT मणिपुर में हुए राज्य के पहले ड्रोन ट्रेनिंग कैप्सूल की सफलता पर आधारित है। अब इस बूटकैंप के ज़रिए रक्षा कर्मियों को एयरक्राफ्ट की बुनियादी जानकारी, सेंसर इंटीग्रेशन, कम्युनिकेशन सिस्टम, डेटा एक्विज़िशन और फ़्लाइट टेस्टिंग पर गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतिभागियों को एफपीवी (FPV) ड्रोन को असेंबल करने और संचालित करने का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा, जिसमें स्वचालित (Autonomous) और मैनुअल उड़ान—दोनों पर आधारित मॉड्यूल शामिल हैं। पाठ्यक्रम में ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े व्यावहारिक समस्याओं और ज़मीनी चुनौतियों के समाधान पर विशेष ज़ोर दिया गया है।


यह कार्यक्रम आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के प्रो. रवि कुमार गंगवार, प्रो. जयसिंह टी. ई., प्रो. सम्राट मुखोपाध्याय और प्रो. जीवेश कुमार द्वारा असम राइफ़ल्स के समन्वय में संचालित किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण-पत्र (Certificates of Participation) प्रदान किए जाएंगे, जबकि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेरिट प्रमाण-पत्र (Certificates of Merit) से सम्मानित किया जाएगा।

राँची: कल इन जिलों में चलेगी शीतलहर, रहें अलर्ट

राँची : झारखंड इन दिनों जमकर ठिठुर रहा है। ला-नीना के असर और लगातार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने मिलकर तापमान को अचानक नीचे धकेल दिया है। उत्तरी हवा ऐसी चल रही है कि सुबह घर से बाहर निकलते ही सीधे हड्डियों तक असर महसूस हो रहा है। 17 अक्टूबर से पलामू, गढ़वा, हजारीबाग, चतरा, रांची, रामगढ़, खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा और लातेहार में शीतलहर के हालात बने हुये हैं। कई जगह न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से भी नीचे चला गया है। 7.5°C तापमान के साथ सबसे ठंडा खूंटी रहा। मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि ला-नीना की वजह से ठंड इस साल जल्दी दस्तक दे चुकी है और इसका असर फरवरी तक बना रह सकता है। अच्छी खबर यह है कि 18 नवंबर से पूर्वी हवा चलने पर न्यूनतम तापमान में 3–4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। यानी कुछ दिनों की हल्की राहत।



बांग्लादेश: पूर्व प्रधानमंत्री को मौ’त की सजा की ऐलान

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे मामले में सोमवार को ढाका के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने बड़ा फैसला सुनाया। अदालत ने हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए मौत की सजा दी। यह फैसला उनकी गैरहाजिरी में सुनाया गया।



पूर्व गृह मंत्री कमाल को भी मौत की सजा: हसीना के करीबी और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल को भी उसी मामले में मौत की सजा सुनाई गई। कमाल पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान निहत्थे नागरिकों पर हिंसा करवाने और उसकी योजना बनाने का आरोप था। ट्रिब्यूनल ने उनकी सभी संपत्तियां जब्त करने का आदेश भी दिया।

पूर्व पुलिस महानिरीक्षक को पांच साल जेल: मामले में पूर्व पुलिस महानिरीक्षक चौधरी अब्दुल्ला अल-मामून को पांच साल की सजा दी गई है। मामून ने जुर्म कबूल करते हुए सरकारी गवाह बनने का फैसला किया था, जिसके आधार पर अभियोजन पक्ष को महत्वपूर्ण मदद मिली।

हसीना ने आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित: हसीना इस वक्त भारत में हैं और उन्होंने पहले ही आरोपों को झूठा बताया था। उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार उनकी पार्टी आवामी लीग को खत्म करने की कोशिश कर रही है, लेकिन पार्टी जमीन से जुड़ी है और ऐसा आसान नहीं है।

देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई: फैसले के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़कने की आशंका के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ढाका पुलिस ने आदेश दिया है कि अगर कोई बसों में आग लगाने या बम फेंकने की कोशिश करे तो उस पर गोली चलाई जाए। कई इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।

बीजीबी, RAB और सेना की तैनाती: सुरक्षा पुख्ता करने के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB), रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) और सेना को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है। इस निर्देश पर मानवाधिकार संगठनों ने दुरुपयोग की आशंका जताई है।

आवामी लीग ने बांग्लादेश बंद बुलाया: फैसले के दिन हसीना की पार्टी आवामी लीग ने देशव्यापी बंद का ऐलान किया। पार्टी का कहना है कि उनकी नेता के खिलाफ कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। भी बना सकता हूँ।

