Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

रविवार, 23 नवंबर 2025

पलामू: 70 हजार की सुपारी देकर मरवा दी गोली

झारखंड: पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां नीरज चंद्रवंशी पर पीछे से गोली चला दी गई। आनन-फानन में उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार नीरज की स्थिति अब खतरे से बाहर है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस हमले की जड़ें चार साल पुरानी एक दर्दनाक घटना से जुड़ी हैं। आरोपी युवक की चचेरी बहन ने आत्महत्या कर ली थी। बहन की मौत के लिये आरोपी नीरज को जिम्मेदार मानता रहा। इसी बदले की भावना से उसने 70 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या की योजना तैयार की।


पुलिस के अनुसार आरोपी महीनों से इस वारदात की तैयारी कर रहा था। घटना से 10 दिन पहले नीरज की रेकी की गई, इंस्टाग्राम चैटिंग और सोशल मीडिया के जरिये आरोपी लगातार बहाने बनाकर नीरज की लोकेशन जुटाता रहा, वारदात में फावड़ा और चाकू का भी इस्तेमाल किया गया, हत्या के बाद शव को जमीन में दफनाने की भी कोशिश की गई। पलामू पुलिस ने फौरी कार्रवाई करते हुये मुख्य आरोपी को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पलामू SP रीष्मा रमेशन ने मीडिया को बताया कि पूरा मामला बेहद गंभीर है और इसकी हर एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद SDPO और हैदरनगर के थानेदार मिलकर पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रहे हैं।

झारखंड मे फिर इस रोज से बढ़ेगी ठंड…

राँची : झारखंड में 23 नवंबर को मौसम में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं। आसमान पर हल्के-फुल्के बादल मंडराते रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई खास संभावना नहीं है। रात का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है, जिससे ठंड से हल्की राहत मिलेगी।अगले 2-3 दिनों तक यही बादलों वाला मौसम चलेगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी की बहुत हल्की संभावना जरूर बनी है, लेकिन उम्मीद कम है। इसके बाद 25 नवंबर से तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड का असर बढ़ेगा। राज्य में सबसे ज्यादा तापमान चाईबासा में 30°C रिकॉर्ड हुआ, जबकि सबसे कम तापमान गुमला में 10.09°C दर्ज किया गया। फिलहाल तेज बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन बादलों की आवाजाही और हल्की बौछारें मौसम को सुहाना बनाये रखेंगी। किसानों के लिए भी यह मौसम अनुकूल माना जा रहा है।



नयी दिल्ली: पति और उसकी शादीशुदा प्रेमिका को मनाकर ले जा रही थी पत्नी, चलती ट्रेन से कूद गए दोनों

नयी दिल्ली :दिल्ली -मथुरा रेल ट्रैक पर कोसीकलां क्षेत्र में कोटवन स्थित पंचवटी हनुमान मंदिर के पास शनिवार तड़के दौड़ती ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से प्रेमी युगल कूद गए। घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर है।

उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों पहले से शादीशुदा थे और गुरुग्राम में रहे थे। जहां से युवक की पत्नी ने परिजनों के साथ पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया और परिजन दोनों को बिहार ले जा रहे थे।



हिमाचल प्रदेश: तेजस विमान क्रैश में मारे गए विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर कब आएगा घर?

हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा ज़िले के रहने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल की शुक्रवार को दुबई एयर शो के दौरान तेजस प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी.

कांगड़ा के डिप्टी कमिशनर हेमराज बैरवा ने बताया कि “दुबई एयर शो के दौरान तेजस एयरक्राफ़्ट क्रैश में मारे गए नमांश स्याल का पार्थिव शरीर कोयंबटूर लाया जा रहा है और कल (रविवार) दोपहर एक बजे तक उनका पार्थिव शरीर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंच जाएगा.”



उन्होंने आगे बताया कि “यहां उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. और फिर उनका पार्थिव शरीर उनके पुश्तैनी गांव पटियालकट भेजा जाएगा और वहां अंतिम संस्कार किया जाएगा.”

दिल्ली :राजधानी में 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान

दिल्ली सरकार ने सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब का साहस, करुणा और धार्मिक स्वतंत्रता का संदेश हमें हमेशा राह दिखाता रहेगा। सार्वजनिक अवकाश के तहत सभी सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान 25 नवंबर को बंद रहेंगे।CM रेखा गुप्ता ने बताया कि 23, 24 और 25 नवंबर को लाल किले पर तीन दिवसीय भव्य समागम आयोजित होगा। उन्होंने लोगों से इसमें शामिल होकर गुरु साहिब को नमन करने की अपील की। कार्यक्रम को उन्होंने “राष्ट्रीय चेतना और मानवीय मूल्यों के प्रति संकल्प” का प्रतीक बताया।



तमिलनाडु से बिहार आ रहा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, 96-चक्का ट्रक से चकिया के विराट रामायण मंदिर में होगा स्थापना

तमिलनाडु से बिहार आ रहा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, महाबलीपुरम में 10 साल से हो रहा था निर्माण, तीन करोड़ लगे बनाने में। इसे 96 चक्का वाले ट्रक पर रखकर सड़क मार्ग से लाया जा रहा है। जिसे बिहार के पूर्वी चंपारण स्थित चकिया में निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में स्थापित किया जाएगा। यहां आने में करीब 25 दिन लगेंगे। आचार्य किशोर कुणाल जी के बेटे और बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के सदस्य सायण कुणाल ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हर हर महादेव, जल्द स्थापित होगा अपने बिहार में।



खरसावां: विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5.57 करोड़ की चार ग्रामीण सड़कों के सौंदर्यीकरण का किया शिलान्यास

खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विधायक दशरथ गागराई ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुल 5 करोड़ 57 लाख रुपये की लागत से बनने वाली चार महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों के सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

शिलान्यास किए गए सड़क मार्ग इस प्रकार हैं—

1️⃣ ग्राम सीनी पलासडीह से सेरेंगदा होते हुए पदमपुर तक – 3.0 किमी

2️⃣ भारसीनी उच्च विद्यालय से कोयरानदी पुल तक – 3.250 किमी

3️⃣ डांगरडीहा मुख्य सड़क से हतिया होते हुए कदमडीहा तक – 3.500 किमी

4️⃣ सरमाली से केंदुआ होते हुए महुलपानी मेन रोड तक – 3.800 किमी




कार्यक्रम के दौरान विधायक दशरथ गागराई ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने कहा कि गांवों का विकास ही देश के विकास की नींव है। अच्छी और गुणवत्ता पूर्ण सड़कें गांवों की प्रगति को गति देती हैं। मेरे प्रयासों का लक्ष्य है कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक सड़क सुविधा पहुंचाई जाए।”

विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि कार्य की निगरानी में सहयोग करें और किसी भी गड़बड़ी पर तुरंत सूचना दें। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सड़कें न केवल गांव की सुंदरता बढ़ाती हैं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवागमन को भी प्रोत्साहित करती हैं।













जमशेदपुर: तुलसी भवन में 'कथा मंजरी' कार्यक्रम में पद्मा प्रसाद विन्देश्वरी कृत 'यायावरी के दिन' लोकार्पित

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक "कथा मंजरी" सह मुक्तिबोध और बाल मुकुन्द गुप्त की जयंती एवं श्रीमती पद्मा प्रसाद 'विन्देश्वरी' रचित पुस्तक ' यायावरी के दिन' का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य समिति की मार्गदर्शिका डाॅo रागिनी भूषण संचालन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष श्री अशोक पाठक 'स्नेही' ने की ।



दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई। सरस्वती वंदना श्रीमती माधवी उपाध्याय ने प्रस्तुत किया। स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया। मुक्तिबोध एवं बालमुकुंद गुप्त का साहित्यिक जीवन परिचय क्रमश:श्री अजय प्रजापति तथा श्रीमती शकुंतला शर्मा ने विस्तार से प्रस्तुत किया। तत्पश्चात लोकार्पित पुस्तक " यायावरी के दिन " पर पाठकीय प्रतिक्रिया डाॅo रागिनी भूषण ने प्रस्तुत किया।

 इसके बाद रचनाकार का परिचय श्रीमती रीना सिन्हा 'सलोनी' एवं कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति, तुलसी भवन के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅo यमुना तिवारी 'व्यथित' द्वारा दी गई ।

कार्यक्रम के दुसरे सत्र 'कथा मंजरी' के मौके पर विभिन्न विषयों को स्पर्श करती हुई कुल 9 कहानियों का पाठ किया गया, जिसकी समीक्षात्मक टिप्पणी कथा पाठ के उपरान्त डॉ रागिणी भूषण ने अपने वक्तव्य के दौरान की। जो इस प्रकार है -                    