UP: आजम खान और बेटे अब्दुल्ला को मिली सात साल की सजा

UP : रामपुर की MP-MLA मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दो PAN कार्ड रखने के मामले में सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल की कैद और 50-50 हजार रुपये जुर्माना देने की सजा सुनाई है। फैसले के तुरंत बाद दोनों को कड़ी सुरक्षा में रामपुर जेल भेज दिया गया। यह केस 2019 में दर्ज हुआ था, जब शहर विधायक आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया कि अब्दुल्ला आजम ने दो PAN कार्ड बनवाये और उनका फायदा उठाया। आजम खान पर भी बेटे की मदद करने का आरोप लगा था। कोर्ट ने सबूतों और सुनवाई के आधार पर दोनों को दोषी माना। यह मामला 2017 के विधानसभा चुनाव से जुड़ा है, जब नामांकन के दौरान अब्दुल्ला ने जन्म प्रमाण पत्र के साथ PAN कार्ड लगाया था, दोनों दस्तावेजो में अलग-अलग उम्र दर्ज थी।



गौरतलब है कि इससे पहले भी MP-MLA कोर्ट 18 अक्टूबर 2023 को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम, तीनों को सात साल की सजा सुना चुका है। हालांकि उस मामले में उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। नये फैसले ने आजम परिवार की कानूनी मुश्किलें फिर बढ़ा दी हैं।

पटना में अफसरों की छुट्टी रद्द, इस रोज शपथ ग्रहण

बिहार : बिहार चुनाव नतीजों के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ चुकी है। CM नीतीश कुमार 20 नवंबर को एक बार फिर शपथ ले सकते हैं, जिसके लिए पटना के गांधी मैदान को समारोह स्थल के तौर पर तैयार किया जा रहा है। इसी वजह से प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। पटना DM डॉ. त्यागराजन एसएम ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को देखते हुये 20 नवंबर तक सभी अफसरों की छुट्टियां रोक दी हैं। आदेश में साफ कहा गया है कि शपथ ग्रहण में VVIP मूवमेंट और बड़ी भीड़ को संभालने के लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की बड़ी तैनाती जरूरी है। अगर किसी अधिकारी को बेहद जरूरी कारण से छुट्टी चाहिये, तो उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। सोमवार को नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर विधानसभा को 19 नवंबर को भंग करने की सिफारिश राज्यपाल को सौंप दी।



सोनपुर: महाप्रबंधक ने किया सोनपुर मेला में ‘रेल ग्राम प्रदर्शनी’ का शुभारंभ

महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह द्वारा आज हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में ‘‘रेल ग्राम प्रदर्शनी‘‘ का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अमरेंद्र कुमार, सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अमित सरन अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह भी उपस्थित थीं ।




महाप्रबंधक ने रेल ग्राम में आकर्षण का केंद्र बने वाणिज्य यांत्रिक, सिग्नल,संरक्षा, सुरक्षा एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया । प्रदर्शनी में यात्री सेवा एवं रेल परिचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं एवं यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं सहित रेलवे से संबंधित जानकारियों को पोस्टर द्वारा दर्शाया गया है ।  रेल ग्राम में लगाये गये टॉय  ट्रेन बच्चों के मध्य विशेष आकर्षण का केंद्र है । रेल ग्राम परिसर में श्रद्धालू यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष टिकट काउंटर भी खोला गया है।

रेल ग्राम प्रदर्शनी को सम्मिलित रूप देते हुए जम्मू -कश्मीर के पीर पंजाल रेलवे सुरंग का रूप दिया गया है, जिसमें मेलार्थियों को रेल कोच का अनुभव प्राप्त होगा। साथ ही सभी कंपार्टमेंट में अलग-अलग विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है। पीर पंजाल टनल में कवच सुरक्षा प्रणाली से आप अवगत होते हुए विभिन्न विभागों के प्रदर्शनियों से रूबरू होते है । यहां ‘‘रेल स्मृति केंद्र‘‘ भी खोला गया है जहां से रेलवे से संबंधित स्मृति खरीद सकते हैं। यहां बच्चों के मनोरंजन हेतु गेमिंग ज़ोन, सेल्फ़ी पॉइंट आदि लगाए गए हैं । सेल्फी के लिए हवा में लटकते इंजन वंदे भारत का मॉडल इत्यादि उपलब्ध है।

झारखंड राज्य सब-जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न, रांची बनी ओवरऑल चैंपियन

 

झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता संपन्न रांची की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन                                              आदित्यपुर (का.प्र.): झारखंड योग संघ के सहयोग से सरायकेला_खरसावां जिला योग संघ के द्वारा दिन्दली बस्ती, आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी परिसर में एक दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता आहूत की गई. प्रतियोगिता में रांची जिला योग संघ की टीम को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया. जबकि कर्मकार इंस्टीच्यूट ऑफ योगा, जमशेदपुर को दूसरे तथा रॉयल योग की टीम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. जबकि प्रतियोगिता के विभिन्न आयु वर्ग में अभिराज, पायल कर्मकार, अभिमन्यु पांडे, प्रियांशु कुमारी, विंध्य कुमार पांडेय, श्रेया यादव, आराध्या कुमारी, अमन कुमार, रूपश्री शर्मा, उत्तम तिवारी एवं श्रेयसी सिंह ने अपने वर्गों में स्वर्ण पदक हासिल किया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के डीन राजेश कुमार, झारखंड योग संघ के सीईओ संजय कुमार झा, कार्यकारी अध्यक्ष पंकज प्रसाद, महासचिव आदित्य कुमार सिंह तथा सरायकेला_खरसावां योग संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. आयोजन सचिव सपन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में सफल प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता के समापन समारोह के तनिष्क ज्वेलर्स के अनिल अग्रवाल मुख्य अतिथि, गांधी कॉलेज के डायरेक्टर संतोष कुमार गुप्ता सम्मानित अतिथि, रॉयल योग की रिचा वर्मा, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी की योग विभाग की एचओडी श्रुति विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे तथा उनके द्वारा विजेता टीम के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. इस अवसर पर पर योग प्रशिक्षक शुबल चटर्जी, वैशाली कर्मकार, प्रदीप कुमार डे, सपन कुमार, सुनील कुमार प्रजापति, पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, सचिव पप्पू शुक्ला, दुलाल पात्रों, मुन्ना शर्मा, सुशील कुमार बनर्जी, तरुण मंडल, कौशिक दत्ता, रजनी बक्शी, डॉ रूपम कुमारी, अमरेंद्र कुमार विकल, कुमारी सृजन, सीमा राय, गणेश कुमार, अनिकेत राम, साधना साहू, पलक, काजल कुमारी, नंदनी कुमारी, अमित कुमार, सुप्रिया यादव, तुषार पंडित, गोवर्धन कुमार, शालू कुमार आदि  उपस्थित थे.





“कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न, उद्योग सहभागिता पर दिया गया विशेष जोर”

ऑटो क्लस्टर, आदित्यपुर सभागार में आज ‘एक दिवसीय कार्यशाला – कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को सुदृढ़ करना एवं उद्योग सहभागिता’ का आयोजन उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के युवाओं के कौशल उन्नयन, रोजगार उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा स्थानीय औद्योगिक इकाइयों के साथ सहयोग को सुदृढ़ बनाना था। कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा उद्योग आधारित कौशल मांग, नवीन तकनीकी परिवर्तनों, प्रशिक्षण संस्थानों की भूमिका तथा रोजगार सृजन की संभावनाओं पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किए गए। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिले के सभी प्रशिक्षण केंद्र, महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक संस्थान एवं आईटीआई स्थानीय औद्योगिक आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण उपलब्ध कराएँ तथा उद्योगों में प्रयुक्त आधुनिक तकनीकों को प्रशिक्षण मॉड्यूल में शामिल कर युवाओं को उद्योग-अनुकूल दक्षता प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को विभिन्न औद्योगिक परिसरों और उत्कृष्ट प्रशिक्षण संस्थानों का भ्रमण कराए जाने से उनकी जागरूकता तथा रुचि बढ़ेगी, जिससे वे उपलब्ध अवसरों का बेहतर तरीके से उपयोग कर सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि औद्योगिक इकाइयों एवं प्रशिक्षण संस्थानों में नियमित प्लेसमेंट कैम्प आयोजित हों, ताकि स्थानीय युवाओं को अधिकाधिक रोजगार अवसर प्राप्त हो सकें।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किए गए, जिनमें प्रशिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने, उद्योग-संस्थान समन्वय सुधारने, तकनीकी उन्नयन, रोजगार मेलों की नियमितता तथा प्रशिक्षित युवाओं की तैनाती से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्ताव शामिल थे। उपायुक्त ने सभी सुझावों पर अग्रेतर सकारात्मक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया तथा कहा कि जिला प्रशासन उद्योगों के साथ साझेदारी को और मजबूत करेगा, जिससे कौशल विकास एवं रोजगार सृजन के लिए एक प्रभावी एवं टिकाऊ पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया जा सके। उन्होंने प्रतिभागियों, विशेषज्ञ वक्ताओं एवं आयोजन टीम को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैठक में श्रम अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आलोक टोपनो, ASIA अध्यक्ष, ISRO अध्यक्ष एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी तथा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।



Breaking