क्रम कथाकार कहानी का शीर्षक

१) श्रीमती माधवी उपाध्याय. संस्कार - विरासत              

२) श्रीमती ममताकर्ण मनस्वी नारी तेरे कितने रुप                  

३) श्री सुरेश चन्द्र झा देवी

४) श्री कन्हैया लाल अग्रवाल भक्त की महिमा                      

५) श्रीमती मंजु कुमारी. खून के रिश्ते                      

६) डाॅ० उदय प्रताप हयात केक और बिस्कुट 

७) श्रीमती अनीता निधि ट्यूशिक                           

८) श्रीमती रीना गुप्ता हिम्मत की प्रतिमूर्ति

९) श्री भंजदेव देवेन्द्र कुo व्यथित पुनर्मिलन 

इस अवसर पर मुख्य रुप से सर्वश्री / श्रीमती डाॅ० अजय कुमार ओझा, माधवी उपाध्याय, सुरेश चन्द्र झा, डाॅ० उदय प्रताप हयात, रीना सिन्हा सलोनी, कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी', हरिहर राय चौहान, शिव नन्दन प्रसाद, डाॅo संध्या सिन्हा, वीणा कुमारी नंदिनी, उपासना सिन्हा, स्तुति आदर्श, पाण्डेय सुरेश दत्त प्रणय, डाॅo उदय प्रताप हयात, रंदी सत्यनारायण राव, हरि मित्तल, उषा झा, हरभजन सिंह रहबर, शिप्रा सैनी मौर्या, डाॅo संजय पाठक सनेही, रीना गुप्ता श्रुति, माधुरी मिश्रा, कन्हैया लाल अग्रवाल, सुजय कुमार सहित अनेक साहित्यकारों की उपस्थिति रही।

कुचाई में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, मुख्य अतिथि सोनाराम बोदरा ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

कुचाई प्रखंड के बड़ा चाकडी chak de, गांव के मैदान में झारखंड एका दश फुटबॉल क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। कुल 32 टीमों ने भाग लिया था समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता सोनाराम बोदरा ने मैच का शुभारंभ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया। मौके पर सोनाराम बोदरा ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है। टीमों को हार से निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि आगे की प्रतियोगिता को अच्छी तैयारी पर ध्यान देना चाहिए उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का खेल की भावना से खेलना चाहिए। 



शिक्षा के साथ खेलों का भी बहुत महत्व है। इसलिए खेलों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे खिलाड़ियों का सर्वांगीण विकास होता है। श्री बोदरा ने झारखंड एकादश बड़ा चाकडी फुटबॉल क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को शुभकामनाएं एवं बधाई दिया है। इस दौरान कुचाई प्रखंड भाजपा अध्यक्ष कृष्णा सोय, अशिन सिंह देव ,बिषकठ प्रधान सहित काफी संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे












झारखंड: ऑपरेशन सतर्क में आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार, 200 बोतल देशी शराब बरामद

हुसैनाबाद/पलामू: रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला ने ऑपरेशन सतर्क के तहत शराब तस्करी पर बड़ी चोट करते हुए शुक्रवार को ट्रेन संख्या 53357 अप में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान सतबहिनी से जपला स्टेशन के बीच सामान्य कोचों में की गई जांच में तीन युवकों के पास भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई।


गिरफ्तार किए गए युवकों में रितिक रोशन कुमार शर्मा (22 वर्ष) के पास से 80 बोतल टनाका ब्रांड, सूर्यांश कुमार (19 वर्ष) के पास से 50 बोतल टनाका ब्रांड तथा इमरान अंसारी (25 वर्ष) के पास से 70 बोतल छबीली ब्रांड देशी शराब मिली। सभी 200 बोतलें (कुल 53 लीटर) 200 एमएल की थीं और उन पर 'फॉर सेल इन झारखंड' अंकित पाया गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 9000 रुपये बताई गई है।

पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे झारखंड से बिहार शराब ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने का कार्य करते हैं। जपला स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 03 पर गवाहों एवं ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा बल के सदस्यों की मौजूदगी में जप्ती प्रक्रिया पूरी की गई।स.उ. नि. दिनेश प्रसाद ने मौके पर ही जप्ती रिपोर्ट तैयार कर तीनों आरोपितों को बरामद देशी शराब के साथ आरपीएफ पोस्ट जपला लाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए आवश्यक कागजात पूरे किए। बाद में पूरे मामले को उत्पाद अधीक्षक, डालटनगंज को विधि अनुसार प्रेषित कर दिया गया।















Breaking